WWE Money in the Bank Results 2021: रोमन रैंस के किया अपना सफलतापूर्वक अपना टाइटल किया रिटेन, बिग ई बने मिस्टर मनी इन द बैंक

WWE Money in the Bank Results 2021- रोमन रैंस के किया अपना सफलतापूर्वक अपना टाइटल किया रिटेन, बिग ई बने मिस्टर मनी…

WWE Money in the Bank Results 2021: रोमन रैंस के किया अपना सफलतापूर्वक अपना टाइटल किया रिटेन, बिग ई बने मिस्टर मनी इन द बैंक
WWE Money in the Bank Results 2021: रोमन रैंस के किया अपना सफलतापूर्वक अपना टाइटल किया रिटेन, बिग ई बने मिस्टर मनी इन द बैंक

WWE Money in the Bank Results 2021- रोमन रैंस के किया अपना सफलतापूर्वक अपना टाइटल किया रिटेन, बिग ई बने मिस्टर मनी इन द बैंक:डब्ल्यूडब्ल्यूई मनी इन द बैंक (WWE Money in the Bank) का यह पीपीवी फोर्ट वर्थ, टेक्सास के डिकीज एरिना में आज लाइव ऑडियंस के सामने हुआ। जहां पांच चैंपियनशिप मैचों के साथ-साथ मैन एंड विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच देखने को मिला। इतना ही नहीं आज 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना (John Cena) ने भी डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपनी वापसी की। इसके अलावा और क्या हुआ मनी इन द बैंक पीपीवी (Money in the Bank PPV) में आज आइए जानते हैं….

ये भी पढ़ें-  WWE Smackdown Preview: अगले हफ्ते Bianca Belair और Carmella के बीच होगा स्मैकाडउन विमेंस चैंपियनशिप का रीमैच, डब्यूडब्ल्यूई ने किया ऑफिशियल

WWE Money in the Bank Results 2021 Women’s Money in the Bank ladder match: Alexa Bliss vs. Naomi vs. Liv Morgan vs. Nikki Cross vs. Asuka vs. Zelina Vega vs. Natalya vs. Tamina

डब्ल्यूडब्ल्यूई मनी इन द बैंक की शुरुआत विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच के साथ हुई। मैच के शुरु होते के साथ ही सभी महिलाएं रिंग के बाहर लैडर लाने के लिए रिंग के बाहर चली गईं। लेकिन एलेक्सा ब्लिस रिंग के अंदर ही रहीं और अपनी अलौकिक शक्तियों का प्रयोग करके ब्रीफकेस को नीचें की और खींचने लगीं। लेकिन तब ही पीछे से असुका ने उन्हें जर्मन सुपलेक्स मार दिया।

इसके बाद सभी सुपरस्टार्स एक दूसरे पर अपने-अपने मूव्स का इस्तेमाल कर रहे थे।इस मैच के शुरुआती दौर में टमिना शायद सबसे अच्छी दिख रही थी क्योंकि वह आसानी से रिंग को साफ कर रही थी। लेकिन तब ही अचानक से ब्लिस ने उन पर हमला कर दिया, लेकिन टमिना ने जल्द ब्लिस को भी जबाव दिया इसके बाद टमिना ने लैडर को सैट करना चाहा लेकिन तब ही मॉर्गन उन्हें क्लाइंव लगाना चाहती थी।

लेकिन मॉर्गन को वेगा और टमिना ने रोक दिया। टमिना रिंग में काफी अच्छी नजर आ रही थीं। लेकिन तब ही असुका ने लैडर सैट करते हुए टमिना पर हमला किया।लेकिन अचानक से ही मोमेंटम बदल गया और एक समय पर एलेक्सा ब्लिस का इस मैच पर पूरा नियंत्रण आ गया। इसके बाद एलेक्सा और जेलिना दोनों ही लैडर के टॉप पर पहुंच गईं जहां एलेक्सा ने जेलिना को सम्मोहित करने के लिए अपनी शक्तियों का उपयोग किया।

थोड़ी देर बाद नताल्या और टमिना एक दूसरे के साथ मिलकर सभी विमेंस सुपरस्टार्स पर हमला कर रही थीं।लेकिन सभी ने मिलकर दोनों को ही रिंग के बाहर निकाल दिया। निक्की ने मौके का फायदा उठाया और बाहर रखी सीढ़ी से सभी पर रिंग में कूद गई। टैग टीम चैंपियन ने एक बार फिर से मिलकर काम किया और एलेक्सा ब्लिस को सीढ़ी के नीचे दबा दिया। वहीं अन्य सुपरस्टार्स ने भी एलेक्सा ब्लिस पर सीढ़ी का एक बंडल डाल दिया।

इस मैच के अंतिम क्षणों में रिंग के अंदर तीन सीढ़ी लगाई गई थी और एलेक्सा ब्लिस के अलावा सात महिलाएं लैडर के टॉप पर लड़ रही थीं। निक्की एएसएच ने इसका फायदा उठाया और ब्रीफकेस जीतकर मिस मनी इन द बैंक 2021 बन गई।

WWE Money in the Bank Results 2021:Raw Tag Team Championship: The Viking Raiders vs. Omos & AJ Styles (c)

एरिक और एजे स्टाइल्स ने इस मैच की शुरुआत की, लेकिन एजे ने बिना समय बर्बाद किए ओमोस को टैग कर दिया। एरिक ने भी इवर को टैग किया, लेकिन एरिक के बाहर जाने से पहले दोनो ने ओमोस पर हमला करने की कोशिश की लेकिन ओमोस ने दोनों को ही इसका जवाब दिया।

इसके बाद ओमोस ने एजे स्टाइल्स को टैग किया और एजे के आते ही पूरे एरिना में एजे का नाम गूंजने लगा। लेकिन इवर और एरिक ने स्टाइल्स को कोई भी मौका नहीं दिया। जिसकी वजह से टैग टीम चैंपियन को रिंग में संघर्ष करना पड़ रहा था। लेकिन जब एजे ने एरिक को किक लगाकर रिंग के बाहर कर दिया तब उन्हें ओमोस को टैग करने का मौका मिल गया।

स्टाइल्स ने रिंग में संघर्ष किया क्योंकि इवर और एरिक एक साथ टैग ने अभूतपूर्व को राहत का क्षण नहीं दिया। एजे को ओपनिंग तब मिली जब उन्होंने किक एरिक को रिंग के बाहर गिरा दिया। इसके बाद उन्होंने कंट्रोल कर लिया और ओमोस को टैग कर दिया।

इवर और ओमोस के साथ रिंग में थे और ओमोस ने इवर को बॉडी स्लैम लगा दिया। इसके बाद ओमोस ने इवर के कंधे पर हमला किया। इसके बाद ओमोस ने एजे को टैग किया, लेकिन यह एक बुरा फैसला साबित हुआ।क्योंकि एजे पर हावी होने के लिए इवर और एरिक एक साथ काम कर रहे थे। लेकिन एजे ने जल्द वापसी करते हुए इवर को टॉप टर्नबकल पर पेले किक मार दी। इसके बाद एजे ने फिर ओमोस को टैग किया और उन्होंने इवर को उठाकर मैच पर पटक दिया।

इसके बाद इवर और एरिक दोनों ने मिलकर ओमोस के खिलाफ मिलकर काम किया।उन्होंने पहले ओमोस के घुटने के पर वार किया और फिर उन्हें रिंग से बाहर कर दिया। इस मैच में एक समय ऐसा भी आया जब एजे स्टाइल्स को लगभग पिन कर दिया गया था लेकिन ओमोस ने एरिक को धक्का देकर उन्हें बचा लिया।

इस मैच के अंतिम क्षणों में ओमोस ने एरिक को डबल हैंड चोकस्लेम लगाकर एरिक को पिन कर दिया और इस मैच को जीतकर अपने टैग टीम टाइटल को सफलता पूर्व डिफेंड किया।

WWE Money in the Bank Results 2021:WWE Championship: Kofi Kingston vs. Bobby Lashley (c)

इस मैच में बॉबी लैश्ले रिंग में एक अलग ही रूप में नजर आए। जैसे ही मैच शुरू हुआ एमवीपी ने कोफी का ध्यान भटकाने के लिए उनकी टांगे पकड़ ली। लेकिन कोफी लैश्ले से बचते हुए भाग गए।

लेकिन कोफी की यह चालाकी कुछ ही देर के लिए उनके काम आई क्योंकि लैश्ले पूरी तरह से कोफी पर हावी हो गए। ऑल-माइटी चैंपियन ने कोफी को रिंग के बाहर ले जाकर रिंग पोस्ट पर दो बार फेस-फर्स्ट मारा।इसके बाद वह फिर कोफी को रिंग के अंदर ले गए और उन पर हमला जारी रखा और उन्हें दो बार मैट पर पटक दिया।

कोफी मैच के दौरान संघर्ष कर रहे थे और कोफी को हर्ट लॉक में ले जाने से पहले लैश्ले ने उन्हें तीन बार डोमिनेटर मारा। लैश्ले के द्वारा हर्ट लॉक में लॉक होने के बाद कोफी के बाद सबमिट करने के अलावा कोई भी रास्ता नहीं था। कोफी के सबमिट करने के बाद लैश्ले ने एक बार फिर से अपनी डबल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप को फिर से रिटेन कर लिया।

WWE Money in the Bank Results 2021:Raw Women’s Championship: Charlotte Flair vs. Rhea Ripley (c)

इस मैच की शुरुआत दोनों प्रतियोगियों ने एक दूसरे को घूरकर की। दोनों ने एक दूसरे पर थप्पड़ों की बारिश कर दी और भीड़ में से वी वांट के नारे लगने लगे, जिसकी वजह से फ्लेयर नाराज हो गईं और क्राउड को मीडिल फिंगर दिखाने लगीं।

इसके बाद शार्लेट फ्लेयर ने रिया पर बिग बूट लगाने की कोशिश की लेकिन रिया ने इसे रोक लिया और फ्लेयर को रिंग के बाद भेज दिया। रिया ने इसके बाद एप्रन पर शार्लेट के ऊपर डाइव लगाने की कोशिश की लेकिन शार्लेट भाग गईं। इसके बाद शार्लेट ने रिया पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया।

लेकिन रिया ने जल्द ही वापसी करते हुए शार्लेट को एक हेडबट लगा दिया। इसके बाद रिया ने ड्रॉपकिक और जर्मन सुप्लेक्स की मदद से शार्लेट को काबू में किया। रिया इसके बाद टर्नबकल के टॉप पर चढ़ गईं और शार्लेट पर ड्रॉपकिक लगाने की कोशिश की लेकिन द क्वीन इससे बच गईं और इसे बोस्टन क्रैब में बदल दिया।

शार्लेट ने इसके बाद भावनात्मक पक्ष दिखाया। रिया द क्वीन की छाती पर चॉप लगा रही थीं लेकिन शार्लेट को दर्द महसूस नहीं हो रहा था। लेकिन इसके बाद शार्लेट ने टर्नबकल के ऊपर से रिंग के बाहर रिया पर डाइव लगा दी।

एक समय पर शार्लेट फ्लेयर ने रिया पर से टॉप टर्नबकल पर नेचुरल सिलेक्शन लगाया और उन्हें पिन करने के लिए गईं लेकिन रिया ने पिन को तोड़ दिया।जिसके वजह से शार्लेट पूरी तरह से निराश हो गईं। लेकिन द क्वीन ने हार नहीं मानी। उन्होंने रिया के बाएं घुटने को रिंग पोस्ट और स्टील स्टेपस के बीच रखा और उनके घुटने पर बुरी तरह से लात मारने लगीं।

जिसकी वजह से रिया काफी दर्द में नजर आने लगीं।मैच के अंतिम क्षणों में शार्लेट ने रिया के घायल घुटने का फायदा उठाया और उन पर फिगर 4 लगा दिया। जिसकी वजह से रिया काफी दर्द में नजर आ रहीं थी और उन्होंने टैप आउट कर दिया। रिया के टैप आउट करने के साथ शार्लेट फ्लेयर ने रॉ विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया।

WWE Money in the Bank Results 2021: Backstage

इस बैकस्टेज सेगमेंट में रिडल, रिक बुग्स और शिंसुके नाकामुरा को एक साथ देखा गया। जहां रिडल रिक से रैंडी ऑर्टन की धुन बजाने के लिए कहते हैं और रिक बुग्स गिटार से रैंडी ऑर्टन की धुन बजाते हैं और रिडल उनके थीम सांग को गाते हैं और शिंसुके नाकामुरा यह सब चुपचाप खडे़ देख रहे होते हैं और वहीं केविन ओवंस भी दूर से यह सब देख रहे होते हैं।

WWE Money in the Bank Results 2021:Men’s Money in the Bank match: Seth Rollins, Drew McIntyre, Riddle, Ricochet, Kevin Owens, Shinsuke Nakamura, John Morrison, and Big E

इस मैच की शुरुआत में सभी प्रतियोगी एक दूसरे से आपस में भिड़ गए। रिंग के बाहर सैथ रॉलिंस जॉन मॉरिशन को लैडर लाने का आदेश दे रहे थे। तब ही रिडल ने रिंग के बाहर सैथ को एक किक लगा दी और रिकोशे ने टॉप रॉप पर से मॉरिसन पर स्पलैश कर दिया। इसके बाद रिंग के अंदर बिग ई और ड्रयू मैकइंटायर रह गए। पहले मैकइंटायर ने बिग ई को बेली टू बेली लगाया। लेकिन इसके बाद बिग ई ने मैकइंटायर पर स्पेयर लगाकर रिंग से बाहर कर दिया।

केविन ने मौके का फायदा उठाया और लैडर को अंदर ले आए। इसके बाद नाकामुरा ने केविन पर हमला करके उन्हें बाहर कर दिया। इसके बाद रिंग में नाकामुरा और मॉरिसन ब्रीफकेस को उतारने की कोशिश करने लगे। दोनों ही लैडर के टॉप रोप चढ़े हुए थे। नाकामुरा ने लैडर टॉप रोप पर मॉरिसन को आर्मबार लगाया। लेकिन तब ही सैथ ने मॉरिसन को बचा लिया।

इसके बाद लैडर से सैथ और मॉरिसन ने सभी सुपरस्टार्स पर हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद रिंग में रिडल और को मॉरिसन ने लैडर के ऊपर पटक दिया और तब ही रिकोशे अंदर आ गए और सैथ और मॉरिसन ने उन्हें भी लैडर पर पटक दिया। लेकिन तब ही केविन ओवंस ने सैथ रॉलिंस को रिंग के बाहर खींच लिया। इसके बाद सैथ और मॉरिसन दोनों ने रिंग और अनाउंस टेबल के बीच लैजॉडर को बिछा दिया। लेकिन केविन ने मौके का फायदा उठाकर दोनों पर ही अटैक कर दिया।

इसके बाद केविन ने रिंग के अंदर दोनों को पर जवाबी कार्यवाही करी। लेकिन सैथ और मॉरिसन ने उन्हें रिंग के अंदर लैडर पर डबल सुपलेक्स लगा दिया। केविन के बाहर होते ही ड्रयू मैकइंटायर रिंग के अंदर आ गए और उन्होंने दोनों पर हमला कर दिया। लेकिन सैथ ने मैकइंटायर पर कुछ पंच लगा दिए और इसके बाद मॉरिसन ने टॉप रोप पर से एक मैकइंटायर पर एक बेहतरीन मूव लगा दिया।

इसके बाद सैथ ने मॉरिसन पर लैडर से हमला कर दिया और ब्रीफकेस को उतारने के लिए जाने लगे। लेकिन तब ही सभी सुपरस्टार्स रिंग में आ गए और उन्हें नीचे उतार दिया। इसके बाद बारी-बारी से सभी सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर अपने-अपने मूव्स लगाए। सभी सुपरस्टार्स को बाहर करने के बाद रिंग में मैकइंटायर रह गए और बाद में उन्होंने सैथ पर क्लेमोर किक लगा दी और इसके बाद तब ही रिंग में वीर और शैंकी आ गए और उन्होंने मैकइंटायर पर हमला कर दिया और तब ही जिंदर महल भी रिंग की तरफ स्टील चेयर लेकर आ गए और उन्होंने मैकइंटायर पर स्टील चेयर से वार करना शुरू कर दिया। इसके बाद वीर और शैंकी मैकइंटायर को अपने साथ ले गए।

इसके बाद रिंग के अंदर रिडल और रिकोश रह गए।रिडल ने लैडर से रिकोशे को बाहर फेकने की कोशिश की लेकिन तब ही रिकोशे ने टॉप रोप पर से सभी सुपरस्टार के ऊपर 450 स्पलैश लगा दिया। इसके बाद रिडल और रिकोशे लैडर के ऊपर थे और तब ही बिग ई ने दोनों को लैडर से उतार दिया। लेकिन रिडल ने बारी-बारी से सभी सुपरस्टार्स को आरकेओ लगा दी।

