WWE NXT: John Morrison अपनी पत्नी फ्रेंकी मोनेट के इन रिंग डेब्यू को लेकर करने जा रहे हैं ये काम, वीडियो शेयर करके दी जानकारी
WWE NXT- John Morrison अपनी पत्नी फ्रेंकी मोनेट के इन रिंग डेब्यू को लेकर करने जा रहे हैं ये काम, वीडियो शेयर…

WWE NXT- John Morrison अपनी पत्नी फ्रेंकी मोनेट के इन रिंग डेब्यू को लेकर करने जा रहे हैं ये काम, वीडियो शेयर करके दी जानकारी:एनएक्सटी (NXT) में आज रात फ्रेंकी मोनेट (Franky Monet) अपना डेब्यू करने जा रही है। उनके इस डेब्यू को लेकर न केवल उनके फैंस बल्कि उनके पति जॉन मॉरिसन भी काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। मॉरिसन ने अपनी पत्नी के डेब्यू करने से पहले एक अपना एक वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो में कह रहे हैं कि आज रात वह एनएक्सटी शो का लाइव ट्वीट करेंगे।
रॉ सुपरस्टार जॉन मॉरिसन आज रात के एनएक्सटी शो को लाइव ट्वीट करेंगे क्योंकि उनकी पत्नी फ्रेंकी मोनेट (ताया वाल्किरी) अपने “वर्ल्ड प्रीमियर” में रिंग में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। मॉरिसन ने आज रात के शो को प्रचारित करने के लिए एक वीडियो को ट्वीट किया है। जिसमें वह अपनी पत्नी फ्रेंकी मोनेट की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही आज रात के एनएक्सटी शो के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
I’m going to be live tweeting @WWENXT tonight 😎
— John Morrison (@TheRealMorrison) May 25, 2021
8pm ET on @USA_Network
– –
@WWEKarrionKross vs @FinnBalor
– –
The debut of @frankymonetwwe‼️
– –
Future NXT champ @The_Prince_P
– –#Aquaholics @WWE pic.twitter.com/8sB5QSnSC1
डब्ल्यूडब्ल्यूई में मॉरिसन और मोनेट के बीच संबंध छिपे नहीं है। फ्रेंकी ने सोमवार को एक मैसेज को ट्वीट किया था। जिसमें वह और उनके पति की एक तस्वीर थी और इस ट्वीट को डब्ल्यूडब्ल्यूई ऑफिशियल द्वारा फिर से रीट्वीट किया गया था। इस ट्वीट में लिखा था कि”कल मैं दुनिया को दिखाऊंगी।
🌟 Tomorrow I show the world. Tomorrow is a new chapter in this absolutely amazing and ridiculous thing we call life. Tomorrow Franky Monet wrestles for the first time as part of the WWE Universe….let’s do this! @TheRealMorrison @WWENXT @WWE @USA_Network #WWEraLOCA #WWENXT pic.twitter.com/0IwpyVDDre
— TAYA VALKYRIE (@thetayavalkyrie) May 24, 2021
इस बिल्कुल आश्चर्यजनक और हास्यास्पद चीज़ में कल एक नया अध्याय जुड़ेगा जिसे हम जीवन कहते हैं। कल फ्रेंकी मोनेट डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स के हिस्से के रूप में पहली बार रेसलिंग करेंगी !आज रात अपने डेब्यू में मोनेट किसका सामना करने जा रही हैं। इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं है। लेकिन मॉरिशन के इस ट्वीट से लगता है कि वह भी फैंस की तरह ही फ्रेंकी के इस डेब्यू को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं।