WWE NXT: एनएक्सटी ने किया एक और सुपरस्टार को रिलीज, कल ही आई थी कई रेसलरों को निकालने की खबर
WWE NXT-एनएक्सटी ने किया एक और सुपरस्टार को रिलीज, कल ही आई थी कई रेसलरों को निकालने की खबर:एनएक्सटी (NXT) से कल…

WWE NXT-एनएक्सटी ने किया एक और सुपरस्टार को रिलीज, कल ही आई थी कई रेसलरों को निकालने की खबर:एनएक्सटी (NXT) से कल कई सुपरस्टार्स को रिलीज करने की खबर आई थी। इन्हीं रिलीज किए गए सुपरस्टार्स में अब द वेल्वेटीन ड्रीम (Velveteen Dream) का नाम भी जुड़ गया है। द वेल्वेटीन ड्रीम को कथित तौर पर उनके डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया गया है। लेकिन इस पर अभी डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।
किन PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार ड्रीम को रिलीज कर दिया है।इस सप्ताह के बुधवार को कई एनएक्सटी सुपरस्टार्स को रिलीज किया गया था। जिन्हें यह बताया गया था कि उन्हें बजट में कटौती के कारण रिलीज किया जा रहा है।लेकिन अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है कि क्या ड्रीम भी यही बताया गया था।
एक रिपोर्ट के अनुसार यह बात भी सामने आई है कि ड्रीम 10 मई के रॉ एपिसोड में बैकस्टेज पर थे, लेकिन उस दिन उनका टीवी पर आने का कोई कार्यक्रम नहीं था। वह कुछ समय के लिए रेसलिंग से दूर रहने के बाद हाल के हफ्तों में डब्ल्यूडब्ल्यूई के परफॉर्मेंस सेंटर में भी वापस आए थे। कुछ विवादों और 2020 में एक चोट के बाद ड्रीम 23 दिसंबर के एपिसोड में एडम कोल से हारने के बाद से एनएक्सटी टीवी पर दिखाई नहीं दिए थे।
ड्रीम ने अक्टूबर 2015 में डब्ल्यूडब्ल्यूई टफ इनफ के छठे सीजन में साल की शुरुआत में एक रन के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ साइन किए थे। उन्होंने कंपनी को एक बार के पूर्व एनएक्सटी नॉर्थ अमेरिकी चैंपियन के रूप में छोड़ दिया। कल ही एनक्सटी ने जेसामिन ड्यूक,वैनेसा बोर्न,स्काईलर स्टोरी,एज्रा जज,अलेक्जेंडर वोल्फ और भारतीय मूल की एक मात्र महिला रेसलर कविता देवी को भी रिलीज कर दिया गया था। वहीं अभी सौरव गुर्जर पर भी संशय बना हुआ है। क्य़ोंकि वह भी भारत लौट आए हैं।