WWE NXT 2.0 Preview: इस हफ्ते Cora Jade करेंगी Elektra Lopez का सामना, साथ ही डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया इन बडे़ मैचों का भी ऐलान

WWE NXT 2.0 Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी 2.0 का पिछले हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार था। अगर पिछले हफ्ते के शो की बात…

WWE NXT 2.0 Preview: अगले हफ्ते Cora Jade करेंगी Elektra Lopez का सामना, साथ ही डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया इन बडे़ मैचों का भी ऐलान
WWE NXT 2.0 Preview: अगले हफ्ते Cora Jade करेंगी Elektra Lopez का सामना, साथ ही डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया इन बडे़ मैचों का भी ऐलान

WWE NXT 2.0 Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी 2.0 का पिछले हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार था। अगर पिछले हफ्ते के शो की बात करें तो इस शो की शुरुआत टोनी डी’एंजेलो (Tony D’Angelo) ने की थी और वहीं पिछले हफ्ते के शो का अंत ब्रॉन ब्रेकर बनाम ड्यूक हड्सन (Bron Breakker vs Duke Hudson) के मैच से हुआ था। एनएक्सटी 2.0 के पिछले हफ्ते के जबरदस्त एपिसोड के बाद अब डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इस हफ्ते के मैचों का भी ऐलान कर दिया है तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं इस हफ्ते एनएक्सटी 2.0 पर होने वाले सभी मैचों पर एक नजर।

ये भी पढ़ें- WWE RAW Preview: अगले हफ्ते ये पूर्व डीवा चैंपियन करेंगी मंडे नाइट रॉ में अपनी वापसी, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने की ऑफिशियल घोषणा

WWE NXT 2.0 Preview: एनएक्सटी 2.0 के लिए घोषित हुए मैच

  • कोरा जेड बनाम इलेक्ट्रा लोपेज
  • कैमरून ग्रिम्स बनाम नाथन फ्रेजर
  • टॉक्सिक एट्रेक्शन और वेंडी चू, केडेन कार्टर और कटाना चांस के साथ विमेंस चैम्पियनशिप शिखर सम्मेलन
  • थिया हेल का एनएक्सटी में डेब्यू

ये भी पढ़ें- WWE Raw: Lacey Evans ने आज के रॉ के लिए विज्ञापित होने के बाद भी नहीं किया मुकाबला, जानिए क्या है इसका कारण

WWE NXT 2.0 Preview: एनएक्सटी 2.0 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
एनएक्सटी 2.0 की लाइव स्ट्रीमिंग 31 मई को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में पिकॉक नेटवर्क पर और अन्य जगहों पर डब्ल्यूडब्ल्यूई नेटवर्क पर होगी। भारतीय दर्शक एनएक्सटी 2.0 को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर 1 जून को लाइव देख सकते हैं।

इस पीपीवी इवेंट को भारतीय दर्शक चार अलग-अलग भाषाओं में लाइव देख सकते हैं। अंग्रेजी के लिए वे Sony Ten 1/HD, हिंदी के लिए Sony Ten 3/HD, और Sony Ten 4/HD को तमिल और तेलुगु में ट्यून कर सकते हैं। शो की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV ऐप या www.sonyliv.com पर भी की जाएगी।

WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Share This: