WWE NXT 2.0 Results: Solo Sikoa की अनडिफीटेड स्ट्रीक टूटने से लेकर Carmelo Hayes के टाइटल डिफेंड करने तक ये हैं आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या
WWE NXT 2.0 Results: एनएक्सटी 2.0 का आज का एपिसोड डब्ल्यूडब्ल्यूई के परफॉर्मेंस सेंटर से लाइव हुआ। जिसमें कई शानदार मैच और…

WWE NXT 2.0 Results: एनएक्सटी 2.0 का आज का एपिसोड डब्ल्यूडब्ल्यूई के परफॉर्मेंस सेंटर से लाइव हुआ। जिसमें कई शानदार मैच और सेगमेंट देखने को मिले। लेकिन आज के शो में कुछ ऐसे धमाकेदार पल भी देखने को मिले। जिन्हें देखकर डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स (WWE Universe) हैरान हो गया है तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं आज के एनएक्सटी 2.0 (NXT 2.0) के टॉप 3 मोमेंट्स पर एक नजर।
ये भी पढ़ें- WWE Wrestlemania 38 News: डब्ल्यूडब्ल्यूई कर रही है रेसलमेनिया का नाम बदलने की प्लानिंग, यहां देखें पूरी रिपोर्ट
WWE NXT 2.0 Results: ब्रॉन ब्रेकर और टॉमासो सिआम्पा ने डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड को हराया
This IS awesome!#WWENXT @NXTCiampa @bronbreakkerwwe pic.twitter.com/lWDM20VUe8
— WWE (@WWE) March 2, 2022
एनएक्सटी 2.0 के आज रात के शो में एनएक्सटी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर और टॉमासो सिआम्पा ने मिलकर रॉ सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड का सामना किया। जिसमें सिआम्पा और ब्रॉन ब्रेकर को जीत हासिल हुई।
.@bronbreakkerwwe just snapped @HEELZiggler SMACK. DAB. IN. HALF!!!#WWENXT pic.twitter.com/OhX8tMJZYA
— WWE (@WWE) March 2, 2022
अगर इस मुकाबले की बात करें तो सिआम्पा और ब्रेकर ने इस मैच के शुरू होने से पहले ही जिगलर और रूड पर अटैक कर दिया था।लेकिन जब यह मैच शुरू हुआ तो रिंग में जिगलर और सिआम्पा को देखा गया। इस मैच की शुरुआत में ब्रेकर और सिआम्पा पूरी तरह से जिगलर और रूड पर हावी रहे।
.@NXTCiampa & @bronbreakkerwwe stand tall on #WWENXT @HEELZiggler @RealRobertRoode pic.twitter.com/024HfEyW8K
— WWE NXT (@WWENXT) March 2, 2022
लेकिन एक बार जब रूड और जिगलर ने मैच में वापसी कर ली तो उन्होंने पूरी तरह से सिआम्पा और ब्रेकर को परेशानी में डाल दिया था। लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में सिआम्पा ने जिगलर को फेयरीटेल एंडिंग लगाकर पिन कर दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी।
WWE NXT 2.0 Results: गंथर ने तोड़ी सोलो सिकोआ की अनडिफेटेड स्ट्रीक
आज रात के शो के सबसे बड़े मुकाबलो में एक था गंथर और सोलो सिकोआ का मैच। क्योंकि ये दोनों ही सुपरस्टार अभी तक कोई भी सिंगल्स मुकाबला नहीं हारे थे। लेकिन आज रात गंथर ने सोलो सिकोआ की अनडिफीटेड स्ट्रीक को तोड़ दिया।
Slugfest imminent.#WWENXT @Gunther_AUT @WWESoloSikoa pic.twitter.com/b1AI2DO3x2
— WWE (@WWE) March 2, 2022
अगर इस मुकाबले की बात करें तो इस मैच की शुरुआत से ही गंथर पूरी तरह से सिकोआ पर हावी रहे। हालांकि सिकोआ को मैच में कुछ ओपनिंग जरूर मिली थी। लेकिन सिकोआ इसका फायदा नहीं उठा सके।
.@WWESoloSikoa's undefeated streak has come to an end at the hands of @Gunther_AUT. #WWENXT pic.twitter.com/448HaULJJI
— WWE NXT (@WWENXT) March 2, 2022
मैच के अंतिम क्षणों में गंथर ने सिकोआ के गले को लॉक किया। लेकिन सिकोआ ने इस ब्रेक कर दिया और फिर गंथर ने एक बार फिर से इसकी कोशिश और फिर सिकोआ को दो पावरबॉम्ब लगाकर पिन कर दिया और इस मैच में जीत हासिल कर ली।
WWE NXT 2.0 Results: कार्मेलो हेस ने किया अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड
.@PeteDunneYxB looks to dethrone @Carmelo_WWE RIGHT NOW on #WWENXT! #NXTNATitle
— WWE NXT (@WWENXT) March 2, 2022
📺 @USA_Network pic.twitter.com/8BPMdHXE0q
आज रात कार्मेलो हेस ने अपनी नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को पीट डन के खिलाफ दाव पर लगाया था और इस मैच में वह अपने इस टाइटल को रिटेन करने में पूरी तरह से कामयाब रहे। हेस और डन के बीच का यह मैच काफी शानदार रहा।
.@Carmelo_WWE gets caught!#WWENXT #NXTNATitle @PeteDunneYxB pic.twitter.com/rdtB7jfDb6
— WWE NXT (@WWENXT) March 2, 2022
जहां इन दोनों ही सुपरस्टार्स की काफी जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिली। इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स के काफी शानदार मूव्स भी देखने को मिले। इस मैच को देखकर ऐसा लग रहा था कि पीट डन इस मैच को आखिरकार जीत ही जाएंगे।
.@Carmelo_WWE don't miss! #WWENXT @PeteDunneYxB pic.twitter.com/L6uj26ehmI
— WWE NXT (@WWENXT) March 2, 2022
मैच के अंतिम क्षणों में डन हेस की उंगली को तोड़ देते हैं। लेकिन हेस फिर भी हार नहीं मानते। इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स को टॉप टर्नबकल पर देखा जाता है। जहां डन हेस को धक्का दे देते हैं और लेग ड्रॉप लगाकर इस मैच को जीत जाते हैं और अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर लेते हैं।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें