WWE News: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) पर इस हफ्ते एज (Edge) एक नए हेयरस्टाइल में नजर आए थे। जहां उनके लंबे बाल कटे हुए थे और सारे बालों को पीछे की तरह करके हेयरस्टाइल करने बनाया गया था। इससे पहले फैंस ने बेकी लिंच (Becky Lynch) को भी रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) में एक नए हेयरस्टाइल में देखा था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि डब्ल्यूडब्ल्यूई कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स को ही इन-हाउस बारबर से बाल कटवाने की अनुमति देता है और अब डब्ल्यूडब्ल्यूई ने एक ऐसी ही लिस्ट जारी की है। जिसमें डब्ल्यूडब्ल्यूई ने रॉ और स्मैकडाउन (RAW and Smackdown) के कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स को ही बैकस्टेज कंपनी के बारबर का इस्तेमाल करने की इजाजत दी है।
ये भी पढ़ें- WWE News: इस महीने शादी के बंधने में बंध जाएंगे CHARLOTTE FLAIR और ANDRADE EL IDOLO, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा
फाइटफुल सेलेक्ट के अनुसार डब्ल्यूडब्ल्यूई के पास ऐसे रेसलर्स की लिस्ट है, जिन्हें बैकस्टेज हेयरकट कराने की इजाजत है। ये वह सुपरस्टार्स हैं जिन्हें टीवी टेपिंग के दौरान कंपनी के बैकस्टेज बारबर का इस्तेमाल करने की अनुमति मिली है।
🚨 NEW HAIRCUT ALERT 🚨@EdgeRatedR #WWERaw pic.twitter.com/VuQmZ9pto1
— WWE (@WWE) May 10, 2022
WWE News: यहां देखें रॉ और स्मैकडाउन के उन सुपरस्टार्स की लिस्ट जिन्हे मिली है बैकस्टेज बाल कटवाने की अनुमति
रॉ सुपरस्टार्स
एजे स्टाइल्स, बॉबी लैश्ले, कोडी रोड्स, डेमियन प्रीस्ट, डॉल्फ़ ज़िगगलर, एज, फिन बैलर, केविन ओवंस, द मिज़, रैंडी ऑर्टन, रिडल और सैथ रॉलिन्स
स्मैकडाउन सुपरस्टार्स
ड्रयू मैकइंटायर, हैप्पी कॉर्बिन, जे उसो, जिमी उसो, कोफी किंग्स्टन, मैडकैप मॉस, पॉल हेमन, रिकोशे, रोमन रैंस, सैमी जेन, शेमस और जेवियर वुड्स
वहीं जिन लोगों का सूची में नाम नहीं है, उन्हें शायद कंपनी के बाहर से अपने बाल कटवाने होंगे। लेकिन अब यह देखना दिलचस्प है कि पर्दे के पीछे कंपनी इस अजीब काम को कैसे काम करती है। क्योंकि इसके लिए शायद कंपनी के अपने कारण हो सकते हैं।