WWE News- पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन ने किया चौकाने वाला खुलासा, कहा हाल ही में उन्होंने भी दिया कोविड-19 के लिए पॉजिट टेस्ट: विमेंस टैग टीम चैंपियन कार्मेला (Women’s Tag-Team Champions Carmella) ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसमें कार्मेला ने बताया कि उन्होंने कोविड-19 का पॉजिटव टेस्ट (Covid-19 Positive Test) दिया था। इस बात का खुलासा उन्होंने तब किया जब वह बेयर विद अस पॉडकास्ट के नवीनतम एपिसोड में दिखाई दीं।
कार्मेला और उनके मंगेतर कोरी ग्रेव्स ने अपने कोविड-19 अनुभव को सांझा किया। जहां यह पता चला कि कार्मेला ने लगभग दो सप्ताह पहले इस वायरस के लिए पॉजिटव टेस्ट दिया था, लेकिन उनके लक्षण कभी भी बहुत खराब नहीं थे।
कार्मेला ने कहा कि, “मुझे कोविड हो गया था। मुझे क्या मिला? डेढ़ हफ्ते पहले? नहीं, दो हफ्ते पहले। हां, मैं अच्छी तरह से जागी। मैं बहुत अच्छा महसूस नहीं कर रही थी, बस वास्तव में थकी हुई थी। इसके बाद मैने कुछ टेस्ट कराएं और मैने एक पॉजिटव टेस्ट दिया और तब मेरा मतलब है, यह एक सर्दी की तरह था। यह कुछ हद तक सर्दी से भी बदतर था। मैं तीन या चार दिनों के लिए बीमार थी। मैं वास्तव में कुछ नहीं कर रही थी। लेकिन, ऊपर और ऊपर, अब बेहतर महसूस कर रही हूं।”
New episode of @barewithuspod is out!
Available anywhere you get your podcasts. https://t.co/PIy1yDN3fU
Full video up on our @YouTube https://t.co/fclGAboRDo pic.twitter.com/AcBzpdvEYM
— The Most Beautiful Woman in all of WWE (@CarmellaWWE) January 20, 2022
WWE News: कोरी ग्रेव्स का टेस्ट पॉजिटिव नहीं आया
कार्मेला और उनके मंगेतर कोरी ग्रेव्स दोनों का वायरस के लिए टेस्ट किया गया था, लेकिन शुक्र है कि कोरी को वायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट नहीं आया था। डब्ल्यूडब्ल्यूई ने उनके कई टेस्ट करवाए, लेकिन उनमें से प्रत्येक में उन्होंने नेगेटिव टेस्ट दिए। कोरी सुरक्षित थे और कार्मेला का जल्दी ठीक होना डब्ल्यूडब्ल्यूई के लिए एक राहत भरी खबर थी।
WWE News: डब्ल्यूडब्ल्यूई को पहले भी हो चुका है कोविड-19 की वजह से बड़ा नुकसान
जब कोविड-19 मुद्दे का मुकाबला करने की बात आती है तो इसमें डब्ल्यूडब्ल्यूई ने बड़ी प्रगति की है। सैथ रॉलिन्स और रोमन रैंस का पिछले महीने के अंत में वायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया गया था और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रैंस को कोविड-19 के कारण डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 पीपीवी इवेंट से बाहर होना पड़ा था।
रोमन रैंस अपने यूनिवर्सल टाइटल को द बीस्ट इनकार्नेट ब्रॉक लेसनर के खिलाफ डिफेंड करने के लिए तैयार थे, लेकिन एक बार जब उन्होंने वायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट दिया तो यह मैच रद्द हो गया।