WWE News: John Cena ने Roman Reigns को लाइव इवेंट में लगाया एटिट्यूड एडजस्टमेंट, क्या डब्ल्यूडब्ल्यूई इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए कर रही कुछ बड़ा प्लान
WWE News- John Cena ने Roman Reigns को लाइव इवेंट में लगाया एटिट्यूड एडजस्टमेंट, क्या डब्ल्यूडब्ल्यूई इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए कर…

WWE News- John Cena ने Roman Reigns को लाइव इवेंट में लगाया एटिट्यूड एडजस्टमेंट, क्या डब्ल्यूडब्ल्यूई इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए कर रही कुछ बड़ा प्लान:डब्ल्यूडब्ल्यूई मनी इन द बैंक पीपीवी (WWE Money in the Bank PPV) में अपनी आश्चर्यजनक वापसी के बाद से ही जॉन सीना (John Cena ) चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस बार सीना सिर्फ अपनी वापसी को लेकर ही नहीं बल्कि किसी और वजह से भी चर्चा में हैं। शनिवार की रात को पिट्सबर्ग, पीए में डब्ल्यूडब्ल्यूई लाइव इवेंट शो में जब जॉन सीना का म्यूजिक हिट हुआ तो ऑडियंस उनके म्यूजिक का मजाक उड़ाने लगी।
John Cena pop on entrance. Loudest of the night. #WWE #WWEPittsburgh pic.twitter.com/bnjesC7xXe
— John Clark (@johnrclark12) July 25, 2021
जॉन सीना ने डोमिनिक और रे मिस्टीरियो के साथ मिलकर रोमन रैंस और द उसोज़ के ब्लडलाइन का मुकाबला किया। 6-मैन टैग-टीम के इस मुकाबले ने एरिना में बैठे डब्ल्यूडब्ल्यूई फैंस का काफी मनोरंजन किया। जॉन सीना ने जे उसो पर एटिट्यूड एडजस्टमेंट लगाकर उन्हें पिन कर दिया। जिसके बाद जॉन सीना और मिस्टीरियो ने इस मैच को जीत लिया। सीना की इस जीत को देखकर ऐसा लगता है कि वह समरस्लैम में रोमन रैंस का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
ये भी पढ़ें- WWE RAW: Nikki A.S.H. हैं Becky Lynch के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए पूरी तरह से तैयार, द मैन को लेकर रॉ विमेंस चैंपियन ने कही ये बात
WWE News: जॉन सीना ने रोमन रैंस को भी लगाया एटिट्यूड एडजस्टमेंट
मैच के अंतिम क्षणों में जब ट्राइबल चीफ रोमन रैंस (Roman Reigns) सीना को स्पीयर लगाने वाले थे तब ही सेनशेसन लीडर ने इससे खुद को बचा लिया और रैंस कॉर्नर पोस्ट पर जा टकराए।
End of #WWEPITTSBURGH main event. #WWE pic.twitter.com/bYrJCqzhlK
— John Clark (@johnrclark12) July 25, 2021
इसके बाद जब रोमन वापस मुड़े तो सीना ने उन्हें एटिट्यूड एडजस्टमेंट लगाने के लिए उठा लिया। रोमन को एटिट्यूड एडजस्टमेंट लगाने के बाद सीना ने जे को भी एटिट्यूड एडजस्टमेंट लगाया। जिसके बाद जॉन सीना और मिस्टीरियो ने इस मैच में जीत हासिल कर ली।
WWE News: क्या रोमन रैंस जॉन सीना का चैलेंज स्वीकार करेंगे?
पिछले हफ्ते डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन में जॉन सीना ने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रैंस को फ्राइडे नाइट की शुरुआत में ही यूनिवर्सल चैंपियनशिर मैच के लिए चैलेंज किया। लेकिन रोमन रैंस ने उस रात सीना की चुनौती का जवाब देते हुए डब्ल्यूडब्ल्यूई समरस्लैम में सीना का सामना करने से इनकार कर दिया।
एक बार जब सीना की याचिका खारिज हो गई तो फिन बैलर इस तस्वीर में आ गए और उन्होंने रोमन रैंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे डाली। अपने विशेष वकील पॉल हेमन के साथ एक संक्षिप्त चर्चा के बाद रोमन ने आखिरकार बैलर की चुनौती स्वीकार कर ली। जिसे देखकर ऐसा लगता है कि हम किसी भी समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन बनाम बैलर का मुकाबला देख सकते हैं। यह मैच अगले हफ्ते समरस्लैम से पहले हो सकता है या फिर समरस्लैम में भी जॉन सीना भी इस मैच में शामिल हो सके हैं और एक ट्रिपल-थ्रेट मैच हमें देखने को मिल सकता है।
लेकिन अभी तक इस पर कोई स्पष्टता नहीं है कि सीना के लिए चीजें कैसी होंगी। जिस तरह से डब्ल्यूडब्ल्यूई समरस्लैम के लिए सीना बनाम रोमन को हाइप कर रहा है। उसे देखकर ऐसा लगता है कि हम इन दोनों व्यक्तियों को ट्रिपल-थ्रेट मैच या फिर डब्ल्यूडब्ल्यूई समरस्लैम में वन-ऑन-वन मैच में देख सकते हैं।