WWE Money in The Bank Predictions: यहां जानिए इस पीपीवी इवेंट के सभी मैचों के संभावित परिणाम, इस बार हो सकते हैं ये टाइटल चेंज

WWE Money in The Bank Predictions- यहां जानिए इस पीपीवी इवेंट के सभी मैचों के संभावित परिणाम, इस बार हो सकते हैं…

WWE Money in The Bank Predictions: यहां जानिए इस पीपीवी इवेंट के सभी मैचों के संभावित परिणाम, इस बार हो सकते हैं ये टाइटल चेंज
WWE Money in The Bank Predictions: यहां जानिए इस पीपीवी इवेंट के सभी मैचों के संभावित परिणाम, इस बार हो सकते हैं ये टाइटल चेंज

WWE Money in The Bank Predictions- यहां जानिए इस पीपीवी इवेंट के सभी मैचों के संभावित परिणाम, इस बार हो सकते हैं ये टाइटल चेंज:डब्ल्यूडब्ल्यूई मनी इन द बैं (WWE Money in The Bank Predictions)क पे-पर-व्यू को दर्शक यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में 18 जुलाई 2021 और भारत में इसे 19 जुलाई 2021 को लाइव देख सकते हैं। यह पीपीवी इवेंट डिकिस्स एरीना, फोर्ट वर्थ, टेक्सास में लाइव ऑडियंस के सामने होने जा रहा है। जिसमें पांच चैंपियनशिप मैच होंगें। इसके साथ ही इस पे-पर-व्यू का मुख्य आकर्षण इस इवेंट में होने वाला मैन और विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच (Men’s And Women’s Money in The Bank Ladder Match) होगा। यहां हम आपके लिए इन सभी मैचों के संभावित परिणामों को लेकर आए हैं। जो इस मैच में देखे जा सकते हैं तो चलिए डालते हैं इस सभी मैचों के संभावित परिणामों पर एक नजर।

WWE Money in The Bank Predictions: Bobby Lashley (c) vs. Kofi Kingston For WWE Championship

हैल इन सैल के बाद अगले दिन रॉ पर कोफी किंग्सटन ने इस बॉबी लैश्ले से इस मैच की मांग कर दी थी। जिसे ऑल माइटी डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन ने तुंरत ही स्वीकार कर लिया था। इसी रात जेवियर वुड्स के साथ हैल इन सैल मैच में बॉबी ने जीत भी हासिल की थी और इस मैच के बाद वुड्स पर घातक हमला भी किया था। जिसके बाद पिछले हफ्ते जेवियर वुड्स और बॉबी लैश्ले के बीच में फिर से मैच हुआ। जिसमें बॉबी को हार का सामना करना पड़ा था।

इस मैच में हारने के बाद बॉबी का गुस्सा अपने चरम पर था और इस बार बॉबी का फिर से पुराना रूप सामने आया। बॉबी ने पिछले हफ्ते कोफी को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह हर कीमत पर रिंग से बाहर जीतकर ही आएंगे और ऐसा लगता भी है कि इस मैच में बॉबी लैश्ले ही जीतेंगे। क्योंकि डब्ल्यूडब्ल्यूई समरस्लैम में बॉबी लैश्ले और गोल्डबर्ग का मैच कराने के प्लान कर रही है। इसलिए इस चैंपियनशिप मैच में बॉबी फिर से अपना डब्ल्यूडब्ल्यूई टाइटल रिटेन करते हुए नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें-  WWE Money in The Bank 2021: इस पीपीवी इवेंट के आखिरी मिनट में हो सकती हैं ये तीन चीजें, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किए हैं फैंस के लिए सरप्राइज प्लान

WWE Money in The Bank Predictions: Roman Reigns (c) vs. Edge For Universal Championship
एज जब से स्मैकडाउन में वापस आए हैं तब ही से उन्होंने रोमन रैंस के शासन को खतरे में डाल दिया है। रेटेड आर सुपरस्टार ने अपनी वापसी के साथ ही रोमन रैंस पर हमला करके ये बता दिया कि ब्लू ब्रांड में उन्हें टक्कर देने वाला कोई आ गया है।उन्होंने दो हफ्ते पहले जिमी और जे उसो को क्रिप्लर क्रॉस फेस लगाया था और इस हफ्ते उन्होंने रोमन रैंस को भी क्रिप्लर क्रॉस फेस लगा दिया।

लेकिन रोमन रैंस जब से यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं तब से ही उन्हें वन ऑन वन मैच में कोई हरा नहीं पाया है। अगर मनी इन द बैंक पीपीवी की बात करें तो रोमन रैंस अपने इस टाइटल को बरकरार रखते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि इस मैच में हमें सैथ रॉलिंस का दखल देखने को मिल सकता है। जिसकी वजह से एज इस मैच को हार सकते हैं और रोमन एक बार फिर से अपने इस टाइटल को बरकरार रख सकते हैं।

WWE Money in The Bank Predictions: Raw Women’s Championship- Charlotte Flair vs. Rhea Ripley (c)
इस पीपीवी इवेंट में रिया रिप्ले अपने रॉ विमेंस टाइटल को शार्लेट के खिलाफ डिफेंड करेंगी। दोनों विमेंस सुपरस्टार ने रॉ पर एक दूसरे पर कई बार हमले करके इस मैच को काफी बिल्डअप दिया है। लेकिन अगर इस मैच की बात की जाए तो एक बार फिर से रिया अपने इस टाइटल को बरकरार रखने में कामयाब रहेंगी।

रिया की इस संभावित जीत की वजह बैकी लिंच हैं।द मैन बैकी लिंच की मनी इन द बैंक पीपीवी में वापसी की उम्मीद है और रिया के खिताब को बरकरार रखने के साथ ही हम फ्यूचर में दो महिलाओं के बीच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक नई फ्यूड देख सकते हैं।

WWE Money in The Bank Predictions: WWE Raw Tag Team Titles- The Viking Raiders vs. AJ Styles & Omos (c)

अप्रैल 2021 में रेसलमेनिया 37 में टैग टीम टाइटल जीतने के बाद से यह पहली बार होगा जब एजे स्टाइल्स और ओमोस अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे।वाइकिंग रेडर्स भले ही इस समय पर फैंस की पसंद क्यों न बन गए हों लेकिन उनके पास चैंपियंस को वश में करने और टैग-टीम का गोल्ड जीतने की स्टार पावर नहीं है। इसलिए ऐसा नहीं लगता कि एजे स्टाइल्स और ओमोस अपने पहले डिफेंस में खिताब हारने वाले हैं।

WWE Money in The Bank Predictions: WWE Smackdown Tag Team Championship- The Usos vs. The Mysterio’s (c)

रे मिस्टीरियो और डोमिनिक मिस्टीरियो भले हीं अभी तक अपने टैग टीम टाइटल को बचाने में कामयाब रहे हों, लेकिन जे उसो अपने चचेरे भाई और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के ‘राइट हैंड मैन’ रहे हैं और उनके नेतृत्व में काफी आगे बढ़े हैं। लंबे समय के बाद चोट के अंतरात से लौटने पर जिमी भले ही रोमन को पसंद न करते हों, लेकिन अब वह पूरी तरह से रोमन के ग्रुप में हैं।

जिसकी वजह से द उसोस भी रोमन की तरह रिंग से जीतकर ही बाहर निकलने के बारे में सोचेंगे और इस मनी इन द बैंक पीपीवी इवेंट में 7वीं बार टैग टीम गोल्ड को अपने नाम करना चाहेंगे।

WWE Money in The Bank Predictions: Men’s Money in the Bank
इस मैच के सभी आठ प्रतियोगी अपने इन-रिंग कौशल में बेजोड़ हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूई के लिए इस मुकाबले के लिए विजेता का फैसला करना एक कठिन काम है, लेकिन इस मैच में हम बिग ई को मनी इन द बैंक लैडर मैच का विजेता बनता हुआ देख सकते हैं।क्योंकि बिग ई कई बार रोमन के साथ मुकाबले के बारे में बात चुके हैं और डब्ल्यूडब्ल्यूई भी रोमन के साथ बिग ई की कहानी को आगे बढ़ा सकती है।

WWE Money in The Bank Predictions: Women’s Money in the Bank
विमेंस मनी इन द बैंक मैच की सभी आठ प्रतियोगी अब पूरी हो चुकी हैं। अगर इस मैच की बात की जाए तो जिस तरह से डब्ल्यूडब्ल्यूई लिव मॉर्गन को पुश दे रही है। उसे देखकर तो ऐसा लगता है कि लिव मॉर्गन ही इस बार विमेंस मनी इन द बैंक मैच को जीतेंगी और आने वाले समय में हम उन्हें विमेंस चैंपियन भी बनता हुआ देख सकते हैं।

Share This: