WWE NXT 2.0 Results: Dolph Ziggler की एनएक्सटी 2.0 में उपस्थिति से लेकर Mandy Rose के टाइटल रिटने करने तक ये हैं आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या
WWE NXT 2.0 Results: एनएक्सटी 2.0 में आज रात डब्ल्यूडब्ल्यूई वेंजेंस डे (WWE Vengeance Day) का गो-होम एडिशन हुआ। जिसमें कई जबरदस्त…

WWE NXT 2.0 Results: एनएक्सटी 2.0 में आज रात डब्ल्यूडब्ल्यूई वेंजेंस डे (WWE Vengeance Day) का गो-होम एडिशन हुआ। जिसमें कई जबरदस्त मैच और सेगमेंट देखने को मिले। लेकिन आज रात कुछ ऐसे भी पल देखे गए। जिसे देखकर फैंस हैरान हो गए। इन्हीं में से एक पल था डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) की एनएक्सटी 2.0 में उपस्थिति तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं एनएक्सटी 2.0 के टॉप 3 मोमेंट्स पर एक नजर।
WWE NXT 2.0 Results: एमएसके और द क्रीड ब्रदर्स के बीच होगा डस्टी रोड्स टैग-टीम क्लासिक का फाइनल
Can #MSK go back to back next week at NXT Vengeance Day?#WWENXT #DustyClassic @WesLee_WWE @NashCarterWWE pic.twitter.com/FK2q9ETzs4
— WWE NXT (@WWENXT) February 9, 2022
डब्ल्यूडब्ल्यूई वेंजेंस डे में होने वाले डस्टी रोड्स टैग-टीम क्लासिक के फाइनल में एमएसके और द क्रीड ब्रदर्स आपस में एक-दूसरे भिड़ेंगे। आज रात इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में द क्रीड ब्रदर्स ने द ग्रिजल्ड यंग वेटरन्स का सामना किया और इस मैच में जीत हासिल की।
NEXT WEEK!#WWENXT #DustyClassic @WesLee_WWE @NashCarterWWE @JuliusCreedWWE @BrutusCreedwwe pic.twitter.com/HWdpKiHZl9
— WWE NXT (@WWENXT) February 9, 2022
वहीं इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल मैच में एमएसके ने मलिक ब्लेड और एड्रिस एनोफे का सामना किया। जिसमें एमएसके को जीत हासिल हुई और वह वेंजेस डे में होने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में द क्रीड ब्रदर्स का सामना करेंगे। जिसके विजेता इंपीरियम के फैबियन आइचनर और मार्सेल बार्थे को एनएक्सटी टैग-टीम टाइटल मैच के लिए चुनौती देंगे।
WWE NXT 2.0 Results: डॉल्फ जिगलर ने की एनएक्सटी 2.0 में अपनी उपस्थिति दर्ज
WAIT. A. MINUTE.#WWENXT @HEELZiggler @bronbreakkerwwe @EscobarWWE pic.twitter.com/hWZ0XgnSXF
— WWE (@WWE) February 9, 2022
डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी 2.0 के आज रात के एपिसोड में एनएक्सटी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर और सैंटोस एस्कोबार रिंग के अंदर एक “चैम्पियनशिप समिट” का हिस्सा थे। वेंजेंस डे से पहले यह दोनों का आखिरी बार फेस ऑफ था। जहां दोनों ने एक-दूसरे पर शब्दों के कई वार किए।लेकिन अचानक डॉल्फ जिगलर के म्यूजिक ने दोनों को बाधित कर दिया। जिन्हें देखकर ब्रेकर और एस्कोबार दोनों ही हैरान थे। हाल ही ब्रेकर और जिगलर के बीच के ट्वीटर वार हुआ था। जिसमें ब्रेकर ने जिगलर को एनएक्सटी में आने और उनका सामना करने की चुनौती दी थी।
"Can I call you 'kid'? I'm going to call you 'kid.'"#WWENXT @NXTCiampa @HEELZiggler pic.twitter.com/iMxEDvWPNX
— WWE (@WWE) February 9, 2022
ब्रेकर का सामना करने के बाद जिगलर ने अपनी प्रशंसाओं को सूचीबद्ध किया और कहा कि एक टाइटल जो उन्होंने अभी तक हासिल नहीं किया है वह है एनएक्सटी चैम्पियनशिप। लेकिन तब ही अचानक टॉमासो सिआम्पा भी पिक्चर में आ गए। जिसके बाद वह सीधे ही जिगलर के चेहरे के पास चले गए और उन्होंने “बच्चा” कहकर जिगलर का सामना किया। रिंग में इस तरह सुपरस्टार्स के आने से एस्कोबार गुस्से में आ गए और उन्होंने पूछा कि यह क्या चल रहा है।
#LegadoDelFantasma sends a message to @bronbreakkerwwe ahead of Vengeance Day!#WWENXT @EscobarWWE @joaquinwilde_ @RaulMendozaWWE @elektralopezwwe pic.twitter.com/pKCZa3jz8c
— WWE NXT (@WWENXT) February 9, 2022
जिसके बाद लेगाडो डेल फैंटास्मा के लीडर ने घोषणा की कि ब्रेकर से एनएक्सटी चैम्पियनशिप जीतने के बाद वह जिगलर और सिआम्पा दोनों का सामना करेंगे। चार सुपरस्टारों के बीच मौखिक नोकझोंक के बाद जल्द ही चीजें हाथ से निकल गईं और एक बड़ा विवाद छिड़ गया। जहां सिआम्पा ने जिगलर पर पहले अटैक किया और रिंग के बाहर उनके पीछे चले गए।जबकि ब्रॉन और एस्कोबार रिंग में रह गए। जहां लेगाडो डेल फैंटासमा ने ब्रेकर पर अटैक करके उन्हें टेबल पर पटक दिया।
WWE NXT 2.0 Results: मैंडी रोज ने सफलता पूर्वक किया अपना टाइटल रिटेन
.@WWE_MandyRose and @Kay_Lee_Ray are pulling out all the stops!#WWENXT #NXTWomensTitle pic.twitter.com/WSMwuxfx0N
— WWE NXT (@WWENXT) February 9, 2022
आज रात एनएक्सटी 2.0 के मेन इवेंट में मैंडी रोज ने अपनी एनएक्सटी विमेंस चैंपियनशिप को के ली रे के खिलाफ डिफेंड किया। जिसमें उन्होंने जीत हासिल करते सफलतापूर्वक एक बार फिर से अपने टाइटल को रिटेन किया। दोनों ही फीमेल सुपरस्टार्स के बीच यह मैच काफी शानदार रहा। जहां दोनों ही वूमेन सुपरस्टार ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी।
.@shirai_io is a one woman army coming in to save @Kay_Lee_Ray! #WWENXT#ToxicAttraction @WWE_MandyRose @gigidolin_wwe @jacyjaynewwe pic.twitter.com/tINoRzcHpU
— WWE (@WWE) February 9, 2022
लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में मैंडी ने के ली रे को एक रनिंग नी लगाई और पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। इस मैच के बाद टॉक्सिक अट्रैक्शन को के ली रे का बैट मिलता है और इसके बाद जेसी और गीगी के ली रे को पकड़ती हैं लेकिन तब ही आईओ शिराई का म्यूजिक हिट होता है और वह बाहर आ जाती है। जिसके बाद वह रिंग का सफाया कर देती हैं और वही के ली रे रोज को एक बॉम्ब लगाती हैं।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें