WWE NXT 2.0 Results: Solo Sikoa की अनडिफीटेड स्ट्रीक टूटने से लेकर Carmelo Hayes के टाइटल डिफेंड करने तक ये हैं आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या

WWE NXT 2.0 Results: एनएक्सटी 2.0 का आज का एपिसोड डब्ल्यूडब्ल्यूई के परफॉर्मेंस सेंटर से लाइव हुआ। जिसमें कई शानदार मैच और…

WWE NXT 2.0 Results: Solo Sikoa की अनडिफीटेड स्ट्रीक टूटने से लेकर Carmelo Hayes के टाइटल डिफेंड करने तक ये हैं आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या
WWE NXT 2.0 Results: Solo Sikoa की अनडिफीटेड स्ट्रीक टूटने से लेकर Carmelo Hayes के टाइटल डिफेंड करने तक ये हैं आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या

WWE NXT 2.0 Results: एनएक्सटी 2.0 का आज का एपिसोड डब्ल्यूडब्ल्यूई के परफॉर्मेंस सेंटर से लाइव हुआ। जिसमें कई शानदार मैच और सेगमेंट देखने को मिले। लेकिन आज के शो में कुछ ऐसे धमाकेदार पल भी देखने को मिले। जिन्हें देखकर डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स (WWE Universe) हैरान हो गया है तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं आज के एनएक्सटी 2.0 (NXT 2.0) के टॉप 3 मोमेंट्स पर एक नजर।

ये भी पढ़ें- WWE Wrestlemania 38 News: डब्ल्यूडब्ल्यूई कर रही है रेसलमेनिया का नाम बदलने की प्लानिंग, यहां देखें पूरी रिपोर्ट

WWE NXT 2.0 Results: ब्रॉन ब्रेकर और टॉमासो सिआम्पा ने डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड को हराया

 

एनएक्सटी 2.0 के आज रात के शो में एनएक्सटी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर और टॉमासो सिआम्पा ने मिलकर रॉ सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड का सामना किया। जिसमें सिआम्पा और ब्रॉन ब्रेकर को जीत हासिल हुई।

अगर इस मुकाबले की बात करें तो सिआम्पा और ब्रेकर ने इस मैच के शुरू होने से पहले ही जिगलर और रूड पर अटैक कर दिया था।लेकिन जब यह मैच शुरू हुआ तो रिंग में जिगलर और सिआम्पा को देखा गया। इस मैच की शुरुआत में ब्रेकर और सिआम्पा पूरी तरह से जिगलर और रूड पर हावी रहे।

लेकिन एक बार जब रूड और जिगलर ने मैच में वापसी कर ली तो उन्होंने पूरी तरह से सिआम्पा और ब्रेकर को परेशानी में डाल दिया था। लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में सिआम्पा ने जिगलर को फेयरीटेल एंडिंग लगाकर पिन कर दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी।

WWE NXT 2.0 Results: गंथर ने तोड़ी सोलो सिकोआ की अनडिफेटेड स्ट्रीक
आज रात के शो के सबसे बड़े मुकाबलो में एक था गंथर और सोलो सिकोआ का मैच। क्योंकि ये दोनों ही सुपरस्टार अभी तक कोई भी सिंगल्स मुकाबला नहीं हारे थे। लेकिन आज रात गंथर ने सोलो सिकोआ की अनडिफीटेड स्ट्रीक को तोड़ दिया।

अगर इस मुकाबले की बात करें तो इस मैच की शुरुआत से ही गंथर पूरी तरह से सिकोआ पर हावी रहे। हालांकि सिकोआ को मैच में कुछ ओपनिंग जरूर मिली थी। लेकिन सिकोआ इसका फायदा नहीं उठा सके।

मैच के अंतिम क्षणों में गंथर ने सिकोआ के गले को लॉक किया। लेकिन सिकोआ ने इस ब्रेक कर दिया और फिर गंथर ने एक बार फिर से इसकी कोशिश और फिर सिकोआ को दो पावरबॉम्ब लगाकर पिन कर दिया और इस मैच में जीत हासिल कर ली।

ये भी पढ़ें- WWE Wrestlemania 38 Matches: रेसलमेनिया 38 की पहली रात को होगा ये विमेंस चैंपियनशिप मैच, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने ट्वीटर पर पोस्ट शेयर करके की पुष्टि

WWE NXT 2.0 Results: कार्मेलो हेस ने किया अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड

 

आज रात कार्मेलो हेस ने अपनी नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को पीट डन के खिलाफ दाव पर लगाया था और इस मैच में वह अपने इस टाइटल को रिटेन करने में पूरी तरह से कामयाब रहे। हेस और डन के बीच का यह मैच काफी शानदार रहा।

जहां इन दोनों ही सुपरस्टार्स की काफी जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिली। इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स के काफी शानदार मूव्स भी देखने को मिले। इस मैच को देखकर ऐसा लग रहा था कि पीट डन इस मैच को आखिरकार जीत ही जाएंगे।

मैच के अंतिम क्षणों में डन हेस की उंगली को तोड़ देते हैं। लेकिन हेस फिर भी हार नहीं मानते। इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स को टॉप टर्नबकल पर देखा जाता है। जहां डन हेस को धक्का दे देते हैं और लेग ड्रॉप लगाकर इस मैच को जीत जाते हैं और अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर लेते हैं।

WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Share This: