WWE Money in the Bank Results 2021: John Cena की डब्ल्यूडब्ल्यूई में हुई धमाकेदार वापसी, इस पीपीवी इवेंट में आते ही किया Roman Reigns का सामना
WWE Money in the Bank Results 2021- John Cena की डब्ल्यूडब्ल्यूई में हुई धमाकेदार वापसी, इस पीपीवी इवेंट में आते ही किया…

WWE Money in the Bank Results 2021- John Cena की डब्ल्यूडब्ल्यूई में हुई धमाकेदार वापसी, इस पीपीवी इवेंट में आते ही किया Roman Reigns का सामना:डब्ल्यूडब्ल्यूई मनी इन द बैंक (WWE Money in the Bank) का आज का शो काफी शानदार रहा। आज रात के मेन इवेंट में रोमन रैंस ने एज के खिलाफ अपने यूनिवर्सल टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन कर ही लिया। लेकिन डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स को आज एक और सरप्राइज मिला। क्योंकि इस पीपीवी इवेंट में हमें 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना (John Cena) एक बार फिर से डब्ल्यूडब्ल्यूई में वापसी करते हुए नजर आए।
WWE Money in the Bank Results 2021: एज और रोमन रैंस के मैच के बाद वापस आए जॉन सीना
IT'S BEEN TOO LONG IS DAMN RIGHT.@JohnCena is HERE AT #MITB!!! pic.twitter.com/lieZcdQ3Zr
— WWE (@WWE) July 19, 2021
He's baaaaaaaaaaaaaaack.#MITB @JohnCena pic.twitter.com/3ZpoALMYOP
— WWE (@WWE) July 19, 2021
रोमन रैंस और एज के मैच के खत्म होने के बाद रिंग में रोमन रैंस अपनी चैंपियनशिप के साथ घमंड से खड़े हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने पॉल हेमैन से माइक मांग और डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स से कहा कि मुझे जानों। लेकिन रोमन के इतना ही कहने के बाद से अचानक से जॉन सीना का म्यूजिक हिट हुआ। जिसके बाद सभी लोग एंट्रेंस एरिया को देखने लगे और तब ही जॉन सीना की एंट्री हुई।
What a way to cap off an incredible night.@JohnCena IS BACK!!! #MITB pic.twitter.com/ksEuTJlrJF
— WWE (@WWE) July 19, 2021
सीना की एंट्री के बाद पूरे एरिना में एक अलग सी एनर्जी दौड़ गई। इसके बाद सीना भागते हुए रिंग में आए और रोमन रैंस के सामने आकर खड़े हो गए। सीना न केवल अपने ही स्टाइल में आकर खड़े हुए बल्कि जब रोमन उनसे यूनिवर्सल टाइटल के लिए बोल रहे थे तो उन्होंने अपने चेहरे के सामने हाथ हिलाकर रोमन को अपने ही अंदाज में जवाब दिया और इसके बाद वह टर्नबकल पर चढ़कर गए।
WWE Money in the Bank Results 2021: कल रॉ में आएंगे जॉन सीना नजर
मंडे नाइट रॉ की शुरुआत कल जॉन सीना (John Cena) के साथ होगी। इस बात की जानकारी खुद डब्ल्यूडब्ल्यूई के द्वारा दी गई है। जॉन सीना ने आज रात मनी इन द बैंक पीपीवी से डब्ल्यूडब्लयूई में एक बार फिर से वापसी की है और कल की रात वह रॉ में नजर आएंगे।
.@JohnCena is BACK… and he's set to kick off #WWERaw in Dallas!
— WWE (@WWE) July 19, 2021
👉 https://t.co/9ksF0oln07 pic.twitter.com/cofKXms0Gn
रॉ की शुरुआत भी कल सीना ही करेंगे।लेकिन रॉ पर आकर क्या वह किसी को चैलेंज करेंगे या फिर वह डब्ल्यूडब्लयूई यूनिवर्स को संबोधित करेंगे। इसके बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
WWE Money in the Bank Results 2021: जॉन सीना करेंगे समरस्लैम में रोमन रैंस का सामना
समरस्लैम में रोमन रैंस और जॉन सीना के मैच को लेकर काफी अफवाहें सामने आ रही थीं। लेकिन यह इस बात पर निर्भर था कि सीना डब्ल्यूडब्ल्यूई में कब वापसी करेंगे। क्योंकि उनकी वापसी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।
कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा गया था कि जॉन सीना ने ‘आर्गाइल’ नाम की एक फिल्म की साइन किया है।जिसकी शूटिंग की डेट समरस्लैम की तारीखों से टकरा रही है। जिसकी वजह से सीना का डब्ल्यूडब्ल्यूई में वापसी करना मुश्किल है।
लेकिन अब जॉन सीना डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपनी वापसी कर चुके हैं। इसलिए अब ऐसी उम्मीद है कि हमें इस समरस्लैम में जॉन सीना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रैंस का सामना करते हुए नजर आए।
WWE Money in the Bank Results 2021: डब्ल्यूडब्ल्यूई टीवी पर आखिरी बार रेसलमेनिया 36 में दिखाई दिए जॉन सीना
जॉन सीना को स्क्वॉयर सर्कल में देखे हुए काफी समय हो गया है। डब्ल्यूडब्ल्यूई में वह आखिरी बार 2020 में शोकेस ऑफ इम्मोर्टल्स यानी रेसलमेनिया 36 में नजर आए थे। जो कोविड-19 की वजह से डब्ल्यूडब्ल्यूई के परफॉर्मेंस सेंटर में हुई थी।
रेसलमेनिया 36 में उन्होंने एक अजीब जुगनू फनहाउस मैच में “द फीन्ड” ब्रे वायट से फाइट की थी और दुर्भाग्य से वह इस मुकाबले को हार गए थे और इसके बाद से ही वजह कभी भी डब्ल्यूडब्ल्यूई टीवी पर नजर नहीं आए।