WWE NXT 2.0 Results: Toxic Attractions की बुरी हालत होने से लेकर Cameron Grimes की शानदार जीत तक ये हैं आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या

WWE NXT 2.0 Results: एनएक्सटी 2.0 में आज रात कई जबरदस्त मैच और सेगमेंट्स देखने को मिले। जिसकी शुरुआत प्रिटी डेडली बनाम…

WWE NXT 2.0 Results: Toxic Attractions की बुरी हालत होने से लेकर Cameron Grimes की शानदार जीत तक ये हैं आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या
WWE NXT 2.0 Results: Toxic Attractions की बुरी हालत होने से लेकर Cameron Grimes की शानदार जीत तक ये हैं आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या

WWE NXT 2.0 Results: एनएक्सटी 2.0 में आज रात कई जबरदस्त मैच और सेगमेंट्स देखने को मिले। जिसकी शुरुआत प्रिटी डेडली बनाम डायमंड माइन (Pretty Deadly vs. Diamond Mine) के टैग-टीम मैच से हुई थी और वहीं आज के शो का अंत कैमरून ग्रिम्स बनाम नेथन फ्रेजर (Cameron Grimes vs. Nathan Frazer) के मैच हुई। लेकिन इन सबके अलावा भी आज रात कई बहतरीन पल देखने को मिले, जिसे देखकर फैंस पूरी तरह से हैरान हो गए। जिसमें से कुछ मोमेंट्स को हम यहां आपके लिए लेकर आएं हैं तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं आज के टॉप 3 मोमेंट्स पर एक नजर।

ये भी पढ़ें- WWE News: Sasha Banks और Naomi के डब्ल्यूडब्ल्यूई कॉन्ट्रैक्ट पर आई ये नई अपडेट, जानिए कब कंपनी कब कर सकती है दोनों को रिलीज

WWE NXT 2.0 Results: कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सेगमेंट में टॉक्सिक अट्रैक्शन का हुआ बुरा हाल

 

एनएक्सटी 2.0 के आज रात के एपिसोड में टॉक्सिक अट्रैक्शन का सामना वेंडी चू, कटाना चांस और केडेन कार्टर का सामना एक कॉन्ट्रैक्ट सेगमेंट में हुआ। जहां मैंडी रोज ने वेंडी चू के बचकाने व्यवहार के बारे में उनका मजाक उड़ाया और फिर कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए। इसके अलावा टॉक्सिक अट्रैक्शन ने काटाना चांस और केडेन कार्टर की भी बेज्जती की।

जिसके बाद इस कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सेगमेंट में एक विवाद छिड़ गया। जहां गिगी डोलिन और जेसी जेन को रिंग के बाहर फेंकने के बाद मैंडी रोज को टेबल पर लेटा दियाऔर फिर वेंडी चू ने उन पर टॉप रोप से एक डाइव लगा दी।

WWE NXT 2.0 Results: सोलो सिकोआ ने दी ड्यूक हडसन को मात

एनएक्सटी 2.0 के आज रात के एपिसोड में सोलो सिकोआ और ड्यूक हडसन के बीच एक वन-ऑन वन मैच हुआ। इस मैच से पहले सिकोआ और हडसन के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद इस मैच को बुक किया गया था।

अगर इस मुकाबले की बात की जाए तो इस मैच में पूरी तरह से सिकोआ का दबदबा देखने को मिला। जहां मैच के अंतिम क्षणों में उन्होंने ड्यूक हडसन पर टॉप रोप से एक स्पलैश लगाया और उन्हें पिन करते हुए इस मैच में जीत हासिल कर ली।

ये भी पढ़ें- WWE RAW Preview: अगले हफ्ते ये पूर्व डीवा चैंपियन करेंगी मंडे नाइट रॉ में अपनी वापसी, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने की ऑफिशियल घोषणा

WWE NXT 2.0 Results: कैमरून ग्रिम्स ने की नेथन फ्रेजर पर शानदार जीत हासिल

 

एनएक्सटी 2.0 के आज रात के मेन इवेंट में कैमरून ग्रिम्स का सामना नेथन फ्रेजर के साथ हुआ। जहां कार्मेलो हेज और ट्रिक विलियम्स कमेंट्री करते हुए नजर आए। अगर इस मुकाबले की बात करें तो इस मैच में ग्रिम्स को फ्रेजर ने जबरदस्त टक्कर दी।

लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में ग्रिम्स ने फ्रेजर को पहले तो टॉर रोप से जर्मन सुपरलेक्स लगाया और फिर केव इन लगाते हुए फ्रेजर को पिन कर दिया और इस मैच में जीत हासिल कर ली। लेकिन इस मैच के बाद ही कार्मेलो और ट्रिक रिंग में आ गए। जहां ग्रिम्स ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। जिसकी वजह से कार्मेलो और ट्रिक को रिंग छोड़कर भगाना पड़ा।

WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

 

Share This: