WWE News: Roman Reigns के डब्ल्यूडब्ल्यूई शेड्यूल पर आई ये नई अपडेट, जानिए अब कितने इवेंट्स में नजर आने वाले हैं ‘ट्राइबल चीफ’

WWE News- Roman Reigns Schedule: अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रैंस (Undisputed WWE Universal Champion Roman Reigns) ने रेसलमेनिया बैकलैश (Wrestlemania Backlash)…

WWE Smackdown: Roman Reigns की वापसी पर आई ये रिपोर्ट, जानिए कब करने वाले हैं अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियन डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपना रिर्टन
WWE Smackdown: Roman Reigns की वापसी पर आई ये रिपोर्ट, जानिए कब करने वाले हैं अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियन डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपना रिर्टन

WWE News- Roman Reigns Schedule: अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रैंस (Undisputed WWE Universal Champion Roman Reigns) ने रेसलमेनिया बैकलैश (Wrestlemania Backlash) में रिडल (Riddle) को पिन करके सिक्स मैन टैग-टीम मैच में द बल्डलाइन (The Bloodline) को एक शानदार जीत दिलाई थी। लेकिन इस पीपीवी के बाद अब ट्राइबल चीफ को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें- WWE Money in The Bank 2022: डब्ल्यूडब्ल्यूई कर सकती है इस साल होने वाले मनी इन द बैंक पीपीवी के नियमों में बदलाव, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा

जिसके अनुसार 24 जून को स्मैकडाउन की टेपिंग के बाद रोमन रैंस को डब्ल्यूडब्ल्यूई की वेबसाइट पर जुलाई या अगस्त के महीनों के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई टीवी टेपिंग या लाइव इवेंट के लिए विज्ञापित नहीं किया गया है।

लेकिन इसके अलावा ट्राइबल चीफ को 2 जुलाई को लास वेगास के एलीगेंट स्टेडियम में होने वाले मनी इन द बैंक और 30 जुलाई को नैशविले के निसान स्टेडियम में होने वाले लाइव इवेंट के लिए विज्ञापित किया गया है।

ये भी पढ़ें- WWE RAW Results: Alexa Bliss की वापसी से लेकर Becky Lynch के Asuka और Bianca Belair पर अटैक करने तक ये हैं आज के रॉ के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या

WWE News: रोमन रैंस ने की है डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ नई डील साइन
रोमन रैंस ने कथित तौर पर हाल ही में एक नई डब्ल्यूडब्ल्यूई डील साइन की है, जिसमें उन्हें कंपनी के लिए कम डेट्स पर काम करते हुए देखा जाएगा। रेसलमेनिया बैकलैश से पहले रैंस ने पिछले विकेंड में न्यू जर्सी ट्रेंटन में हुए एक डब्ल्यूडब्ल्यूई लाइव इवेंट में अपने कमेंट से फैंस को हैरान कर दिया था।

जहां रोमन रैंस ने कहा था कि, “मैं अपने करियर में एक नए चरण में काम करना शुरू कर रहा हूं और मैं ईमानदारी से नहीं जानता कि मैं यहां फिर से वापस आऊंगा या नहीं।” “अगर ऐसा है तो मैं इन सभी वर्षों के समर्थन के लिए आपको धन्यवाद कहना चाहता हूं।”

रोमन के इस कमेंट का साफ मतलब है कि वह अब डब्ल्यूडब्ल्यूई के लाइव इवेंट में कम ही दिखाई देंगे। लेकिन फिलहाल डब्ल्यूडब्ल्यूई रोमन के लिए क्या प्लान कर रही है, इस पर अभी कुछ कह पाना मुश्किल है।

WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Share This: