WWE NXT 2.0 Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी 2.0 पर इस हफ्ते होगा इन दो विमेंस सुपस्टार्स के बीच लैडर मैच, इस अन्य मुकाबले की भी हुई घोषणा
WWE NXT 2.0 Preview- डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी 2.0 पर इस हफ्ते होगा इन दो विमेंस सुपस्टार्स के बीच लैडर मैच, इस अन्य मुकाबले…

WWE NXT 2.0 Preview- डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी 2.0 पर इस हफ्ते होगा इन दो विमेंस सुपस्टार्स के बीच लैडर मैच, इस अन्य मुकाबले की भी हुई घोषणा: डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी 2.0 (WWE NXT 2.0) पर इस हफ्ते वॉर गेम्स (WAR Games) का गो-होम एडिशन होने वाला है। जिसके लिए दो बड़े मैचों की घोषणा कर दी गई है। जो वॉर गेम्स के बिल्डअप पर ही आधारित होंगे तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं इन दोनों मैचों पर एक नजर।
WWE NXT 2.0 Preview: के ली रे बनाम डकोटा काई
एनएक्सटी 2.0 के आज रात के एपिसोड में के ली रे खुद को टीम गोंजालेज की चौथी सदस्य घोषित किया। जिसके बाद अगले हफ्ते उनका सामना काई टीम की डकोटा काई से होने वाला है। जो वॉर गेम्स एडवांटेज लैडर मैच होगा।
NEXT WEEK: @Kay_Lee_Ray vs. @DakotaKai_WWE in a #NXTWarGames Advantage #LadderMatch! #WWENXT pic.twitter.com/m2p1i1XvmB
— WWE NXT (@WWENXT) November 24, 2021
यह मैच दोनों ही विमेंस सुपरस्टार के लिए खास होगा। क्योंकि इस मैच में जीतने वाली सुपरस्टार की टीम को वॉर गेम्स में फायदा मिलेगा। जो 5 दिसंबर को होने जा रहा है।
WWE NXT 2.0 Preview: काइल ओ’रेली और वॉन वैगनर बनाम राउल मेंडोजा और जोक्विन वाइल्ड
अगले हफ्ते के लिए घोषित इस मैच में काफी कुछ दांव पर लगा है। जहां लेगाडो डेल फैंटास्मा के राउल मेंडोजा और जोक्विन वाइल्ड एनएक्सटी टैग टीम टाइटल के नंबर 1 कंटेंडर बनने के लिए काइल ओ’रेली और वॉन वैगनर से टकराएंगे।
इस मैच में दोनों ही टीमें अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। क्योंकि इस मैच के विजेता का सामना एनएक्सटी टैग टीम चैंपियनशिप टाइटल के लिए इम्पेरियम के मार्सेल बार्थेल और फैबियन आइचनर से होगा।
WWE NXT 2.0 Preview: जो गेसी का सभी को आमंत्रण
जो गेसी एनएक्सटी क्रूजरवेट चैंपियन द डायमंड माइन के रोडरिक स्ट्रॉन्ग को चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार है। 5 दिसंबर को अपने मेगा बाउट से पहले जो गेसी ने एनएक्सटी पर सभी को आमंत्रण दिया है।
FEAR pic.twitter.com/VowvW03F0Y
— PARKER BOUDREAUX (@TheParkerB_) November 24, 2021
यह आमंत्रण गेसी के लिए एक अभ्यास होगा क्योंकि वह एनएक्सटी वॉर गेम्स में क्रूजरवेट चैम्पियनशिप के लिए रॉडरिक स्ट्रॉन्ग को चुनौती देंगे। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह सभी को आमंत्रण क्या है और इसे जानने के लिए हमें अगले हफ्ते का इंतजार करना होगा।