WWE Money in the Bank 2021: Zelina Vega ने Liv Morgan का उड़ाया मजाक, इस पीपीवी इवेंट से पहले दोनों के बीच शुरू हुआ ट्वीटर वॉर
WWE Money in the Bank 2021- Zelina Vega ने Liv Morgan का उड़ाया मजाक, इस पीपीवी इवेंट से पहले दोनों के बीच…

WWE Money in the Bank 2021- Zelina Vega ने Liv Morgan का उड़ाया मजाक, इस पीपीवी इवेंट से पहले दोनों के बीच शुरू हुआ ट्वीटर वॉर:डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन (WWE Smackdown) में इस हफ्ते लिव मॉर्गन और जेलिना वेगा (Liv Morgan or Zelina Vega) कमेंट्री करते हुए आपस में भिड़ गई थीं । दोनों महिलाएं विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं और एक दूसरे पर पूरी तरह से नजर रखें हुए हैं। जेलिन वेगा न केवल स्मैकडाउन के शो पर बल्कि अब ट्वीटर पर भी लिव मॉर्गन से भिड़ गई हैं।
ज़ेलिना वेगा ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह लिव मॉर्गन का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रही हैं। वह इस वीडियो में लिव मॉर्गन की तरह कपड़े पहने हुए नजर आ रही हैं और लिव मॉर्गन की नकल कर रही हैं। इस वीडियो में वह कहती हैं, “हाय, मैं लिव मॉर्गन हूं, और मैं तब तक रोती हूं जब तक डब्ल्यूडब्ल्यूई और डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स मुझे वह नहीं देता जो मैं चाहती हूं। मैं भाई की कमांड पर रो सकती हूं।”
“Hi I’m @YaOnlyLivvOnce and I cry until @wwe & @WWEUniverse gives me what I want. I can cry on command bro.”
— 👑 Ɋㄩ乇乇几 乙乇ㄥ丨几卂 👑 (@ZelinaVegaWWE) July 17, 2021
𝑺𝑯𝑬’𝑺 𝑷𝑳𝑨𝒀𝑰𝑵𝑮 𝑨𝑳𝑳 𝑶𝑭 𝒀𝑶𝑼 𝑰𝑵𝑻𝑶 𝑭𝑬𝑬𝑳𝑰𝑵𝑮 𝑺𝑶𝑹𝑹𝒀 𝑭𝑶𝑹 𝑯𝑬𝑹! Don’t let her make you look stupid. Crocodile tears ain’t how you win #MITB pic.twitter.com/ZeCNWANoOZ
ये भी पढ़ें- WWE Money in the Bank 2021: क्या Baron Corbin बनने जा रहे हैं मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा, जानें यहां
WWE Money in the Bank 2021: लिव मॉर्गन ने दिया जेलिना वेगा की पोस्ट का जवाब
ज़ेलिना वेगा के इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद लिव मॉर्गन मूड में आ गईं और उन्होंने विमेंस लैडर मैच में के अपनने प्रतिद्वंद्वी को करारा जवाब दिया। उन्होंने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि,
“ज़ेलिना मनी इन द बैंक विजेता के रूप में तैयार हो रही है क्योंकि यह उतना ही करीब है जैसी वह कभी भी बेहद विडंबनापूर्ण होगी
साथ ही उसका सर्वश्रेष्ठ कॉसप्ले”।
Zelina dressing up as the Money In The Bank winner because this is as close as she’ll ever be is HIGHLY ironic ✨
— LIV Morgan (@YaOnlyLivvOnce) July 17, 2021
Also her best cosplay https://t.co/u4HCNlCtsv
WWE Money in the Bank 2021: लिव मॉर्गन लैडर मैच जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं
सालों की मेहनत के बाद आखिरकार मॉर्गन को वह मौका मिल ही गया। जिसकी उन्हें तलाश थी। लैडर मैच जीतना एक सिंगल प्रतियोगी के रूप में उनके करियर को आगे बढ़ाएगा और उनके विमेंस चैंपियनशिप जीतने के मौके को भी सुनिश्चित करेगा। लिव मॉर्गन हाल के दिनो में डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स की पसंद बनती जा रही हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वह अपने फैंस को निराश नहीं करेंगी और विमेंस मनी इन द बैंक लैडर को जीतेंगी।