WWE NXT 2.0 Preview: इस हफ्ते एनएक्सटी 2.0 पर होगा Roderick Strong और Carmelo Hayes के बीच कॉन्टैक्ट साइनिंग सेगमेंट, साथ हुआ इन दो मैचों का भी ऐलान
WWE NXT 2.0 Preview: इस हफ्ते एनएक्सटी 2.0 पर होगा Roderick Strong और Carmelo Hayes के बीच कॉन्टैक्ट साइनिंग सेगमेंट, साथ हुआ…

WWE NXT 2.0 Preview: इस हफ्ते एनएक्सटी 2.0 पर होगा Roderick Strong और Carmelo Hayes के बीच कॉन्टैक्ट साइनिंग सेगमेंट, साथ हुआ इन दो मैचों का भी ऐलान: एनएक्सटी 2.0 (NXT 2.0) के पिछले हफ्ते के शानदार एपिसोड के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) की तरफ से अगले हफ्ते के लिए दो मैच और सेगमेंट बुक कर किया गया है। जिसमें से एक मैच टैग टीम मैच और दूसरा मैच एक सिंगल्स मैच होगा। इसके अलावा इस हफ्ते हमें एक कॉन्टैक्ट साइनिंग सेगमेंट भी देखने को मिलेगा तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं इन मैचों और सेगमेंटों पर एक नजर।
WWE NXT 2.0 Preview: रकील गोंजालेज और कोरा जेड करेंगी गिगी डोलिन और जेसी जेन का सामना
आज रात एनएक्सटी 2.0 में डकोटा काई से स्ट्रीट फाइट जीतने के बाद रकील ने मैंडी रोज को एनएक्सटी विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। जहां कोरा जेड का भी दखल देखने को मिला। जिसके बाद मैंडी रोज एक बड़ी स्क्रीन पर नजर आईं और उन्होंने दोनों की ही न्यू ईयर ईविल पर एक टाइटल शॉट दिया। जहां वह इस पीपीवी में ट्रिपल थ्रेट मैच में अपने टाइटल को डिफेंड करेंगी।
.@RaquelWWE & @CoraJadeWWE team up to take on #ToxicAttraction next week on #WWENXT@jacyjaynewwe @gigidolin_wwe pic.twitter.com/gI4riJfFDY
— WWE NXT (@WWENXT) December 22, 2021
लेकिन इस सेगमेंट के बाद ही एनएक्सटी विमेंस टैग टीम चैंपियंस जेसी जेन और गिगी डोलिन ने कोरा जेड और रकील गोंजालेज पर अटैक कर दिया। जिसके बाद अगले हफ्ते के लिए एक टैग टीम मैच बुक कर दिया गया। जहां रकील गोंजालेज कोरा जेड के साथ टीम बनाकर गिगी डोलिन और जेसी जेन का सामना का सामना करेंगी।
WWE NXT 2.0 Preview: चैंपियन बनाम चैंपियन मैच के लिए कॉन्टैक्ट साइनिंग
NEXT WEEK on #WWENXT @roderickstrong @Carmelo_WWE @StuBennett pic.twitter.com/fjegLLYErf
— WWE NXT (@WWENXT) December 22, 2021
इस हफ्ते डेक्सटर लुमिस ने ट्रिक विलियम्स का सामना किया था। इस मैच के दौरान रॉड्रिक स्ट्रांग को कार्मेलो हेस पर अटैक करते हुए देखा गया। जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को चैलेंज किया और डब्ल्यूडब्ल्यूई ने दोनों के बीच न्यू ईयर ईविल के लिए एक चैंपियन बनाम चैंपियन मैच बुक कर दिया है। जिसका कॉन्टैक्ट अगले हफ्ते एनएक्सटी 2.0 में साइन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- WWE News: डब्ल्यूडब्ल्यूई कथित तौर पर फिर से कर सकती है ThunderDome पर वापसी, जानिए क्या है इसकी वजह
WWE NXT 2.0 Preview: डेक्सटर लुमिस बनाम ग्रेसन वॉलर
.@DexterLumis and @GraysonWWE will collide next week on #WWENXT pic.twitter.com/30hkSxUyZU
— WWE NXT (@WWENXT) December 22, 2021
डेक्सटर लुमिस अगले हफ्ते ग्रेसन वॉलर का सामना करते हुए नजर आएंगे। इस मैच को डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से ऑफिशियल कर दिया गया है। आज रात एनएक्सटी 2.0 में वॉलर के सेगमेंट को एजे स्टाइल्स के द्वारा बाधित किया गया था। जहां एजे ने उन्हें ताना मारते हुए खुद पर अटैक करने के लिए कहा।लेकिन वॉलर ने यह कहकर इस बात को टाल दिया कि वह पहला मौका ओमोस को देंगे।