WWE NXT 2.0 Results: Nikkita Lyons के शानदार डेब्यू से लेकर Robert Roode के Tommaso Ciampa पर अटैक करने तक ये हैं आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या

WWE NXT 2.0 Results: एनएक्सटी 2.0 में आज रात वेंजेंस डे (Vengeance Day) का फॉलआउट एडिशन हुआ। जिसमें कई शानदार मैच और…

WWE NXT 2.0 Results: Nikkita Lyons के शानदार डेब्यू से लेकर Robert Roode के Tommaso Ciampa पर अटैक करने तक ये हैं आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या
WWE NXT 2.0 Results: Nikkita Lyons के शानदार डेब्यू से लेकर Robert Roode के Tommaso Ciampa पर अटैक करने तक ये हैं आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या

WWE NXT 2.0 Results: एनएक्सटी 2.0 में आज रात वेंजेंस डे (Vengeance Day) का फॉलआउट एडिशन हुआ। जिसमें कई शानदार मैच और सेगमेंट देखने को मिले। लेकिन इस मुकाबलों और सेगमेंटों के अलावा भी आज रात कुछ ऐसे मोमेंट्स देखने को मिले। जिसकी वजह से फैंस पूरी तरह से आश्चर्यचकित हो गए। इन्हीं बेहरतरीन पलों को हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं एनएक्सटी 2.0 (NXT 2.0) के टॉप 3 मोमेंट्स पर एक नजर।

ये भी पढ़ें- WWE News: एनएक्सटी सुपरस्टार Carmelo Hayes ने दिया इंडियन क्रिकेटर Hardik Pandya को धन्यवाद, जानिए क्या है इसकी वजह

WWE NXT 2.0 Results: निकिता लियोन ने किया एनएक्सटी 2.0 में अपना शानदार डेब्यू
आज रात निकिता लियोन ने अपना इन-रिंग डेब्यू करते हुए कायला इनले का सामना किया। जहां वह पूरी तरह से इस मैच में कायला पर हावी रहीं। इस मैच के दौरान निकिता को कायला पर हिप टॉस और सुपरमैन पंच भी लगाते हुए देखा गया।

कायला ने भी इस मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए निकिता को कई बेहतरीन मूव्स लगाते हुए परेशानी में डाला। लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में निकिता ने कायला को एक स्पिनिंग किक लगाते हुए पिन कर दिया और अपने पहले ही मैच में एक शानदार जीत हासिल कर ली।

WWE NXT 2.0 Results: विमेंस डस्टी रोड्स टैग-टीम क्लासिक क्वाटरफाइनल मैच

 

विमेंस डस्टी रोड्स टैग-टीम क्लासिक के क्वाटरफाइनल मैच में आज का आई ओ शिराई और के ली रे ने लैश लीजेंड और अमारी मिलर का सामना किया। जिसमें आई ओ शिराई और के ली रे को जीत हासिल हुई और अब ये दोनों इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में पहुंच गई हैं।

अगर इस मैच की बात करें तो इस मैच के अंतिम क्षणों में शिराई को टैग देने से पहले के ली रे ने लीजेंड को पहले एक केएलआर बम लगाया और फिर मूनसॉल्ट लगाया। इसके बाद शिराई ने टॉप रोप से डाइव लगाते हुए लीजेंड को पीन कर दिया और इस मैच में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली।

वहीं इसके बाद दूसरे क्वाटरफाइनल मैच में केसी कैटानजारो और कायडेन कार्टर का सामना आइवी नाइल और टैटम पैक्सले से हुआ। जहां केसी कैटानजारो और कायडेन कार्टर ने इस मैच में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।

ये भी पढ़ें- WWE RAW: AJ Styles ने किया डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन, जानिए कितने मिलियन डॉलर की है ‘फेनोमेनल वन’ की यह नई डील

WWE NXT 2.0 Results: रॉबर्ट रूड ने किया टॉमासो सिआम्पा पर अटैक

आज रात के मेन इवेंट में टॉमासो सिआम्पा ने डॉल्फ जिगलर का सामना किया। जहां दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली। लेकिन इस मैच के अंतिम क्षणों में एक कैमरामैन को टॉमासो सिआम्पा को पर अटैक करते हुए देखा गया।

यह कैमरामैन कोई और नहीं बल्कि रॉ सुपरस्टार रॉबर्ट रूड थे। जिन्होंने सिआम्पा के पैर पर उस समय हमला किया जब वह रिंग में जा रहे थे। जिसे रेफरी बिल्कुल भी नहीं देख पाए। इसके बाद जिगलर ने सिआम्पा को एक सुपरकिक लगाते हुए पिन कर दिया और अपने पहले एनएक्सटी मैच में जीत हासिल कर ली।

लेकिन इस मैच के बाद रूड और जिगलर ने फिर से सिआम्पा पर हमला करना शुरू कर दिया। जिसके बाद एनएक्सटी चैंपियन ब्रॉक ब्रेकर रिंग में सिआम्पा को बचाने के लिए आए और फिर रिंग के अंदर चारों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल छिड़ गया।

WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Share This: