WWE News: Kevin Owens ने सर्वाइवर सीरीज के एलिमिनेशन मैच को लेकर किया बहुत बड़ा खुलासा, बताया अपनी टीम का साथ छोड़कर क्यों हुए वह इस मुकाबले से बाहर

WWE News- Kevin Owens ने सर्वाइवर सीरीज के एलिमिनेशन मैच को लेकर किया बहुत बड़ा खुलासा, बताया अपनी टीम का साथ छोड़कर…

WWE News: Kevin Owens ने सर्वाइवर सीरीज के एलिमिनेशन मैच को लेकर किया बहुत बड़ा खुलासा, बताया अपनी टीम का साथ छोड़कर क्यों हुए वह इस मुकाबले से बाहर
WWE News: Kevin Owens ने सर्वाइवर सीरीज के एलिमिनेशन मैच को लेकर किया बहुत बड़ा खुलासा, बताया अपनी टीम का साथ छोड़कर क्यों हुए वह इस मुकाबले से बाहर

WWE News- Kevin Owens ने सर्वाइवर सीरीज के एलिमिनेशन मैच को लेकर किया बहुत बड़ा खुलासा, बताया अपनी टीम का साथ छोड़कर क्यों हुए वह इस मुकाबले से बाहर: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ सुपरस्टार केविन ओवंस (WWE RAW Superstar Kevin Owens) ने इस साल सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में टीम रॉ और टीम स्मैकडाउन के बीच हुए मैंस 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। इस मैच में केविन को अपनी टीम का साथ छोड़कर बाहर जाते हुए देखा गया था। जिस पर अब केविन ने अपनी सफाई दी है। केविन ने कहा कि उन्हें उस समय लगा कि यह मैच में सबसे अच्छी बात होगी।

इस मैच के दौरान पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने सैथ रॉलिन्स को आश्वस्त किया कि उन्हें टीम रॉ की ओर से मैच शुरू करना चाहिए। लेकिन इसके बाद केविन अपने साथियों को छोड़कर रिंग और एरिना से बाहर जाने लगे। जिसके बाद रेफरी ने उन्हें काउंट आउट कर दिया और इस प्रकार वह मुकाबले से बाहर हो गए।

ये भी पढ़ें- WWE Smackdown Live: Drew McIntyre ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बारे में बात करते हुए जताई इस सुपरस्टार का सामना करने की इच्छा, दोनों के बीच कभी नहीं कोई सिंगल मैच

WWE News: केविन ओवंस पहले से ही इस विचार के साथ आए थे रिंग में

लेस एंटी-पॉड्स डे ला लुटे पर पैट लैप्रेड और केविन राफेल से बात करते हुए, केविन ओवंस ने कहा कि वह मैच से बाहर निकलने के विचार के साथ आए थे, और उनका मानना ​​​​है कि यह पूरी तरह से काम कर गया।

ओवंस ने कहा “मैंने सोचा था कि उस समय करना सबसे अच्छी बात थी और हर कोई एक ही बात सोचता था, इसलिए हमने यही किया। अगर आप देखें कि हम वहां कैसे पहुंचे, तो इसके अलावा कुछ और करने का कोई मतलब नहीं होगा। यह एक विचार है जिसके साथ मैं आया था और मुझे विश्वास है कि यह पूरी तरह से काम कर गया,” (H/T PWInsider)

ये भी पढ़ें- WWE News: पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार Jeet Rama ने की कंपनी द्वारा भारतीय रेसलरों को बुक करने के तरीके की आलोचना, डब्ल्यूडब्ल्यूई को लेकर भी किया ये बड़ा खुलासा

WWE News: केविन ओवंस को लगता है कि एनएक्सटी 2.0 का एक अलग नाम होना चाहिए
प्राइजफाइटर ने एनएक्सटी 2.0 पर भी अपने ईमानदार विचार सांझा किए। उन्होंने कहा कि यह एनएक्सटी से बहुत अलग है जिसका वह हिस्सा थे। यहां देखें केविन ने क्या कहा,

“आज का एनएक्सटी उस एनएक्सटी से बहुत अलग है जिसका मैं हिस्सा था, इस हद तक मेरा मानना ​​है कि इसका एक बिल्कुल अलग नाम होना चाहिए और मुझे नहीं लगता कि यह बेहतर या बुरा है, लेकिन यह बहुत अलग है। इसलिए जब मैं इस एनएक्सटी को देखता हूं तो मैं उस एनएक्सटी को नहीं देखता, जिसका मैं हिस्सा था। यह वही बात नहीं है। मेरे लिए यह पूरी तरह से दो अलग-अलग उत्पाद हैं, इसलिए जब मैं इसे देख रहा होता हूं, तो मैं खुद को उस मानसिकता में रखता हूं, जब मैं वहां था। एनएक्सटी और वहां की मानसिकता अभी पूरी तरह से अलग है। मेरे लिए उनकी तुलना करना बहुत कठिन है। मैं इसे एक ही शो नहीं मानता।”

WWE News: केविन ओवंस के लिए आगे क्या?
केविन ओवंस (Kevin Owens) डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 पर डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिन्स, बॉबी लैश्ले और बिग ई से टकराने वाले हैं। पूर्व एनएक्सटी चैंपियन इस पीपीवी में दो बार के वर्ल्ड चैंपियन बनने की कोशिश करेंगे क्योंकि उनका सामना रॉ के बड़े टॉप स्टार्स के साथ होगा।

 

Share This: