WWE News: क्या डब्ल्यूडब्ल्यूई एक बार फिर से कर सकती है अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अलग? देखें ये रिपोर्ट
WWE News: रोमन रैंस (Roman Reigns) रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) में एक विनर टेक ऑल मैच में ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) को…

WWE News: रोमन रैंस (Roman Reigns) रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) में एक विनर टेक ऑल मैच में ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) को हराकर अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियन (Undisputed WWE Universal Championship) बने थे। जिसके बाद ट्राइबल चीफ ने दोनों चैंपियनशिप को आगे बढ़ाया है। रोमन ने हाल ही में अपने टाइटल्स को स्मैकडाउन (Smackdown) पर रिडल (Riddle) के खिलाफ भी डिफेंड किया था। जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी।
लेकिन अब अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मौजूदा स्टेटस को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसके अनुसार अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या भविष्य में इन दोनों टाइटल्स को एक बार फिर से अलग किया जा सकता है।
इन टाइटल्स पर एक अपडेट प्रदान करते हुए फाइटफुल सिलेक्ट ने बताया है कि, “आंतरिक रूप से टाइटल्स को आधिकारिक तौर पर अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियनशिप के रूप में संदर्भित किया जाता है, लेकिन डब्ल्यूडब्ल्यूई और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अभी भी व्यक्तिगत रूप से मान्यता प्राप्त है। इस प्रकार टाइटल्स को एक बार फिर से विभाजित किया जा सकता है और आने वाले महीनों में यह रॉ और स्मैकडाउन दोनों पर प्रदर्शित होने के लिए वापस जा सकते हैं।”
WWE News: क्या है अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैम्पियनशिप का भविष्य?
रोमन रैंस ने पिछले हफ्ते फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन में अपने टाइटल्स को दाव पर लगाया था। जिसमें ट्राइबल चीफ को जीत हासिल हुई थी। लेकिन जब रोमन अपनी इस जीत का जश्न मना रहा थे,तब ही ब्रॉक लेसनर ने अपनी वापसी करते हुए द बल्डलाइन पर अटैक कर दिया।
JUST ANNOUNCED: @BrockLesnar will challenge @WWERomanReigns for the Undisputed WWE Universal Title in a Last Man Standing Match at #SummerSlam! @HeymanHustle
— WWE (@WWE) June 18, 2022
🎟 https://t.co/s7HlO4Vp46 pic.twitter.com/uHRM4RWUA3
इसके बाद स्मैकडाउन के ऑफ एयर होते ही डब्ल्यूडब्ल्यूई ने रोमन रैंस और ब्रॉक लेसनर के बीच रेसलमेनिया के रीमैच की घोषणा कर दी। जो इस साल के समरस्लैम में लास्ट मैन स्टैडिंग मैच में एक-दूसरे भिड़ेंगे।
वहीं इसके अलावा ड्रयू मैकइंटायर ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि क्लैश एट द कैसल में वह एक टाइटल शॉट चाहते हैं। जो यूनाइटेड किंगडम के सबसे बड़े स्टेडियममें होने वाला है।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें