WWE News: Becky Lynch ने फिर से प्राप्त की अपनी फिजिक, Seth Rollins ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
WWE News- Becky Lynch ने फिर से प्राप्त की अपनी फिजिक, Seth Rollins ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें:”द मैन” बैकी…

WWE News- Becky Lynch ने फिर से प्राप्त की अपनी फिजिक, Seth Rollins ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें:”द मैन” बैकी लिंच (The Man Becky Lynch) डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में अपने रिर्टन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वह इस समय अपनी फिजिक को वापस पाने के लिए में काफी पसीना भी बहा रही हैं और उनकी यह मेहनत अब रंग भी ला रही हैं। क्योंकि बैकी ने अब अपने एब्स वापस पा लिए हैं।
सैथ रॉलिन्स की ब्लैक एंड ब्रेव रेसलिंग अकेडमी ने लिंच और रॉलिन्स की स्कूल की एक क्लास के साथ कसरत करते हुए एक नई तस्वीर को शेयर किया है और यह तस्वीर ट्विटर पर काफी वायरल भी हो रही है।
इस तस्वीर में बैकी की उनके फैंस काफी तारीफ भी कर रहे हैं। क्योंकि दिसंबर में मां बनने के बाद से ही बैकी ने फिर से रिंग में लौटने के लिए काफी मेहनत करनी शुरू कर दी थी। जिसके बाद से वह लगातार जिम में मेहनत कर रही हैं।
#MemorialDayMurph with the kiddos https://t.co/grSTRzUYWD
— Seth “TAMPA BAYIN” Rollins (@WWERollins) May 31, 2021
इस तस्वीर में इस ग्रुप को एलटी के मर्फी मेमोरियल स्कॉलरशिप फाउंडेशन वार्षिक अनुदान संचय के लिए द मर्फ़ चैलेंज करते हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए रॉलिस ने लिखा है कि “बच्चों के साथ ##MemorialDayMurph।”
आपको बता दें कि बैकी ने हाल ही में डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ एक नया कांट्रेक्ट साइन किया है।बैकी मई 2020 में रॉ विमेंस टाइटल को छोड़ने के बाद से ही डब्ल्यूडब्ल्यूई से दूर हैं। वहीं दिसंबर में उन्होंने अपनी और रॉलिंस की बेटी को रॉक्स को जन्म दिया था और अब उम्मीद की जा रही है कि बैकी कभी भी रिंग में वापसी कर सकती हैं। लेकिन इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है कि बैकी कब अपनी वापसी करेंगी। क्योंकि इससे पहले भी कई बार बैकी की वापसी के कयास लगाए गए थे।