WWE Money in the Bank 2022: मनी इन द बैंक के विज्ञापन पोस्टर से हटाए गए ये बड़े सुपरस्टार्स, Roman Reings और Brock Lesnar भी हैं इस लिस्ट में शामिल
WWE Money in the Bank 2022: मनी इन द बैंक पीपीवी (Money in the Bank PPV) 2 जुलाई को एनवी, लास वेगास…

WWE Money in the Bank 2022: मनी इन द बैंक पीपीवी (Money in the Bank PPV) 2 जुलाई को एनवी, लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड एरिना में होने वाला है। जिसके विज्ञापन पोस्टर (Advertisement Poster) से डब्ल्यूडब्ल्यूई ने कई बड़े सुपरस्टार्स को हटा दिया है। डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) ने यह पोस्टर अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है।
जिसमें डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रैंस, ब्रॉक लेसनर, बेकी लिंच, बॉबी लैश्ले, स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी, कोफी किंग्स्टन और शार्लेट फ्लेयर जैसे सुरस्टार्स अब इस इवेंट के विज्ञापन में शामिल नहीं हैं।
इस पोस्टर में जिन चेहरों को जोड़ा गया है, उनमें प्रमुख स्थान पर कोडी रोड्स, रिडल, रिया रिप्ले, द मिज और द स्ट्रीट प्रॉफिट शामिल हैं। इस प्रीमियम-इवेंट में रिडल के चैंपियनशिप के लिए रोमन रैंस का सामना करने की उम्मीद है, जो इस पोस्टर में उनकी स्थिति की व्याख्या करता है।जबकि कोडी को अकेले शो के लिए टीवी स्पॉट में दिखाया गया है।
WWE sent out the following email to fans that Money in the Bank will now take place at the MGM Grand Garden Arena pic.twitter.com/HC2h4nhpqe
— Sean Ross Sapp of Fightful.com (@SeanRossSapp) May 26, 2022
WWE Money in the Bank 2022: डब्ल्यूडब्ल्यूई ने आज ही किया है इस साल के मनी इन द बैंक के आयोजन स्थल में बदलाव
डब्ल्यूडब्ल्यूई ने आज मनी इन द बैंक प्रीमियम लाइव इवेट को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि इस पीपीवी को अब एलीगेंट स्टेडियम (लगभग 70,000 की क्षमता) की जगह उसी शहर में एमजीएम ग्रैंड एरिना (क्षमता: 16,800) में स्थानांतरित कर दिया गया है।
इस पीपीवी इवेंट को लेकर कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया था कि डब्ल्यूडब्ल्यूई शो की “खराब टिकट बिक्री” से निराश है। जिसकी वजह से ही शायद डब्ल्यूडब्यूई को स्टेडियम से इस पीपीवी को एरिना में शिफ्ट करना पड़ा है।लेकिन अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इसी वजह से यह बड़ा कदम उठाया है।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें