WWE News: Jimmy Uso की गिरफ्तारी के बाद भी कंपनी के एक्शन न लेने की वजह आई सामने, The Rock और उसोस को लेकर बना रही है डब्ल्यूडब्ल्यूई ये प्लान
WWE News- Jimmy Uso की गिरफ्तारी के बाद भी कंपनी के एक्शन न लेने की वजह आई सामने, The Rock और उसोस…

WWE News- Jimmy Uso की गिरफ्तारी के बाद भी कंपनी के एक्शन न लेने की वजह आई सामने, The Rock और उसोस को लेकर बना रही है डब्ल्यूडब्ल्यूई ये प्लान:फ्लोरिडा के पेंसाकोला में पिछले सोमवार की रात जिमी उसो (Jimmy Uso) को DUI के लिए फिर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने जिमी को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के जुर्म में रोका था, बताया जा रहा है कि जिमी ने तेज गति से कार चलाते हुए लाल बत्ती को क्रॉस कर दिया था और साथ ही वह उन्हें नशे में भी पाया गया था। जिसके बाद सुबह जमानत से मिलने से पहले उन्हें एक रात जेल में बितानी पड़ी थी।
वहीं रिपोर्ट्स में सामने यह भी सामने आया है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई के द्वारा जिमी के खिलाफ उनकी गिरफ्तारी के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, हालांकि कुछ उच्च अधिकारी उनसे बेहद नाराज और निराश थे।
इस शुक्रवार को जिमी को जेल से आने के बाद स्मैकडाउन के शो पर देखा गया था। जहां वह पूरे शो पर मौजूद रहे थे। जिससे यह साफ पता चलता है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई ने उनके खिलाफ कोई भी कार्यवाही न करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें- WWE News: डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया सितंबर में होने वाले नए 11 टूर का ऐलान, WWE Extreme Rules PPV भी है इसमें शामिल
WWE News: इस वजह से नहीं लिया था डब्ल्यूडब्ल्यूई ने कोई एक्शन
रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो पर हाल ही में बताया गया था कि जिमी को शो पर लाना बहुत जरूरी था और इसलिए जो कुछ भी उनके साथ हुआ उससे कोई नतीजा नहीं निकलता है। डेव मेल्टज़र ने कहा था कि जुर्माना या निलंबन के संबंध फिलहाल कुछ भी नहीं हो रहा।
मेल्टजर ने अनुमान लगाया था कि जिमी एक बड़े एंगल में शामिल है और इस एंगल से रेसलमेनिया में द रॉक शामिल हो सकते है। डब्ल्यूडब्ल्यूई इस समय कोई भी गलती नहीं करना चाहती क्योंकि कंपनी इस समय यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रैंस और रॉक के बीच संभावित मैच की और आगे बढ़ रहे हैं।
अगले साल का रेसलमेनिया 3 अप्रैल को टेक्सास के अर्लिंग्टन के एटी एंड टी स्टेडियम में है।वहीं रेसलमेनिया 39, 2 अप्रैल, 2023 को कैलिफोर्निया के इंगलवुड में सोफी स्टेडियम के लिए निर्धारित है। इन दोनों ही इवेंट के अंदर डब्ल्यूडब्ल्यूई द रॉक बनाम रोमन रैंस करा सकती है।