WWE Money in The Bank: Drew McIntyre ने मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए किया क्वालिफाई, इस मैच में रॉ की तरफ होंगे चौथे सुपरस्टार
WWE Money in The Bank: Drew McIntyre ने मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए किया क्वालिफाई, इस मैच में रॉ…

WWE Money in The Bank: Drew McIntyre ने मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए किया क्वालिफाई, इस मैच में रॉ की तरफ होंगे चौथे सुपरस्टार:डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ (WWE RAW) की तरफ से रिकोशे, जॉन मॉरिसन, रिडल और ड्रयू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने 18 जुलाई को होने वाले मनी इन द बैंक (Money in The Bank ) पीपीवी इवेंट में डबल्यूडब्ल्यूई मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
पिछले हफ्ते, हमें जॉन मॉरिसन, रिकोशे और रिडल तीन प्रतियोगी मिले थे, जिन्होंने मनी इन द बैंक लैडर मैच में जगह बनाई थी। वहीं इस हफ्ते ट्रिपल थ्रेट मैच में एजे स्टाइल्स और रिडल को हराने के बाद स्कॉटिश वॉरियर ड्रयू मैकइंटायर ने भी लैडर मैच के लिए अपना नाम पक्का कर लिया है।
WWE Money in The Bank: ड्रयू मैकइंटायर ने जीता ट्रिपल-थ्रेट मैच
आज रात मेन-इवेंट में ट्रिपल-थ्रेट मैच रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और ड्रयू मैकइंटायर के बीच होने वाला था। लेकिन शो शुरू होने से ठीक पहले, यह पता चला कि रैंडी ऑर्टन आज रात के शो के लिए नहीं आए हैं। जिसके बाद रिडल ने बैटल रॉयल मैच में हिस्सा लिया और उसे जीतकर एपेक्स प्रीडेटर की ओर से ट्रिपल-थ्रेट मैच में मुकाबला किया।
What. A. Match.@DMcIntyreWWE is going to #MITB and just Claymored his way into the Money in the Bank Ladder Match on #WWERaw! pic.twitter.com/6tCXXbBe1l
— WWE (@WWE) June 29, 2021
इस मैच में तीनों प्रतियोगियों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी। ड्रयू ने इस मैच में शुरुआती गति हासिल करने वाले पहले सुपरस्टार थे। उन्होंने रिडल और एजे पर सुप्लेक्स, बेली-टू-बेली थ्रो और अन्य मूव्स लगाकर दोनों पर हावी होने की कोशिश की
A crushing CLAYMORE seals the deal for @DMcIntyreWWE and gets him the win!#WWERaw pic.twitter.com/7KEKvTLeEH
— WWE (@WWE) June 29, 2021
इस मैच में एजे और रिडल ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी, दोनों ने मिलकर मैकइंटायर को अनाउंस टेबल पर भी फैंका,लेकिन मैकइंटायर ने मैच में जल्द ही वापसी करते हुए रिडल पर क्लेमोर किक लगा दी और जीत हासिल कर ली।
WWE Money in The Bank: स्मैकडाउन से मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए तीन प्रतियोगी घोषित होने हैं अभी बाकी
डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के चार प्रतियोगियों को फाइनल कर दिया गया है, लेकिन डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन में सिर्फ बिग ई ही लैडर मैच में अपनी जगह बना पाए हैं। ब्लू ब्रांड पर आने वाले हफ्तों में हमें मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए क्वालीफाई करने वाले नाम मिलेंगे।