WWE: NXT Takeover In Your House को लेकर डबल्यूडब्ल्यूई ने दी ये जानकारी, ट्विटर पर शेयर की पोस्ट
WWE- NXT Takeover In Your House को लेकर डबल्यूडब्ल्यूई ने दी ये जानकारी, ट्विटर पर शेयर की पोस्ट:एऩएक्सटी लगातार दूसरे वर्ष एनएक्सटी…

WWE- NXT Takeover In Your House को लेकर डबल्यूडब्ल्यूई ने दी ये जानकारी, ट्विटर पर शेयर की पोस्ट:एऩएक्सटी लगातार दूसरे वर्ष एनएक्सटी टेकओवर इन योर हाउस पे-पर-व्यू को लेकर आ रहा है। जहां एक बार फिर से एनएक्सटी सुपरस्टार (NXT Superstar) इस घर को पूरी तरह से तहस-नहस करने के लिए तैयार हैं।इस बात की जानकारी खुद डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के द्वारा उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर दी गई है। जिसकी स्ट्रीमिंग रविवार 13 जून को पिकॉक टीवी पर की जाएगी।
डब्ल्यूडब्ल्य़ूई की तरफ से उनके ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया गया है। जिसमें एनएक्सटी टेकओवर इन योर हाउस के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है कि “ब्लैक-एंड-गोल्ड ब्रांड के सुपरस्टार #NXTTakeOver: इन योर हाउस में घर को तहस-नहस करने के लिए तैयार हैं, विशेष रूप से स्ट्रीमिंग @peacockTV रविवार, 13 जून को 8 ई/5 पी! #WWENXT
The Superstars of the black-and-gold brand are set to tear down the house at #NXTTakeOver: In Your House, streaming exclusively on @peacockTV on Sunday, June 13 at 8 E/5 P! #WWENXT pic.twitter.com/SIMg1bTrgB
— WWE NXT (@WWENXT) May 26, 2021
इस पे-पर-व्यू के लिए एनएक्सटी चैंपियनशिप की घोषणा अगले हफ्ते हो जाएगी। जहां जॉनी गार्गानो , काइल ओ’रेली और पीट ड्यून के बीच में ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला है और जो भी इस मैच को जीतेगा। वह एनएक्सटी टेकओवर इन योर हाउस में कैरियन क्रॉस को एनएक्सटी चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करेगा।
इस मैच की घोषणा आज ही एनएक्सटी के जनरल मैनेजर विलियम रीगल के द्वारा की गई है। जहां उन्होंने कहा है कि अगले हफ्ते जो भी सुपरस्टार ट्रिपल थ्रेट मैेच में जीतेगा। उसे चैंपियनशिप के लिए मौका दिया जाएगा।
वहीं आज ही कैरियन क्रॉस का मुकाबला पूर्व एनएक्सटी चैंपियन फिन बैलोर के साथ हुआ था। जहां पर कैरियन क्रॉस ने फिन बैलोर पर अपनी शानदार जीत हासिल की।लेकिन इस मैच में बैलोर ने भी क्रॉस को हराने के लिए अपनी पूरी तक झोंक दी। लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाए। क्रॉस की इस जीत से एक बात तो जाहिर की उन्हें हराना काफी मुश्किल है। लेकिन एनएक्सटी टेकओवर फन इन योर हाउस में कुछ भी हो सकता है।