WWE NXT: Franky Monet के वर्ल्ड प्रीमियर को लेकर आया डब्ल्यूडब्ल्यूई का रिएक्शन, वूमेन सुपरस्टार को लेकर कही ये बात
WWE NXT- Franky Monet के वर्ल्ड प्रीमियर को लेकर आया डब्ल्यूडब्ल्यूई का रिएक्शन, वूमेन सुपरस्टार को लेकर कही ये बात:डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी में…

WWE NXT- Franky Monet के वर्ल्ड प्रीमियर को लेकर आया डब्ल्यूडब्ल्यूई का रिएक्शन, वूमेन सुपरस्टार को लेकर कही ये बात:डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी में कल फ्रेंकी मोनेट ने अपना इन रिंग डेब्यू किया था। जहां उनका मुकाबला कोरा जेड (Cora Jade) के साथ हुआ था। इस मैच में मोनेट ने कोरा को एक सिट डाउन पावबॉम्ब लगाकर पिन किया था और इस मैच में जीत हासिल की थी। लेकिन फ्रेंकी मोनेट के इस वर्ल्ड प्रीमियर को लेकर अब डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है।
डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से एक पोस्ट में फ्रेंकी मोनेट की कुछ तस्वीरों को शेयर किया गया है और इसके साथ ही लिखा गया है कि “फ्रेंकी मोनेट के वर्ल्ड प्रीमियर ने निराश नहीं किया।” यानी कंपनी मोनेट के इस वर्ल्र्ड प्रीमियर से खुश है और उन्हें मोनेट से काफी उम्मीदें भी है।
The World Premiere of @FrankyMonetWWE did NOT disappoint.🌟 #WWENXT pic.twitter.com/Yc4Tvm1ASZ
— WWE (@WWE) May 27, 2021
वैसे कल एनएक्सटी में मोनेट के मैच के बाद ही मैकेंजी मिशेल ने शो के बाद उनका इंटरव्यू लिया और पूछा कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि उन्होंने एनएक्सटी के बाकी विमेंस डिवीजन को नोटिस पर रखा है। मोनेट ने लॉकर रूम को चेतावनी दी और एनएक्सटी विमेंस चैंपियन रक़ील गोंजालेज को बाहर बुलाया।
”मोनेट ने कहा कि हां 100%, मैकेंज़ी। मैं यहां यही करने आयी हूँ, मैंने डब्ल्यूडब्ल्यूई में आने तक यही किया है, और अब मैं इसे यहां पहली बार डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी में करूंगी तो लॉकर रूम की आप सभी महिलाएं ध्यान दें क्योंकि आपकी पीठ पर एक बड़ा सा निशाना लगने वाला है विशेष रूप से आप रक़ील। अब ‘ला गुएरा लोका’आप सभी के लिए आ रही है।
मोनेट की इन बातों से लगता है कि वह जल्द ही रक़ील को एनएक्सटी विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकती है। लेकिन यह भी देखना काफी दिलचस्प होगा कि एनएक्सटी में उनके लिए आगे क्या प्लान है। क्या वो जल्द ही रकील का सामना करेंगी या फिर रकील से सामना करने के लिए अभी उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।