इसके बाद मॉरिसन और नाकामुरा लैडर के टॉप पर थे। मॉरिसन ने नाकामुरा पर पिचकारी से वार कर दिया। इसके बाद केविन ने सभी को स्टनर लगाकर बाहर कर दिया। सैथ रॉलिंस ने केविन ओवंस को रिंग के बाहर लगी सीढ़ी पर पावरबॉम्ब लगा दिया। जिसकी वजह से केविन को काफी गहरी चोट लगी। इसके बाद सैथ रॉलिंस लैडर के टॉप रोप पर चढ़कर ब्रीफेकस को उतारने लगे लेकिन तब ही बिग ई ने सैथ को बिग एंडिग लगा दी और लैडर पर चढ़कर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को उतार लिया और वह 2021 के मिस्टर मनी इन द बैंक बन गए।

WWE Money in the Bank Results 2021:Backstage

मनी इन द बैंक लैडर मैच के बाद सैथ रॉलिंस बैकस्टेज पर दर्द से करहाते हुए नजर आए। जहां उन्होंने इंटव्यू देते हुए कहा कि यह मेरी तकदीर नहीं थी। मुझे तो इस मैच में होना भी नहीं चाहिए था। मुझे तो यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में होने चाहिए था। लेकिन अब मुझे नया प्लान बना होगा। क्योंकि इस लाइन में अगला मैं हूं।

WWE Money in the Bank Results 2021 Universal Championship: Edge vs. Roman Reigns (c)

यह मैच ट्राइबल चीफ रोमन रैंस और रेटेड आर सुपरस्टार एज के बीच में था। इस मैच की शुरुआत में एज रिंग के बाहर नजर आए। इसके बाद एज ने पहले रोमन रैंस के हाथ को निशाना बनाया। लेकिन रोमन ने जल्द ही इससे निकल गए और एज टर्नबकल के पास संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन टर्नबकल के पास से ही एज ने फिर रोमन के घायल हाथ पर हमला किया और एज ने बारी -बारी एक से दूसरे टर्नबकल पर रोमन के कंधों को मारना शुरू कर दिया।इसके बाद रोमन रिंग से बाहर चले गए और जानें लगे। लेकिन तब ही पॉल हेमैन ने उन्हें अंदर जाने के लिए कहा।

इसके थोड़ी देर बाद यह एक्शन रिंग के बाहर चला गया। जहां रोमन ने एज पर समोन ड्राप लगा दिया। इसके बाद रोमन ने रिंग पोस्ट पर एज के सिर को दे मारा और रिंग के अंदर चले गए और रेफरी काउंट करने लगे। लेकिन 10 काउंट पूरा होने से पहले ही एज रिंग के अंदर चले गए। जहां रोमन ने एज पर पूरी तरह से हावी थी। लेकिन इसके बाद रोमन ने फिर से एज को रिंग के बाहर फेंक दिया और स्टील स्टेपस पर एज को सिर को मारने लगे।

इसके बाद रोमन रिंग के अंदर गए और एज को पिन करने की कोशिश करने लगे। लेकिन एज ने पिन को पूरा नहीं होने दिया। इसके बाद रोमन ने टर्नबकल पर एज के कंधे को दे मारा।रोमन एक से दूसरे टर्नबकल पर एज के कंधों को मार रहे थे। इसके बाद रोमन ने एज की गर्दन को लॉक कर दिया। जिसकी वजह से एज को काफी संघर्ष करना पड़ रहा था। लेकिन इएज ने रोमन की पसलियों पर वार करके खूद को इस सब्मिशन मूव से बाहर निकाला।

लेकिन रोमन ने एक पंच के साथ उन्हें फिर से रिंग के अंदर गिरा दिया। इसके बाद रोमन पूरी तरह से एज पर हावी हो गए और इसके बाद रोमन ने एज पर सुपरमैन पंच लगाने की कोशिश की लेकिन एज इससे बच गए और उन्होंने रोमन को पिन करने की नाकाम कोशिश की। इसके बाद दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक दूसरे पर किक लगाई और दोनों ही रिंग में गिर गए। इसके बाद दोनों एक दूसरे पर पंच लगाने लगे और तब ही एज ने एक बार फिर से रोमन को पिन करने की नाकाम कोशिश की।

