WWE NXT Preview: इस हफ्ते एमएसके करेंगे अपने टैग टीम टाइटल डिफेंड, ट्रिपल थ्रेट मैच में जीतने वाले को मिलेगा एनएक्सटी टाइटल शॉट
WWE NXT Preview- इस हफ्ते एमएसके करेंगे अपने टैग टीम टाइटल डिफेंड, ट्रिपल थ्रेट मैच में जीतने वाले को मिलेगा एनएक्सटी टाइटल…

WWE NXT Preview- इस हफ्ते एमएसके करेंगे अपने टैग टीम टाइटल डिफेंड, ट्रिपल थ्रेट मैच में जीतने वाले को मिलेगा एनएक्सटी टाइटल शॉट:इस हफ्ते एनएक्सटी (NXT) के शो के लिए दो बड़े मैचों की घोषणा पहले ही कर दी गई थी। जिसमें पहला मैच एनएक्सटी टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा। जहां एमएसके का मुकाबला लेगाडो डेल फैंटास्मा के साथ होगा।वहीं एनएक्सटी के मेन इवेंट में काइलो ओ’रेली, पीट ड्यून और जॉनी गार्गानो के बीच में ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। जहां जीतने वाले का सामना एनएक्सटी टेकओवन इन योर हाउस (NXT Takeover in Your House) में एनएक्सटी चैंपियनशिप (NXT Championship) के लिए कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) के साथ होगा। इसके अलावा और क्या होने वाला कल एनएक्सटी में आइए जानते हैं….
WWE NXT Preview MSK vs Legado Del Fantasma For Tag Team Cahmpionship
इस हफ्ते एनएक्सटी टैग टीम चैंपियन अपने टाइटल को लेगाडो डेल फैंटास्मा से डिफेंड करेंगे। पिछले हफ्ते एनएक्सटी के शो में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ब्रॉन्सन रीड जिस समय रिंग में उस समय सैंटोस एस्कोबार उन पर हमला करने के इरादे से वहां आए।
Also next week, @NashCarterWWE & @WesLee_WWE defend their #WWENXT #TagTeamTitles against @RaulMendozaWWE & @joaquinwilde_ on @USA_Network! https://t.co/fC5kbxwjf2 pic.twitter.com/ipF4ONMksl
— WWE NXT (@WWENXT) May 26, 2021
लेकिन तब ही रिंग में एमएसके भी पहुंच गए। जिसके बाद सैंटोस एस्कोबार को वहां से जाना पड़ा। इस सेगमेंट के बाद ही एमएसके और लेगाडो डेल फैंसाटस्मा के बीच में टैग टीम चैंपियनशिप मैच को ऑफिशियल कर दिया गया था।
WWE NXT Preview Franky Monet Franky Monet Face of raquel gonzalez
The spotlight loves @FrankyMonetWWE. ✨ #WWENXT pic.twitter.com/Jp51iWgQgj
— WWE NXT (@WWENXT) May 26, 2021
पिछले हफ्ते फ्रेंकी मोनेट ने अपना इन रिंग डेब्यू किया था। जहां उन्होंने कोरा जेड पर एक शानदार जीत हासिल की।लेकिन अपने इस मैच के बाद बैकस्टेज इंटरव्यू में फ्रेंकी ने लॉकर रूप की सभी महिलाओ के साथ-साथ रक़ील गोंजालेज को भी चेतावनी दी। इसलिए इस हफ्ते फ्रेंकी का सामना रकील के साथ हो सकता है। जहां एनएक्सटी टेकओवर इन योर हाउस में इन दोनों के मैच की घोषणा भी हो सकती है।
WWE NXT Preview Kyle O’Reilly vs Johnny Gargano vs Pete Dunne No 1 Contender for NXT Title
एनएक्सटी के जनरल मैनेजर विलियम रीगल ने पिछले हफ्ते के शो के दौरान घोषणा की थी कि फिन बैलर बनाम क्रॉस मेन इवेंट का विजेता अगले इस हफ्ते के शो के लिए घोषित ट्रिपल थ्रेट मैच के विजेता के खिलाफ टेकओवर में अपने टाइटल को डिफेंड करेगा। पिछले हप्ते कैरियन क्रॉस ने फिन बैलर को हराकर अपने एनएक्सटी टाइटल को बरकरार रखा था।
This will be epic!!!! 🔥🔥🔥#WWENXT #WWERaw pic.twitter.com/wYdpoUwFIg
— World Wrestling Radio (@wwrlive) June 1, 2021
जिसके बाद इस हफ्ते जॉनी गार्गानो बनाम, काइलो ओ’रेली और पीट ड्यून का एक दूसरे के साथ आमना सामना होगा। जहां जीतने वाले को एनएक्सटी टाइटल के मैच के लिए मौका मिलेगा और उसका मुकाबला कैरियन क्रॉस के साथ एनएक्सटी टेकओवर: इन योर हाउस में होगा।