WWE RAW: Roman Reigns के अलावा इस हफ्ते रॉ पर नजर आएंगे कई स्मैकडाउन सुपरस्टार्स, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा
WWE RAW: फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) के पिछले हफ्ते के एपिसोड में हेड ऑफ द टेबल रोमन रैंस (Roman Reigns)…

WWE RAW: फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) के पिछले हफ्ते के एपिसोड में हेड ऑफ द टेबल रोमन रैंस (Roman Reigns) ने द उसोस से आरके-ब्रो के टाइटल्स की मांग की। जिसके बाद अब ऐसा लग रहा है कि रोमन इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) पर अकेले नहीं बल्कि द उसोस (The Usos) को भी अपने साथ लाएंगे। लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते रॉ पर सिर्फ द बल्डलाइन (The Bloodline) ही नहीं बल्कि कई स्मैकडाउन सुपरस्टार उपस्थित होने वाले हैं।
PWInsider के माइक जॉनसन के अनुसार, रैंस, द उसोज, ड्रयू मैकइंटायर और द न्यू डे सभी इस सोमवार की रात डेट्रॉइट में डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ पर होने वाले हैं। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि रॉ पर कौन-कौन से सुपरस्टार दिखाई देने वाल हैं। लेकिन द उसोस और रैंस के दिखाई देने की संभावनाए सबसे ज्यादा अधिक है।
WWE RAW: क्या आगे चलकर रोमन रैंस रॉ और स्मैकडाउन दोनों में होंगे?
रेसलमेनिया 38 में ब्रॉक लेसनर को हराने के बाद रोमन रैंस ने द बीस्ट इनकार्नेट की डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप को भी प्राप्त कर लिया है। जिसका अर्थ है कि वह अब दोनों ही ब्रांड के चैंपियन हैं। पिछले हफ्ते रोमन रैंस, पॉल हेमैन और द उसोस के साथ रॉ पर उपस्थित थे और इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है।
लेकिन अभी तक इस बात की कोई खबर नहीं है कि रोमन की यह उपस्थित सिर्फ कुछ समय के लिए ही है या फिर अब ट्राइबल चीफ हमें दोनों ही ब्रांड्स पर नजर आएंगे। लेकिन उम्मीद है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई इस बात का खुलासा करती हुई नजर आएगी। जिसके बाद फैंस को यह पता चल जाएगा कि रोमन सिर्फ एक ही ब्रांड के लिए काम करेंगे या फिर अब वह दोनों ब्रांड्स में नजर आएंगे।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें