WWE RAW: Dominik Mysterio ने दी Austin Theory के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया, धमकी देते हुए पूर्व एनएक्सटी सुपरस्टार से कही ये बात

WWE RAW- Dominik Mysterio ने दी Austin Theory के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया, धमकी देते हुए पूर्व एनएक्सटी सुपरस्टार से कही ये…

WWE RAW: Dominik Mysterio ने दी Austin Theory के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया, धमकी देते हुए पूर्व एनएक्सटी सुपरस्टार से कही ये बात
WWE RAW: Dominik Mysterio ने दी Austin Theory के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया, धमकी देते हुए पूर्व एनएक्सटी सुपरस्टार से कही ये बात

WWE RAW- Dominik Mysterio ने दी Austin Theory के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया, धमकी देते हुए पूर्व एनएक्सटी सुपरस्टार से कही ये बात: ऑस्टिन थ्योरी और डोमिनिक मिस्टीरियो (Austin Theory And Dominik Mysterio) के बीच विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा। पहले ये विवाद सिर्फ रिंग के अंदर था। लेकिन अब यह वॉर ट्वीटर पर भी छिड़ गया है। इस हफ्ते ऑस्टिन का सामना रे मिस्टीरियो ( Rey Mysterio) से हुआ था। जहां डोमिनिक के हस्तक्षेप के बाद इस मुकाबले को रद्द कर दिया था और थ्योरी को इस मैच का विजेता घोषित कर दिया गया था। इस मैच के बाद ऑस्टिन एक ट्वीट किया था। जिस पर अब डोमिनिक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ये भी पढ़ें- WWE NXT 2.0 Results: Solo Sikoa के इन रिंग-डेब्यू से लेकर Johnny Gargano और Dexter Lumis की हार तक ये हैं एनएक्सटी 2.0 के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या

डोमिनक के मैच में दखल देने के बाद ऑस्टिन थ्योरी ने डोमिनिक पर रॉ पर उनके ‘प्रतिष्ठित क्षण’ को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए एक ट्वीट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि, कभी नहीं सोचा था कि मुझे @reymysterio का सामना करने का मौका मिलेगा, लेकिन उनके खराब बेटे ने मेरे करियर में इस तरह के एक प्रतिष्ठित क्षण को बर्बाद कर दिा! #WWERAW

ऑस्टिन के इस ट्वीट पर डोमिनिक ने भी अपनी प्रतिक्रिया तुरंत दी और इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि, “बेहतर होगा कि आप देखें कि आप मेरे बारे में कैसे बात करते हैं, नहीं तो अगली बार जब मैं आपको देखूंगा तो यह सिर्फ एक थप्पड़ से भी बुरा होगा।”

WWE RAW: क्या हुआ था इस हफ्ते रॉ में
रे मिस्टीरियो ने इस हफ्ते रॉ पर वन-ऑन-वन मैच में ऑस्टिन थ्योरी का सामना किया था। जहां डोमिनिक आश्चर्यजनक रूप से मैच में शामिल हो गए थे। डोमिनिक ने ऑस्टिन थ्योरी को रिंग के बाहर से एक थप्पड़ मारा था। जिसे दुर्भाग्यवश रेफरी ने देख लिया और रे मिस्टीरियो को डिस्क्वालिफाई कर दिया और ऑस्टिन को इस मैच का विजेता घोषित कर दिया। जिसकी वजह से रे भी डोमिनिक से नाराज थे।

अंग्रेजी में भी पढ़ें- WWE Raw: Dominik Mysterio sends a cryptic message to a young star, check who

WWE RAW: क्या डोमिनिक लेने वाले हैं हील टर्न?
डब्ल्यूडब्ल्यूई के द्वारा इस समय डोमिनिक को काफी परेशान दिखाया जा रहा है। क्योंकि वह लगातार मैच हार रहे हैं। जिसकी वजह से उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा है और वह इस समय अपने पिता से दूर होते जा रहे हैं।

ऐसे में उम्मीद है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई डोमिनिक के लिए कुछ अलग प्लान कर रही हो और आने वाले समय में हम डोमिनिक का हील टर्न देख सकते हैं। जहां वह ऑस्टिन थ्योरी पर बुरी तरह से हमला करके उन्हें घायल कर सकते हैं। खैर यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि डब्ल्यूडब्ल्यूई अब डोमिनिक को किस तरह से बुक करती है।

 

Share This: