WWE NXT 2.0 Preview: इस हफ्ते इनके खिलाफ दाव पर लगाएंगे Carmelo Hayes अपना टाइटल, साथ ही इन मैचों का भी हुआ ऐलान
WWE NXT 2.0 Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी 2.0 के पिछले हफ्ते के शानदार एपिसोड के बाद अब कंपनी की तरफ से इस हफ्ते…

WWE NXT 2.0 Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी 2.0 के पिछले हफ्ते के शानदार एपिसोड के बाद अब कंपनी की तरफ से इस हफ्ते के शो के लिए भी चार मैचों का ऐलान कर दिया है। जिसमें से एक मैच में कार्मेलो हेस (Carmelo Hayes) अपनी नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप (North American Championship) को भी दाव पर लगाएंगे। इसके अलावा और कौन- से मैच हुए हैं अगले हफ्ते के शो के लिए घोषित आइए जानते हैं…
ये भी पढ़ें- WWE News: डब्ल्यूडब्ल्यूई ने कथित तौर पर किया है Cody Rhodes की पूरी सर्जरी को टैप, देखें ये पूरी रिपोर्ट
WWE NXT 2.0 Preview: कार्मेलो हेस बनाम टोनी डी’एंजेलो नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप
कार्मेलो हेस ने इस महीने की शुरुआत में एनएक्सटी इन योर हाउस में कैमरून ग्रिम्स को हराकर नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बने थे। लेकिन अब अगले हफ्ते हेस अपने इस टाइटल को टोनी डी’एंजेलो के खिलाफ दाव पर लगाएंगे।
आज रात एनएक्सटी 2.0 में टोनी डी’एंजेलो का एक सेगमेंट देखने को मिला। जहां अपने साथियों और लिगाडो डेल फैंटास्मा के साथ रिंग में नजर आए। इस दौरान टोनी डी’एंजेलो ने नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच में लड़ने की बात कही। लेकिन कार्मेलो हेज और ट्रिक विलियम्स ने इसके लिए मना कर दिया। लेकिन इसके कुछ देर के बाद ही एनएक्सटी की तरफ से इस मैच को घोषित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- WWE News: डब्ल्यूडब्ल्यूई से निलंबन के बाद नए लुक में नजर आईं Sasha Banks, यहां देखें तस्वीरें
Next week on #WWENXT! pic.twitter.com/1rOYPMBhAC
— WWE NXT (@WWENXT) June 15, 2022
WWE NXT 2.0 Preview: सोलो सिकोआ बनाम ग्रेसन वॉलर
एनएक्सटी 2.0 के आज रात के शो में सोलो सिकोआ ने ग्रेसन को एक मैच के लिए चुनौती दी थी। जिसे वॉलर ने स्वीकार कर लिया और अब अगले हफ्ते सिकोआ और वॉलर एक-दूसरे का सामना करते हुए नजर आएंगे।
WWE NXT 2.0 Preview: एनएक्सटी 2.0 के लिए घोषित अन्य मैच
- वॉन वैगनर बनाम जोश ब्रिग्स
- अल्बा फेयरी बनाम लैश लीजेंड
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें