WWE NXT 2.0 Preview: इस हफ्ते एनएक्सटी 2.0 में होंगे ये छह बड़े मैच, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किए सभी मुकाबले ऑफिशियल

WWE NXT 2.0 Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी 2.0 का पिछले हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार रहा। जिसमें कई जबरदस्त मैच और सेगमेंट देखने…

WWE NXT 2.0 Preview: अगले हफ्ते एनएक्सटी 2.0 में होंगे ये छह बड़े मैच, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किए सभी मुकाबले ऑफिशियल
WWE NXT 2.0 Preview: अगले हफ्ते एनएक्सटी 2.0 में होंगे ये छह बड़े मैच, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किए सभी मुकाबले ऑफिशियल

WWE NXT 2.0 Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी 2.0 का पिछले हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार रहा। जिसमें कई जबरदस्त मैच और सेगमेंट देखने को मिले। लेकिन अब डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इस हफ्ते के शो के लिए भी छह मैचों का ऐलान कर दिया है। जिसमें से एक मैच में एनएक्सटी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर ड्यूक हडसन (NXT Champion Bron Breakker and Duke Hudson) का सामना करेंगे। इसके अलावा और कौन-कौन से मैच हुए हैं इस हफ्ते के एनएक्सटी 2.0 (NXT 2.0) के लिए घोषित आइए जानते हैं…

ये भी पढ़ें- WWE Crown Jewel 2022 Date: डब्ल्यूडब्ल्यूई ने की क्राउन ज्वेल की तारीख और स्थान की घोषणा, जानिए कब और कहां होने वाला है यह पे-पर-व्यू

WWE NXT 2.0 Preview: एनएक्सटी 2.0 का मैच कार्ड

  • एनएक्सटी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर बनाम ड्यूक हडसन
  • एनएक्सटी विमेंस चैंपियन मैंडी रोज बनाम इंडी हार्टवेल
  • एनएक्सटी टैग टीम चैंपियंस प्रिटी डेडली बनाम रोडरिक स्ट्रॉन्ग और डेमन केम्प
  • एड्रिस एनोफे और मलिक ब्लेड बनाम चैनिंग “स्टैक” लोरेंजो और ट्रॉय “टू डाइम्स” डोनोवन
  • अल्बा फेयर बनाम इलेक्ट्रा लोपेज
  • वेस ली बनाम सांगा

ये भी पढ़ें- WWE Raw Results: The Judgment Day के AJ Styles और Liv Morgan की बुरी हालत करने से लेकर Becky Lynch के हेल इन ए सेल में जगह बनाने तक ये हैं आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या

WWE NXT 2.0 Preview: एनएक्सटी 2.0 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
एनएक्सटी 2.0 की लाइव स्ट्रीमिंग 24 अप्रैल को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में पिकॉक नेटवर्क पर और अन्य जगहों पर डब्ल्यूडब्ल्यूई नेटवर्क पर होगी। भारतीय दर्शक एनएक्सटी 2.0 को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर 25 अप्रैल को लाइव देख सकते हैं।

इस पीपीवी इवेंट को भारतीय दर्शक चार अलग-अलग भाषाओं में लाइव देख सकते हैं। अंग्रेजी के लिए वे Sony Ten 1/HD, हिंदी के लिए Sony Ten 3/HD, और Sony Ten 4/HD को तमिल और तेलुगु में ट्यून कर सकते हैं। शो की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV ऐप या www.sonyliv.com पर भी की जाएगी।

WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Share This: