WWE:Jinder Mahal से वन ऑन वन चैट में करना चाहते हैं बात, तो यहां करें खुद को रजिस्टर्ड
WWE-Jinder Mahal से वन ऑन वन चैट के दौरान करना चाहते हैं बात, तो यहां करें खुद को रजिस्टर्ड:डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में मॉर्डन…

WWE-Jinder Mahal से वन ऑन वन चैट के दौरान करना चाहते हैं बात, तो यहां करें खुद को रजिस्टर्ड:डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में मॉर्डन डे महाराजा जिंदर महल (Modern Day Maharaja Jinder Mahal) एक ऐसा नाम है।जिसे हर कोई जानता है। जिंदर की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है।अगर आप भी जिंदर के फैन है और उनसे बात करना चाहते हैं तो सोनी स्पोर्टस (sony sports) आपको यह मौका दे रहा है। जहां आप खुद को रजिस्टर्ड करके जिंदर से लाइव चैट कर सकते हैं।
इस बात की घोषणा सोनी स्पोर्टस की तरफ से उनके ट्वीटर हैंडल पर की गई है। जहां उन्होंने जिंगर महल की एक तस्वीर को पोस्ट किया है और साथ ही लिखा है कि “मॉर्डन डे महाराजा #SummerOf21 में आपसे मिलने के लिए उत्साहित हैं और उनसे बातचीत करने के लिए हमारे बायो या कमेंट के लिंक पर क्लिक करके खुद को पंजीकृत करें।
The Modern-Day Maharaja is excited to meet you in the #SummerOf21 🤩
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) May 29, 2021
To virtually interact with him, register yourself by clicking the link in our bio or comments 📲#WWEonSony #SonySports #WWEIndia #MeetAndGreet pic.twitter.com/1MIfVIcfcX
यह मौका सिर्फ जिंदर के भारतीय फैंस के लिए ही जहां वह लाइव चैट में जिंदर से सवाल पूछ सकते हैं और मॉर्डन डे महाराजा उसी लाइव चैट के दौरान सवालों का जवाब देंगे। जिंगर महल ने हाल ही में डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ पर अपना रिर्टन किया है।
जहां उन्हें दो नए पार्टनर भी मिले हैं। जिनका नाम वीर और शैंकी है। जिनके साथ मिलकर जिंदर डब्ल्यूडब्ल्यूई में कुछ बड़ा करने वाले हैं। जिंदर ने रॉ पर आते ही अपना सबसे पहले मैच जैफ हार्डी के खिलाफ लड़ा और उसमें जीत हासिल की।
वहीं जिंदर ने अपने रिर्टन के बाद रॉ टॉक शो में भी भाग लिया था। जहां उन्होंने प्रतिज्ञा की थी कि वह एक बार फिर से डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन बनकर ही रहेंगे। खैर ये तो आगे देखना होगा कि डब्ल्यूडब्ल्यूई उनके लिए आगे क्या प्लान करती है। लेकिन जल्द ही जिंगर हमें किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनते हुए नजर आ सकते हैं।