WWE NXT 2.0 Preview: इस हफ्ते हैंडीकैप मैच में Tommaso Ciampa और Bron Breakker मिलकर करेंगे इनका सामना, साथ ही इन अन्य मुकाबलों की भी हुई घोषणा
WWE NXT 2.0 Preview- इस हफ्ते हैंडीकैप मैच में Tommaso Ciampa और Bron Breakker मिलकर करेंगे इनका सामना, साथ ही इन अन्य…

WWE NXT 2.0 Preview- इस हफ्ते हैंडीकैप मैच में Tommaso Ciampa और Bron Breakker मिलकर करेंगे इनका सामना, साथ ही इन अन्य मुकाबलों की भी हुई घोषणा: डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी 2.0 के आज के जबरदस्त एपिसोड के बाद अब डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस हफ्ते के लिए तीन मैचों की घोषणा कर दी गई है। जिसमें से एक मैच हैंडीकैप मैच भी होगा। जिसमें एनएक्सटी चैंपियन ब्रोन ब्रेकर (NXT Champion Bron Breakker) का साथ टॉमासो सिआम्पा (Tommaso Ciampa) देंगे। इसके अलावा और कौन-कौन से मैच हुए हैं इस हफ्ते के एनएक्सटी 2.0 (NXT 2.0) के लिए घोषित आइए जानते हैं…
ब्रेकर बनाम लिगाडो डेल फैंटासामा
टॉमासो सिआम्पा ने पिछले हफ्ते के एनएक्सटी 2.0 में अपनी वापसी की और अगले हफ्ते वह एनएक्सटी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर के साथ बनाकर एक हैंडीकैप मैच में लिगाडो डेल फैंटासामा का सामना करेंगे। आज रात सेंटोस एस्कोबार ने ब्रेकर को अगले हफ्ते के लिए टैग टीम पार्टनर ढूंढने या हैंडीकैप मैच में राउल मेंडोजा और जोकिन वाइल्ड का सामना करने की चुनौती दी।
Looks like @bronbreakkerwwe found some backup. #WWENXT @NXTCiampa pic.twitter.com/C8AQfNZnO1
— WWE (@WWE) January 26, 2022
जिसके बाद शो के अंत में ब्रेकर को पार्किंग एरिया में देखा गया। जहां एक एसयूवी आकर रूकी। जिसमें से लेगाडो डेल फैंटसमा बाहर निकले। लेकिन इससे पहले लेगाडो डेल फैंटसमा ब्रेकर पर हमला करते तभी वहां पिक्चर में सिआम्पा दिखाई दिए। जिसके बाद लेगाडो डेल फैंटसमा का वहां से जाना पड़ा और अब अगले हफ्ते के एनएक्सटी 2.0 के लिए सिआम्पा और ब्रेकर बनाम एस्कोबार, मेंडोज़ा और वाइल्ड की घोषणा कर दी गई है।
WWE NXT 2.0 Preview: कोरा जेड बनाम रकील गोंजालेज
कोरा जेड 2022 विमेंस डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक के लिए गोंजालेज को उनके साथ टीम बनाने के लिए मनाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन गोंजालेज को उन पर विश्वास नहीं है। पिछले हफ्ते के शो में डब्ल्यूडब्ल्यूई परफॉर्मेंस सेंटर में इन दोनों के बीच कहासुनी हुई, लेकिन तब ही डेवलपमेंट ट्रेनी एक लड़ाई को रोकने के लिए दोनों के बीच में आ गए। जेड ने कहा कि वह खुद को गोंजालेज के सामने साबित करना चाहती है, फिर जोर देकर कहा कि वह वही हैं।
👀#WWENXT @RaquelWWE @CoraJadeWWE pic.twitter.com/MZBcoWAZ1G
— WWE NXT (@WWENXT) January 26, 2022
गोंजालेज ने कहा कि उन्हें एक ऐसे साथी की जरूरत है जिस पर वह भरोसा कर सके और जेड ने उन्हें इसे साबित करने के लिए कहा। जिसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से कोरा जेड बनाम रकील गोंजालेज को इस हफ्ते के लिए ऑफिशियल कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- WWE Vengeance Day 2022: डब्ल्यूडब्ल्यूई वेंजेंस डे के लिए हुई इन मैचों की घोषणा, जानिए कब होने वाला है ये पीपीवी
WWE NXT 2.0 Preview: द इम्पीरियम बनाम द डायमंड माइन
A new future. A new age of #Imperium. @Gunther_AUT @FabianAichner @Marcel_B_WWE pic.twitter.com/9ckUdZJjyx
— WWE NXT (@WWENXT) January 26, 2022
इस हफ्ते के एनएक्सटी 2.0 में द इम्पीरियम (गंथर, एनएक्सटी टैग टीम चैंपियंस मार्सेल बार्थेल और फैबियन आइचनर) द डायमंड माइन (रोडरिक स्ट्रॉन्ग, द क्रीड ब्रदर्स) से टकराएंगे। जो एक मल्टी-मैन मैच होगा।