WWE News- Charlotte Flair Getting Married: शार्लेट फ्लेयर (CHARLOTTE FLAIR) ने रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) में अपनी स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप (Smackdown Women’s Champion) गंवाने के बाद कुछ समय के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई से ब्रेक लिया है।यदि अफवाहों की माने तो शार्लेट ने यह ब्रेक अपने मंगेतर अंद्रादे एल इडोलो (ANDRADE EL IDOLO) से शादी करने के लिए लिया है और अब ऐसा लगता है कि द क्वीन ने जिस बड़े दिन के बारे में सोचा था वह अब जल्द ही करीब आ रहा है।
रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के नवीनतम एपिसोड में डेव मेल्टजर ने बताया है कि इस जोड़ी का एक विवाह समारोह इस महीने के लिए निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह दंपति आगामी मेमोरियल डे वीकेंड के दौरान शादी करने का इरादा रखते हैं। जो 27 से 30 मई के बीच में कही जा रही है।
फ्लेयर और अंद्रादे ने फरवरी 2019 में डेटिंग शुरू की थी और दोनों ने 2020 की शुरुआत में सगाई कर ली, तब से लेकर अब तक इन दोनों का रिश्ता काफी मजबूत रहा है, जो उनके सोशल मीडिया पोस्ट से बहुत स्पष्ट है।
#CharlotteFlair “ #WWE” is out of action "indefinitely" after breaking her arm at #WrestlemaniaBacklash
This is just a storyline injury and she will be taking some time away from WWE as she's getting married to #Andrade “ #AEW” , #Memorialweekend Flair will be back this summer pic.twitter.com/LRGHNgufWQ
— Pro Wrestling Guru (@PWGuru02) May 14, 2022
ये भी पढ़ें- WWE Smackdown: Rick Boogs ने अपनी रिकवरी पर शेयर की लेटेस्ट अपडेट, जानिए अब कैसी है स्मैकडाउन सुपरस्टार की स्थिति
WWE News: शादी की तैयारियों के लिए हारी थी रेसलमेनिया बैकलैश में शार्लेट फ्लेयर
डब्ल्यूडब्ल्यूई के द्वारा बताया गया था कि स्मैकडाउन विमेंस चैंपियशिप के लिए हुए ‘आई क्वीट’ मैच में रोंडा राउजी से लड़ने के बाद शार्लेट फ्लेयर चोट के कारण बाहर हो गई हैं। जिसके बाद उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई टीवी से हटा दिया गया था। लेकिन सच्चाई तो यह है कि उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई टीवी से इसलिए हटाया गया था। जिससे वह अपने इस खास दिन की तैयारियों के लिए समय निकाल सकें।
अब जब फ्लेयर की शादी तय हो गई है और उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई के थकाऊ शेड्यूल से भी छुट्टी मिल गई है तो वह समारोह का आनंद लेने के लिए हर समय ले सकती है। यह जोड़ी अपने जीवन के अगले अध्याय की ओर कमर कस रही है। इसलिए हम कुछ समय के लिए फ्लेयर को डब्ल्यूडब्ल्यूई में और अंद्रादे को एइडब्ल्यू में लड़ते हुए नहीं देख पाएंगे।