WWE NXT 2.0 Results: Roxanne Perez के विमेंस ब्रेकआउट टूर्नामेंट जीतने से लेकर Apollo Crews की एनएक्सटी में वापसी तक ये हैं आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या

WWE NXT 2.0 Results: एनएक्सटी 2.0 के आज रात के शो के शुरुआत कार्मेलो हेस और ट्रिक विलियम्स ने की और वहीं…

WWE NXT 2.0 Results: Roxanne Perez के विमेंस ब्रेकआउट टूर्नामेंट जीतने से लेकर Apollo Crews की एनएक्सटी में वापसी तक ये हैं आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या
WWE NXT 2.0 Results: Roxanne Perez के विमेंस ब्रेकआउट टूर्नामेंट जीतने से लेकर Apollo Crews की एनएक्सटी में वापसी तक ये हैं आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या

WWE NXT 2.0 Results: एनएक्सटी 2.0 के आज रात के शो के शुरुआत कार्मेलो हेस और ट्रिक विलियम्स ने की और वहीं आज के शो का अंत सोलो सिकोआ और अपोलो क्रूस बनाम ग्रेसन वॉलर और कार्मेलो हेस (Solo Sikoa and Apollo Crews vs. Grayson Waller and Carmelo Hayes) के मैच से हुआ। लेकिन इन सबके अलावा भी आज रात कुछ ऐसे पल देखने को मिले। जिसे देखकर फैंस हैरान हो गए तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं आज के एनएक्सटी 2.0 (NXT 2.0) के टॉप 3 मोमेंट्स पर एक नजर।

ये भी पढ़ें- WWE RAW: द जजमेंट डे से बाहर होने के बाद Edge की स्थिति पर आई ये नई अपडेट, जानिए क्या है रेटेड आर सुपरस्टार के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई का प्लान

WWE NXT 2.0 Results: अपोलो क्रूस ने की एनएक्सटी में वापसी

 

एनएक्सटी 2.0 में आज रात डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ सुपरस्टार अपोलो क्रूस को वापसी करते हुए देखा गया। अपोलो ने अपनी यह वापसी उस समय की जब एनएक्सटी चैंपिनयन ब्रॉन ब्रेकर ने एक ओपन चैलेंज जारी किया।

ब्रेकर के इस चैलेंज को जारी करने के बाद ही अपोलो ने एनएक्सटी में अपनी वापसी की और उनके इस चैलेंज का जवाब दिया। जहां उन्होंने कहा कि वह इतिहास बनाने के लिए यहां वापस आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने आने वाले समय में ब्रेकर के साथ मैच के संकेत भी दिए।

WWE NXT 2.0 Results: रॉक्सेन पेरेज बनीं एनएक्सटी विमेंस ब्रेकआउट टूर्नामेंट की विजेता

एनएक्सटी 2.0 के आज रात के एपिसोड में रॉक्सेन पेरेज ने एनएक्सटी विमेंस ब्रेकआउट टूर्नामेंट के फाइनल में टिफनी स्ट्रैटोन किया। जहां इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए इन दोनों ही विमेंस सुपरस्टार्स ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी।

लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में रॉक्सेन पेरेज ने टिफनी स्ट्रैटोन के मूनसॉल्ट काउंटर करते हुए उन्हें पॉप रॉक्स लगा दिया और स्ट्रैटोन को पिन करते हुए इस मैच में जीत हासिल करते ली और साथ ही इस टूर्नामेंट को भी जीत लिया।

ये भी पढ़ें- WWE Money in The Bank 2022 Match Card: Bianca Belair करेंगी इस वूमेन सुपरस्टार के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया मैच ऑफिशियल

WWE NXT 2.0 Results: सोलो सिकोआ और अपोलो क्रूस ने की ग्रेसन वॉलर और कार्मेलो हेस पर जीत हासिल

 

सोलो सिकोआ और अपोलो क्रूस ने आज रात एनएक्सटी 2.0 के मेन इवेंट में टीम बनाकर ग्रेसन वॉलर और कार्मेलो हेस का सामना किया। जहां चारों ही सुपरस्टार्स की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली।

हालांकि इस मैच में ट्रिक विलियम्स का भी दखल देखने को मिला। मैच के अंतिम क्षणों में ग्रेसन वॉलर ने अपोलो क्रूस पर रॉलर कटर लगाने की कोशिश की। लेकिन क्रूस ने इससे बचते हुए उल्टा उन्हीं पर पावरबॉम्ब लगाते हुए उन्हें पिन कर दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी।

WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Share This: