WWE RAW: AJ Styles ने Elias और Jaxson Ryker को दी चेतावनी,Tag Team Week को लेकर भी कही ये बात
WWE RAW- AJ Styles ने Elias और Jaxson Ryker को दी चेतावनी,Tag Team Week को लेकर भी कही ये बात:एजे स्टाइल्स और…

WWE RAW- AJ Styles ने Elias और Jaxson Ryker को दी चेतावनी,Tag Team Week को लेकर भी कही ये बात:एजे स्टाइल्स और ओमोस (AJ Styles And Omos) अपने टैग टीम टाइटल को इलायस और जैक्सन रायकर के साथ डिफेंड करेंगे। इस मैच को ऑफिशियल भी कर दिया गया है। लेकिन इस मैच से पहले ही रॉ टैग टीम चैंपियन (RAW Tag Team Champion) एजे स्टाइल्स ने इस हफ्ते शुरू होने वाले टैग टीम वीक के बारे में एक मैसेज दिया और साथ ही अपने प्रतिद्वंदियो को चेतावनी भी दी।
इस हफ्ते से डब्ल्यूडब्ल्यूई टैग टीम वीक की शुरुआत हो रही है और इस टैग टीम वीक के पहले ही दिन रॉ टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स और ओमोस सोमवार के रॉ में इलायस और जैक्सन रायकर के खिलाफ अपने टाइटल की रक्षा करेंगे। लेकिन इस मैच से पहले ही एजे स्टाइल्स ने कल के मैच के बारे में कमेंट करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। जिसमें उन्होंने इलायस और रायकर को कहा कि उनके अनुसार टाइटल कहीं नहीं जाएगा।
स्टाइल्स ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया और लिखा कि “बिग मैन और मेरे बिना आप एक बड़े #TagTeamWeek की शुरुआत नहीं कर सकते। एक रूकावट हमारे शासन को पतन की ओर नहीं ले जाएगी। ये टाइटल हमारे साथ ही रह रहे हैं! #WWERAW”
You can’t kick off a massive #TagTeamWeek with out the big man and me. A stumble won’t lead to a toppling of our reign. These titles are staying with us! #WWERaw https://t.co/YJE7PPvdQx
— AJ Styles (@AJStylesOrg) May 31, 2021
आपको बता दें कि एजे स्टाइल्स और जेक्सन रॉयकर के बीच में पिछले हफ्ते मैच हमें मैच देखने को मिला था।जहां इलायस ने इस मैच में दखल दिया था और जाकर बैरिकेड के पीछे छिप गए थे। जिन्हें रेफरी देख नहीं पाए थे। इस मैच में इलायस के दखल देने की वजह से एजे स्टाइल्स को हार का सामना करना पड़ा था।
इस मैच के बाद ओमोस ने इलायस पर हमला कर दिया था। जिसके बाद इलायस को काफी चोट भी आई थी। इस हफ्ते हमें एक टैग टीम मैच देखने को मिलेगा जहां इलायस और जेक्सन रॉयकर मिलकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और ओमोस का सामना करेंगे।