WWE NXT 2.0 Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी 2.0 का पिछले हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार रहा। जहां अपोलो क्रूस (Apollo Crews) को एनएक्सटी में वापसी करते हुए देखा गया। लेकिन अब डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस हफ्ते के मैचों का भी ऐलान कर दिया गया है। जिसमें से एक मैच में एनएक्सटी टैग-टीम चैंपियंस क्रीड ब्रदर्स अपने टाइटल्स को एड्रेस एनोफे और मलिक ब्लेड (Creed Brothers vs. Edres Enofe & Malik Blade ) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके अलावा और कौन-कौन से मैच हुए हैं, इस हफ्ते के एनएक्सटी 2.0 के लिए घोषित आइए जानते हैं…
WWE NXT 2.0 Preview: एनएक्सटी 2.0 के लिए घोषित हुए मैच
- एनएक्सटी टैग-टीम चैंपियंशिप मैच– क्रीड ब्रदर्स (सी) बनाम एड्रेस एनोफे और मलिक ब्लेड मैच
- रौक्सैन पेरेज, कोरा जेड और इंडी हार्टवेल बनाम विषाक्त आकर्षण
- वेस ली बनाम जायोन क्विन
- द डायड्स का इन-रिंग डेब्यू
- जियोवानी विंची डेब्यू
.@Edris_Enofe & @MalikBladeWWE vs. @JuliusCreedWWE & @BrutusCreedwwe next week?!?#WWENXT pic.twitter.com/uKf6dxzDUf
— WWE NXT (@WWENXT) June 8, 2022
ये भी पढ़ें- WWE News: John Cena ने की अपने यूक्रेन के फैंस से मुलाकात, वीडियो शेयर करके कही ये भावुक बात
WWE NXT 2.0 Preview: एनएक्सटी 2.0 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
एनएक्सटी 2.0 की लाइव स्ट्रीमिंग 14 जून को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में पिकॉक नेटवर्क पर और अन्य जगहों पर डब्ल्यूडब्ल्यूई नेटवर्क पर होगी। भारतीय दर्शक एनएक्सटी 2.0 को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर 15 जून को लाइव देख सकते हैं।
इस पीपीवी इवेंट को भारतीय दर्शक चार अलग-अलग भाषाओं में लाइव देख सकते हैं। अंग्रेजी के लिए वे Sony Ten 1/HD, हिंदी के लिए Sony Ten 3/HD, और Sony Ten 4/HD को तमिल और तेलुगु में ट्यून कर सकते हैं। शो की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV ऐप या www.sonyliv.com पर भी की जाएगी।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें