WWE NXT 2.0 Preview: इस हफ्ते Raquel Gonzales करेंगी स्ट्रीट फाइट में Dakota Kai का सामना, AJ Styles के आगमन के साथ इन अन्य मैचों का भी हुआ ऐलान
WWE NXT 2.0 Preview: इस हफ्ते Raquel Gonzales करेंगी स्ट्रीट फाइट में Dakota Kai का सामना, AJ Styles के आगमन के साथ…

WWE NXT 2.0 Preview: इस हफ्ते Raquel Gonzales करेंगी स्ट्रीट फाइट में Dakota Kai का सामना, AJ Styles के आगमन के साथ इन अन्य मैचों का भी हुआ ऐलान: एनएक्सटी 2.0 (WWE NXT 2.0) की दो पूर्व दुश्मन डकोटा काई और रकील गोंजालेज (Dakota Kai and Raquel Gonzales) इस हफ्ते एनएक्सटी 2.0 में एक स्ट्रीट फाइट (Street Fight) में एक-दूसरे का सामना करेंगी। आज रात के शो में कोरा जेड (Cora Jade) से हारने के बाद डकोटा काई उन पर अटैक करने के लिए फावड़ा लेकर रिंग में आ गई थीं। जिन्हें बचाने के लिए रकील गोंजालेज भी रिंग में आई और दोनों के बीच जमकर हथापाई हुई।
इतना ही नहीं आज रात के आखिरी सेगमेंट में भी रकील काफी हिसंक होती हुई नजर आई। जिसके बाद अब इन दोनों के बीच अगले हफ्ते के लिए एक स्ट्रीट फाइट बुक कर दी गई है।
.@RaquelWWE wants to "END" @DakotaKai_WWE in a #StreetFight! #WWENXT pic.twitter.com/gAoL6rNlVV
— WWE (@WWE) December 15, 2021
ये भी पढ़ें- WWE Superstars: ये हैं वो 3 फीमेल सुपरस्टार जो 2022 में कर सकती हैं वापसी, इस लिस्ट की आखिरी सुपरस्टार कर चुकी हैं अपने रिर्टन को पहले ही टीज
WWE NXT 2.0 Preview: क्या हुआ था रकील गोंजालेज और डकोटा काई के बीच आज रात?
आज रात डकोटा काई ने एक ग्रज मैच में कोरा जेड का सामना किया था। जहां मैंडी रोज भी कमेंट्री टीम के साथ कमेंट्री के लिए वहां मौजूद थीं। कोरा जेड ने डकोटा काई के खिलाफ एक बड़ा उलटफेर करते हुए इस मैच को जीत लिया। मैच के अंतिम क्षणों में डकोटा काई ने रिंग के नीचे से एक फावड़ा निकाल लिया। जिसे रेफरी ने डकोटा से छीन लिया।
जिसकी वजह से डकोटा व्याकुल हो गईं और कोरा ने इसका फायदा उठाते हुए उन्हें पिन कर दिया और इस मैच में जीत हासिल कर ली। इस मैच खत्म होने के बाद डकोटा काई ने जेड पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन रकील गोंजालेज ने उन्हें बचा लिया और डकोटा पर अटैक करते हुए उन्हें कोरा से दूर ले गईं। लेकिन रकील के दूर जाते ही टॉक्सिक अट्रैक्शन कोरा पर हमला कर दिया।
We've got CHAOS in the parking lot!#WWENXT @RaquelWWE @DakotaKai_WWE pic.twitter.com/QMam3dj1bD
— WWE NXT (@WWENXT) December 15, 2021
इसके बाद इन दोनों को आज रात बैकस्टेज भी एक-दूसरे के साथ ब्रॉल में शामिल होते हुए देखा। जहां ये दोनों ही विमेंस सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर कई तरह की चीजों का प्रयोग करती हुई नजर आईं। जिन्हें बाद में एक-दूसरे से अलग कर दिया गया।
.@PeteDunneYxB and @TonyDangeloWWE next week on #WWENXT?!??! pic.twitter.com/CYRDOGx3PS
— WWE NXT (@WWENXT) December 15, 2021
WWE NXT 2.0: एनएक्सटी 2.0 के लिए अन्य घोषित मैच
- पीट ड्यून बनाम टोनी डी’एंजेलो
- ट्रिक विलियम्स बनाम डेक्सटर लुमिस
- द ग्रिजल्ड यंग वेटरन्स बनाम द क्रीड ब्रदर्स
- वॉन वैगनर का भी होगा मैच
- शो में नजर आएंगे एजे स्टाइल्स