WWE NXT 2.0 Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई ने एनएक्सटी 2.0 (NXT 2.0) पर पिछले हफ्ते स्प्रिंग ब्रेकिन (Spring Breakin) नाम का एक स्पेशल एडिशन प्रस्तुत किया। जिसमे कई जबरदस्त मैच और सेगमेंट देखने को मिले। लेकिन अब डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस हफ्ते के लिए दो मैच और विमेंस ब्रेकआउट टूर्नामेंट (WOMEN’S BREAKOUT TOURNAMENT) की घोषणा की गई है तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से एनएक्सटी 2.0 के लिए घोषित चीजों पर एक नजर।
WWE NXT 2.0 Preview: रोक्सैन पेरेज और वेंडी चू मिलकर करेंगी टॉक्सिक अट्रैक्शन का सामना
डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस हफ्ते के लिए एक वीमेंस टैग-टीम मैच की घोषणा की गई है। जहां रोक्सैन पेरेज और वेंडी चू मिलकर टॉक्सिक अट्रैक्शन की गिगी डोलिन और जेसी जेन का सामना करेंगी। पिछले हफ्ते स्प्रिंग ब्रेकिन के दौरान रोक्सैन पेरेज और वेंडी चू गिगी डोलिन और जेसी जेन का पीछा करती हुई नजर आईं।
जहां दोनों को गिगी और जेसी की सैंडल चुराते हुए देखा गया। जिसकी वजह से गिगी और जेसी के पैर जमीन पर जल रहे थे और इस सेगमेंट के बाद ही डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस हफ्ते के लिए इस टैग टीम मैच को बुक कर दिया गया।
The women of #WWENXT are taking over this Tuesday! @CoraJadeWWE vs. @NatbyNature ⛵️@therealestwendy & @roxanne_wwe vs. #ToxicAttraction 👊@wwe_alba in action 🔥
The Women's #BreakoutTournament begins! 🏆 pic.twitter.com/3BKyVtrjQv— WWE NXT (@WWENXT) May 8, 2022
WWE NXT 2.0 Preview: WWE NXT 2.0 Match Card: इस हफ्ते एनएक्सटी 2.0 पर होगा वीमेंस ब्रेकआउट टूर्नामेंट
डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इस हफ्ते के एनएक्सटी 2.0 के एपिसोड के लिए विमेंस ब्रेकआउट टूर्नामेंट की घोषणा की है। यह वीमेंस ब्रेकआउट टूर्नामेंट एनएक्सटी में पहली बार होने जा रहा है। क्योंकि इससे पहले अब तक मैन ब्रेकआउट टूर्नामेंट ही होता आया है।
अगर इस टूर्नामेंट की प्रतियोगियों की बात की जाए तो अब तक इस टूर्नामेंट के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से लैश लैजेंड, एरियाना ग्रेस, कियाना जेम्स, स्लोएन जैकब्स, और टैटम पैक्सली के नामों की ही घोषणा की गई है।
WWE NXT 2.0 Preview: एनएक्सटी 2.0 के लिए घोषित अन्य मैच
- नताल्या बनाम कोरा जेड
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें