WWE NXT Results: ये हैं आज रात के शो के 3 बेस्ट मोमेंट्स, NXT Takeover 36 के लिए Samoa Joe vs Karrion Kross भी हुआ ऑफिशियल

WWE NXT Results-ये हैं आज रात के शो के 3 बेस्ट मोमेंट्स, NXT Takeover 36 के लिए Samoa Joe vs Karrion Kross…

WWE NXT Results-ये हैं आज रात के शो के 3 बेस्ट मोमेंट्स, NXT Takeover 36 के लिए Samoa Joe vs Karrion Kross भी हुआ ऑफिशियल:Raquel Gonzalez
WWE NXT Results-ये हैं आज रात के शो के 3 बेस्ट मोमेंट्स, NXT Takeover 36 के लिए Samoa Joe vs Karrion Kross भी हुआ ऑफिशियल:Raquel Gonzalez

WWE NXT Results-ये हैं आज रात के शो के 3 बेस्ट मोमेंट्स, NXT Takeover 36 के लिए Samoa Joe vs Karrion Kross भी हुआ ऑफिशियल:डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी के आज के एपिसोड ने यह बता दिया कि एनएक्सटी टेकओवर 36 से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं। एनएक्सी चैंपियन कैरियन क्रॉस और समोआ जो (NXT Champion Karrion Kross And Samoa Joe) की दुश्मनी और डकोटा काई (Dakota Kai) का अपनी साथी रकील गोंजालेज ( Raquel Gonzalez) को धोखा देना एक नवविवादित झगड़े को जन्म दे रहा है। इस झगड़े को खत्म करने के लिए एनएक्सटी की तरफ से बड़े मैच 22 अगस्त को एनएक्टी टेकओवर 36 के निर्धारित किए जा चुके हैं। लेकिन इन सब के अलावा आज रात एनएक्सटी में कुछ खास मोमेंट्स भी देखने को मिले तो चलिए डालते हैं आज के 3 टॉप मोमेंट्स पर एक नजर।

अंग्रेजी में पढ़ें: WWE NXT: Samoa Joe vs. Karrion Kross announced for Takeover 36. Here are the top 3 moments from the night

WWE NXT Results: डकोटा काई का रकील गोंजालेज को धोखा देना
डकोटा काई और राकेल गोंजालेज एनएक्सटी की प्रमुख टैग टीमों से एक थी। लेकिन अब यह टैग टीम समाप्त हो गई है। आज रात एनएक्सटी में डकोटा काई और रकील गोंजालेज का एक सेगमेंट देखा गया।

इस सेगमेंट के दौरान गोंजालेज ने काई का जिक्र किया और कहा कि जब तक वह उनके साथ है तब तक लॉकर रूम में से कोई भी उनसे एनएक्सटी विमेंस चैंपियनशिप को नहीं छीन सकता। इसके बाद जैसे ही गोंजालेज ने ऑडियंस को ताना मारते हुए कोने में टाइटल के साथ पोज दिया तब ही काई ने कोने में खड़ी अपनी दोस्त के चेहरे पर एक रनिंग किक लगाई।

काई ने फिर चैंपियनशिप बेल्ट ली और उसे हवा में उठाया और इस सेगमेंट को खत्म करते हुए गोंजालेज को घूरते हुए रिंग से चली गईं। इस सेगमेंट के बाद डकोटा काई और रकील गोंजालेज के मैच को रविवार,22 अगस्त एनएक्सटी टेकओवर 26 के लिए ऑफिशियल कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- WWE News: John Cena चाहते हैं The Rock की कंपनी में वापसी, जानिए क्या है इसकी वजह

WWENXT Results: समोआ जो इन-रिंग एक्शन में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है
डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी के जनरल मैनेजर विलियम रीगल के स्पेशल एनफोर्सर समोआ जो (Samoa Joe) ने इन-रिंग एक्शन में वापसी के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह एनएक्सटी टेकओवर 36 में एनएक्सटी चैंपियन कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

आज रात के एपिसोड़ में जो ने इस महीने की शुरुआत में एनएक्सटी चैंपियन कैरियन क्रॉस द्वारा उकसाए जाने के बाद विलियम रीगल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। क्रॉस ने दो हफ्ते पहले जो पर हमला किया था, जब कैरियन क्रॉस और जॉनी गार्गानो के मुकाबले में जो स्पेशल गेस्ट रेफरी बने थे।

पिछले हफ्ते भी क्रॉस ने जो को ताना मारना जारी रखा और उन्हें अपनी वर्तमान भूमिका से बाहर आने और टेकओवर 36 में उसका सामना करने के लिए उकसाया। इसलिए इन दोनों दिग्गजों के बीच का मैच अब 22 अगस्त को एनएक्सटी चैम्पियनशिप के साथ फाइनल कर दिया गया है।

WWE NXT Results: काइल ओ’रेली का एडम कोल पर हमला

ऐसा लगता है कि एडम कोल और काइल ओ’रेली के बीच दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है। एडम कोल ने आज एक घातक मेन-इवेंट मुकाबले में ब्रोंसन रीड को हराया। लेकिन इस मैच के खत्म होने के बाद ही काइल ओ’रेली ने उन पर हमला कर दिया।

इस मैच के बाद कोल जीत का जश्न मनाने के लिए रिंगसाइड में पोज दे रहे थे और तब ही काइल ओ’रेली ने पीछे से आकर उन पर स्टील चेयर से हमला कर दिया। एक चेयर शॉट के बाद कोल फर्श पर गिर गए। इसके बाद काइल ने उन्हें उठाया फिर कोल पर अपना गुस्सा निकालने लगे। उन्होंने स्टील स्टेप्स के आधे हिस्से को हटा दिया और कोल सुपलैक्स को लगा दिया।

जिसके बाद कोल दर्द से चिल्लाने लगे। इसके बाद रेफरी ने काइल को रोका और इस यह सब खत्म होने के बाद काइल कोल को खडे़ होकर घूर रहे थे।

 

Share This: