WWE NXT New Year’s Evil 2022 Results: ये हैं एनएक्सटी न्यू ईयर ईविल के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या

WWE NXT New Year’s Evil 2022 Results- ये हैं एनएक्सटी न्यू ईयर ईविल के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या: साल 2022…

WWE NXT New Year's Evil 2022 Results: ये हैं एनएक्सटी न्यू ईयर ईविल के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या
WWE NXT New Year's Evil 2022 Results: ये हैं एनएक्सटी न्यू ईयर ईविल के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या

WWE NXT New Year’s Evil 2022 Results- ये हैं एनएक्सटी न्यू ईयर ईविल के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या: साल 2022 का पहला एनएक्सटी 2.0 (NXT 2.0) एडिशन न्यू ईयर ईविल (New Year’s Evil) स्पेशल था। जिसमें हमने कई जबरदस्त मैच और कुछ नए चैंपियंस बनते हुए देखे। लेकिन इन मैचों के अलावा भी आज रात कुछ ऐसे क्षण देखने को मिले, जिन्होंने आज के शो को काफी शानदार बना दिया था तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं न्यू ईयर ईविल के टॉप 3 मोमेंट्स पर एक नजर।

ये भी पढ़ें- WWE NXT 2.0 Preview: अगले हफ्ते एनएक्सटी 2.0 में इस सुपरस्टार से भिड़ते हुए नजर आएंगे AJ Styles, साथ ही इन बड़े मैचों का भी हुआ ऐलान

WWE NXT New Year’s Evil 2022 Results: कार्मेलो हेस बने एनएक्सटी नॉर्थ अमेरिकन और क्रूजरवेट चैंपियन

 

एनएक्सटी नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन कार्मेलो हेस ने आज रात रॉडरिक स्ट्रॉन्ग को हराकर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। हेस ने आज रात एक टाइटल बनाम टाइटल यूनिफिकेशन मैच में क्रूजरवेट चैंपियन रॉडरिक स्ट्रॉन्ग का सामना किया। जिसमें उन्होंने एक शानदार जीत हासिल की। जिसके बाद अब वह एनएक्सटी नॉर्थ अमेरिकन क्रूजरवेट चैंपियन बन गए हैं।

टाइटल यूनिफिकेशन मैच कुछ ऐसा था। जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। यह मैच एक शानदार मैच था। जिसमें दोनों सुपरस्टार्स के शानदार मूव्स देखने को मिले। लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में हेस ने स्ट्रॉन्ग को टॉप रोप से एक लेग ड्रॉप लगाकर इस मैच को जीत लिया और अब वह एनएक्सटी नॉर्थ अमेरिकन क्रूजरवेट चैंपियन बन गए हैं।

WWE NXT New Year’s Evil 2022 Results:: मैंडी रोज ने किया एनएक्सटी विमेंस टाइटल रिटेन

मैंडी रोज ने आज रात एक ट्रिपल थ्रेट मैच में कोरा जेड और पूर्व चैंपियन रकील गोंजालेज को हारकर अपनी एनएक्सटी विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। रोज ने अपने इस टाइटल को बरकरार रखने के लिए जेड को पिन किया। मैच के अंतिम क्षणों में गोंजालेज एक सुपलेक्स के लिए जेड को टॉप टर्नबकल पर ले गईं।

लेकिन जेड नीचे गिर गईं और उन्होंने गोंजालेज को रिंग के बाहर मैट पर धकेल दिया। जिसके बाद जेड ने रोज को रोलअप करने की कोशिश की। लेकिन रोज ने उल्टा जेड को ब्लॉक करके पिन कर दिया और अपने इस टाइटल को रिटेन कर लिया।

WWE NXT New Year’s Evil 2022 Results: ब्रॉन ब्रेकर बने नए एनएक्सटी चैंपियन

ब्रॉन ब्रेकर ने आज रात एक असंभव कार्य को कर दिखाया है। क्योंकि अब वह टॉमासो सिआम्पा को हराकर नए एनएक्सटी चैंपियन बन गए है। इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला आज रात न्यू ईयर ईविल के मेन इवेंट में हुआ था।यह दो दिग्गजों के बीच एक थका देने वाली लड़ाई थी। जिसमें ब्रेकर ने अनुभवी सिआम्पा को जबरदस्त टक्कर दी।

मैच के अंतिम क्षणों में सिआम्पा ने ब्रेकर को फेयरी टेल एंडिंग लगाकर पिन करने की कोशिश की। लेकिन ब्रेकर ने किकआउट कर दिया। लेकिन इसके बाद ब्रेकर ने सिआम्पा को स्टेनर रेक्लिनर लॉक में डाल दिया। जिसके बाद इस अनुभवी रेसलर के पास सबमिट करने के अलावा कोई भी रास्ता नहीं रह गया था और इस तरह से ब्रेकर ने एनएक्सटी 2.0 पर अपना पहला टाइटल जीत लिया।

 

 

 

Share This: