WWE NXT 2.0 Results: डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी 2.0 के आज के शो की शुरुआत क्रीड ब्रदर्स बनाम एडरिस एनोफ और मलिक ब्लेड (Creed Brothers (c) vs. Edris Enofe & Malik Blade) के एनएक्सटी टैग टीम चैंपियनशिप मैच से हुई और वहीं आज के शो अंत टॉक्सिक अट्रैक्शन बनाम कोरा जेड, इंडी हार्टवेल और रॉक्सेन पेरेज (Toxic Attraction vs. Cora Jade, Indi Hartwell and Roxanne Perez) के मैच से हुआ। लेकिन इन सबके अलावा भी आज रात के शो में कुछ ऐसी चीजें देखने को मिली। जिसे देखकर फैंस पूरी तरह से हैरान हो गए तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं आज के एनएक्सटी 2.0 के टॉप 3 मोमेंट्स पर एक नजर।
WWE NXT 2.0 Results: क्रीड ब्रदर्स ने किए अपने टाइटल सफलता पूर्वक डिफेंड
Julius 🤝 Brutus#WWENXT @JuliusCreedWWE @BrutusCreedwwe pic.twitter.com/AksW4K1lBZ
— WWE NXT (@WWENXT) June 15, 2022
एनएक्सटी 2.0 के आज रात के शो में क्रीड ब्रदर्स ने अपने टैग-टीम टाइटल्स डरिस एनोफ और मलिक ब्लेड के खिलाफ दाव पर लगाए थे। दोनों टैग-टीमों के बीच आज का यह मुकाबला काफी शानदार रहा।
Pure power from @JuliusCreedWWE #WWENXT #NXTTagTitles pic.twitter.com/4qtVrdYEE0
— WWE NXT (@WWENXT) June 15, 2022
जहां क्रीड ब्रदर्स को एनोफ और मलिक ब्लेड से काफी कड़ी टक्कर मिली। लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में क्रीड ब्रदर्स के ब्रूटस ने मलिक ब्लेड पर स्लाइडिंग क्लोजलाइन लगाते हुए पिन कर दिया और इस मैच को जीतते हुए अपने टैग-टीम टाइटल्स रिटेन कर लिए।
WWE NXT 2.0 Results: ब्रॉन ब्रेकर ने किया अपनी एनएक्सटी चैंपियनशिप सफलतापूर्वक डिफेंड
Statement made.@bronbreakkerwwe makes short work of @sixftfiiiiive on #WWENXT. pic.twitter.com/jvl0yBHDDA
— WWE NXT (@WWENXT) June 15, 2022
एनएक्सटी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर ने आज अपने टाइटल को ड्यूक हडसन के खिलाफ डिफेंड किया। इस मैच के शुरू होते ही हडसन ने ब्रेकर पर हमला कर दिया। लेकिन ब्रेकर ने भी जबरदस्त तरीके से मैच में वापसी करते हुए स्पीयर लगाया।
👀#WWENXT @bronbreakkerwwe @CGrimesWWE pic.twitter.com/0YK4Ag0NTi
— WWE NXT (@WWENXT) June 15, 2022
इसके बाद ब्रेकर ने हडसन को पावरस्लैम लगाते हुए इस मैच को जीत लिया और अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया। लेकिन इस मैच के बाद ही कैमरून ग्रिम्स रिंग में आ गए और उन्होंने ब्रेकर पर निशाना साधा। इसके बाद ग्रिम्स ने ब्रेकर को एक टाइटल मैच के लिए चैलेंज किया। जिसे ब्रेकर ने स्वीकार कर लिया।
WWE NXT 2.0 Results: कोरा जेड, इंडी हार्टवेल और रॉक्सेन पेरेज ने मिलकर टॉक्सिक अट्रैक्शन को हराया
Here we go!!!#WWENXT pic.twitter.com/PiMWbP7wuW
— WWE NXT (@WWENXT) June 15, 2022
एनएक्सटी 2.0 के आज रात के मेन इवेंट में टॉक्सिक अट्रैक्शन का सामना कोरा जेड, इंडी हार्टवेल और रॉक्सेन पेरेज से हुआ। जहां इन सभी फीमेल सुरस्टार्स का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।
.@indi_hartwell, @roxanne_wwe & @CoraJadeWWE take down #ToxicAttraction on #WWENXT! pic.twitter.com/9UNb4vhF7v
— WWE NXT (@WWENXT) June 15, 2022
इस मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच ब्रॉल भी हुआ। लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में कोरा जेड ने टॉक्सिक अट्रैक्शन की गिगी डोलिन को सेंटन लगाया और रॉक्सेन पेरेज ने गिगी को पिन करते हुए इस सिक्स विमेंस टैग-टीम में अपनी टीम जीत दिला दी।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें