WWE RAW: आज रात मंडे नाइट रॉ का शो फैंस को नहीं आया पसंद, ट्वीटर पर दी ये प्रतिक्रिया
WWE RAW- आज रात मंडे नाइट रॉ का शो फैंस को नहीं आया पसंद, ट्वीटर पर दी ये प्रतिक्रिया:डब्ल्यूडब्ल्यूई के किसी बड़े…

WWE RAW- आज रात मंडे नाइट रॉ का शो फैंस को नहीं आया पसंद, ट्वीटर पर दी ये प्रतिक्रिया:डब्ल्यूडब्ल्यूई के किसी बड़े पे-पर-व्यू के बाद आने वाली रॉ और स्मैकडाउन (RAW And Smackdown) से काफी उम्मीद की जाती है। लेकिन आज रात मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) ने फैंस को निराश किया। जिसके बाद ट्वीटर पर उन्होंने अपने प्रतिक्रियाएं दी। लेकिन कुछ लोगों को आज का मंडे नाइट रॉ का शो पसंद भी आया है। लेकिन उन्होंने भी कुछ चीजों को लेकर अपनी निराशा जाहिर की है तो चलिए जानते हैं कैसी रही फैंस के लिए रॉ की प्रतिक्रिया।
मंडे नाइट रॉ को लेकर फैंस की प्रतिक्रिया
Halfway through #WWERaw and reminded that #SmackDown should be the 3-hour show.
— Kenny Herzog (@KennyHerzog) May 18, 2021
आज रात मंडे नाइट रॉ को लेकर फैंस की प्रतिक्रयाओं की बात करें तो एक फैन ने लिखा की “रॉ का एपिसोड आधा हो गया है और मुझे याद आया कि स्मैकडाउन का शो तीन घंटे का होना चाहिए।
Distraction, Roll Up, Pin, Repeat #WWERaw
— Scott Fishman (@smFISHMAN) May 18, 2021
” वहीं एक अन्य फैन ने लिखा कि “ध्यान भटकाओ, रोल अप करके पिन करो और यही करके रहो।” वहीं एक फैन ने तो अपना गुस्सा मिज पर भी उतारा उसने लिखा कि मिज का ध्यान तो सिर्फ इसी में लगा रहता है।”
What a STUD!@mikethemiz @MaryseMizanin #MizAndMrs pic.twitter.com/R1p0j44JBk
— WWE (@WWE) May 18, 2021
वहीं एक फैन ने रॉ के बारे में लिखा कि आज रात को शो ठीक था कुछ चीजों ने हताश जरूर करा,लेकिन फिर भी शो इतना खराब नहीं था। इससे पता चलता है कि फैंस आज रात की रॉ से काफी नराज थे और उन्हें रेसलमेनिया बैकलैश के बाद आज रात रॉ से काफी उम्मीदे थीं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें आज रात की स्टोरी लाइन बिल्कुल भी पसंद नहीं आई।
क्या हुआ आज रात रॉ में
अगर आज रात की रॉ की बात करें तो बॉबी लैश्ले की तरफ से एमवीपी ने लॉकर रूम के सुपरस्टार को ओपन चैलेंज दिया। वहीं टमिना और नताल्या ने भी डब्ल्यूडब्ल्यूई विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में अपने टाइटल को निया जैक्स और शायना बास्जलर के साथ डिफेंड किया।रैंडी ऑर्टन ने कोफी के साथ सिंग्लस मैच लड़ा जिसमें कोफी ने जीत हासिल की। वहीं अगर मेन इवेंट की बात करें तो बॉबी लैश्ले का सामना ओपन चैलेंज में कोफी किंग्सटन के साथ हुआ।जहां कोफी को जीत हासिल हुई।