इसके बाद एज ने रोमन को पहले एक क्लॉथलाइन लगाई और फिर डीडीटी लगाकर फिर से उन्हें पिन करने की कोशिश की। इसके बाद एज ने टॉप रोप पर रोमन को बैठाकर बैठा दिया और रिंग पोस्ट पर उन्हें फेस फर्स्ट लगा दिया। जिसके बाद एज पूरी तरह से इस मैच में नियंत्रण में नजर आए। इसके बाद एज ने रोमन पर अपना सब्मिशन मूव क्रॉस फेस लगाया। लेकिन रोमन टॉप रोप को पकड़ लिया और खुद को इस सब्मिशन से छुड़ाया।

इसके बाद एज ने रोमन पर स्पेयर लगाने की कोशिश की लेकिन रोमन ने एज को सब्मिशन मूव में पकड़ लिया।लेकिन एज ने खुद को छुड़ाने के लिए रोमन को आगे की और धक्का दिया। जिसकी वजह से दोनों रिंग के बाहर चले गए। रोमन ने एज पर स्पेयर लगाने की कोशिश की लेकिन एज बीच में हट गए और रोमन का वह स्पेयर बैकिकेड को जाकर लगा और बैरिकेड को तोड़ते हुए रोमन ऑडियंस के बीच में पहुंच गए।

इसके बाद एज ने रोमन को रिंग के बाहर ही स्पेयर लगाया और बाद में उन्हें उठाकर रिंग में लाकर पिन करने करने की कोशिश करने लगे। इसके बाद रोमन ने मौका देखकर एज को सुपरमैन पंच लगा दिया। जिसकी वजह से एज के साथ-साथ रेफरी भी घायल हो गए। रेफरी के घायल होने के बाद रोमन रिंग के बाहर गए और चेयर रोड लेकर रिंग के अंदर आए और क्रिप्लर क्रॉस फेस लगाने की कोशिश करने लगे। लेकिन तब ही एज ने रोमन के ऊपर पंच और हेड बट लगाना शुरू कर दिया।

इसके बाद एज ने रोमन पर क्रिप्लर क्रॉस फेस लगा दिया। जिसकी वजह से रोमन दर्द में नजर आने लगे। लेकिन तब ही द उसोस रिंग की तरफ आने लगे और उनके पीछे-पीछे मिस्टीरियो भी आ गए और रिंग के बाहर मिस्टीरियो और उसोस का झगड़ा शुरू हो गया। लेकिन तब ही सैथ रॉलिंस ने एज की गर्दन के पीछे एक किक लगा दी। जिसकी वजह से एज को काफी चोट लगी। इसके बाद रोमन जब एज को स्पीयर लगाने जा रहे थे तब ही एज ने रोमन को ही स्पीयर लगा दिया।

इसके बाद दोनों ही टर्नबकल के पास पहुंच गए और तब ही अचानक से सैथ रॉलिंस फिर से आ गए और एज ने उन्हें किक मारकर मारी।लेकिन तब ही मौका पाकर रोमन ने एज को स्पीयर लगा दिया और एज को पिन करके जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही एक बार फिर से अपने टाइटल को रिटेन कर लिया।

इस मैच के बाद सैथ ने एज पर हमला करना शुरू कर दिया और रिंग के अंदर सैथ और रोमन एक दूसरे को घूरने लगे। लेकिन तब ही एज उठे और उन्होंने सैथ पर हमला करना शुरू कर दिया और एज सैथ को ऑडियंस के बीच में ले जाकर मारने लगे। इसके बाद रोमन ने रिंग में खडे़ होकर कहा कि पूरी दुनिया मान सकती है मुझे

लेकिन इसके बाद अचानक से जॉन सीना का म्यूजिक हिट होता है और एंट्रेस एरिना में 16 बार के पूर्व चैंपियन नजर आते हैं। जिसके बाद पूरे एरिना में अलग ही एनर्जी नजर आने लगती है। सीना रिंग की तरफ भागते हुए नजर आते हैं और रोमन रैंस के आगे आकर खड़े हो जाते हैं।

Share This: