WWE Money in the Bank 2022 Date: डब्ल्यूडब्ल्यूई ने रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) के बाद अपने अगले पीपीवी का भी ऐलान कर दिया है। जिसका नाम मनी इन द बैंक (Money in the Bank) है। अगर इस पे-पर-व्यू की तारीख की बात करें तो यह पीपीवी शनिवार 2 जुलाई को लास वेगास के एलीगेंट स्टेडियम (Allegiant Stadium in Las Vegas) से लाइव होगा। जो इतिहास में पहली बार एनएफएल स्टेडियम (NFL Stadium) में आयोजित किया जाएगा। जिसकी घोषणा भी डब्ल्यूडब्ल्यूई ने ऑफिशियल वेबसाइट पर कर दी है।
WWE Money in the Bank 2022 Date: 17 मार्च से दर्शक बुक कर सकेंगे इस पीपीवी की टिकट
इस साल के मनी इन द बैंक प्रीमियम लाइव इवेंट की टिकट टिकटमास्टर डॉट कॉम के माध्यम से गुरुवार, 17 मार्च को सुबह 10 बजे से बिक्री के लिए जाएंगी। जिसकी रिपोर्ट पहले ही लास वेगास रिव्यू-जर्नल के द्वारा दे दी गई थी।
Mark your calendars now! As first reported by the @reviewjournal, tickets for this year's #MITB go on sale Thursday, March 17!
Find out how to secure your seats at @AllegiantStadm! ⤵️https://t.co/WtsEf6xTeq
— WWE (@WWE) February 28, 2022
इस पीपीवी की टिकट पहले से बुक कराने पर दर्शक विशेष मनी इन द बैंक प्रायोरिटी पास प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें प्रीमियर सीटिंग, एक समर्पित स्टेडियम प्रवेश, प्रीमियम हॉस्पिटेलिटी और डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार्स और लीजेंड्स के साथ मुलाकात और स्वागत शामिल हैं। टिकट मॉस्टर के अलावा दर्शक www.onlocationexp.com के विशेष भागीदार ऑन लोकेशन के माध्यम से या फिर 1-855-346-7388 पर कॉल करके भी टिकट के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी टिकट बुक करा सकते हैं।
WWE Money in the Bank 2022 Date: मेंस और विमेंस लैडर मैच होते हैं इस पीपीवी के मुख्य आकर्षण
इस पीपीवी का मुख्य आकर्षण मेंस और विमेंस लैडर मैच होता है।इस मैच की विशेषता यह होती है डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से एक ब्रीफकेस को ऊंचाई पर टांगा जाता है। जिसे प्रतियोगी लैडर की मदद से उतारने की कोशिश करते हैं और जो भी प्रतियोगी इस ब्रीफकेस को हासिल कर लेता है। वह कभी भी अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन करके चैंपियनशिप को प्राप्त करने का मौका पा लेता है।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें