WWE Money in the Bank 2021: ये 4 सुपरस्टार इस पीपीवी इवेंट में होंगे बाकियों से अलग, जानिए क्या है इन सभी में खास
WWE Money in the Bank 2021- ये 4 सुपरस्टार इस पीपीवी इवेंट में होंगे बाकियों से अलग, जानिए क्या है इन सभी…

WWE Money in the Bank 2021- ये 4 सुपरस्टार इस पीपीवी इवेंट में होंगे बाकियों से अलग, जानिए क्या है इन सभी में खास:डब्ल्यूडब्ल्यूई मनी इन द बैंक (WWE Money in the Bank) पे-पर-व्यू रविवार 18 जुलाई को फोर्ट वर्थ, टेक्सास में डिकीज एरिना में होने वाला है। इस पीपीवी का मैच कार्ड अब पूरा हो चुका है। जिसमें से कई सुपरस्टार्स लाइव ऑडियंस के सामने अपनी परफॉर्मेंस देंगे। लेकिन इन सभी डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार्स (WWE Superstar) में से चार सुपरस्टार्स हैं जो बाकियों से अलग हो सकते हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो सुपरस्टार।
WWE Money in the Bank 2021: Liv Morgan
लिव मॉर्गन इस समय डब्ल्यूडब्ल्यूई फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। आज रात के डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन के बैकस्टेज इंटरव्यू में उन्हें फैंस के द्वारा मिले सपोर्ट से ऐसा लगता है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई फैंस चाहते हैं कि इस साल विमेंस मनी इन द बैंक की विनर वहीं बने और आगे चलकर चैंपियनशिप भी जीतें।
लिव इस समय पर अपने करियर के चरम पर हैं और वह मनी इन द बैंक ब्रीफेकस जीतकर अपने करियर में आगे बढ़ाना चाहेंगी। लेकिन यह तो इस रविवार को ही पता चलेगा कि लिव मॉर्गन विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच को जीत पाती हैं या नहीं।
WWE Money in the Bank 2021: Roman Reigns
ट्राइबल चीफ इस रविवार को डब्ल्यूडब्ल्यूई मनी इन द बैंक में अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।। एज के साथ उनका झगड़ा हफ्ते दर हफ्ते बढ़ता ही जा रहा है। डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन पर आज रात एज ने उसे स्टील रॉड के साथ एक क्रिप्लर क्रॉस-फेस में रोमन रैंस को लॉक किया दिया। जिसके बाद हैड ऑफ द टेबल टेप आउट करने के लिए मजबूर हो गए।
रोमन के इस तरह से टैप करने के करने के बाद एज की संभावनाएं इस मैच को जीतने के लिए बढ़ गई हैं। लेकिन जिमी और जे उसो के होते हुए रोमन को हराना मुश्किल है।ऐसे में इन दोनों की मदद से रोमन अपने यूनिवर्सल टाइटल को बरकरार रख सकते हैं।
WWE Money in the Bank 2021: Edge
एज जब से स्मैकडाउन में वापस लौटे हैं तब ही से हर हफ्ते रोमन रैंस को अपमानित करते हैं। उन्होंने आज डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन पर यूनिवर्सल चैंपियन क्रिप्लर क्रॉस फेस लगाकर बता दिया है कि ब्लू ब्रांड में उनसे टक्कर लेने वाला कोई सुपरस्टार अब आ चुका है।
रेसलमेनिया 37 के बाद दूसरी बार एज ने रोमन को सबमिशन मूव में लॉक किया। इस सब्मिशन मूव की वजह से ट्राइबल चीफ को रिंग में टैप भी करना पड़ा। एज के इस खतरनाक अंदाज को देखकर लगता है कि वह इस बार मनी इन द बैंक में रोमन रैंस के यूनिवर्सल रन को खत्म कर देंगे।
WWE Money in the Bank 2021:: Bobby Lashley
WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने पिछले हफ्ते डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ में आखिरकार अपने जोन को देखा। रॉ के ऑफ-एयर होने से पहले उन्होंने अपने चेहरे पर जो छाप छोड़ी, उससे ऐसा लग रहा था कि हमें बॉबी लैश्ले का घातक पक्ष वापस मिल गया है।
यह कोफी किंग्स्टन के लिए बुरी खबर हो सकती है, जो रविवार को ऑल-माइटी डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन को चुनौती देंगे। बॉबी के इस रूप को देखकर ऐसा लगता है कि वह न केवल कोफी को बल्कि अब अपने सामने किसी भी सुपरस्टार को नहीं टिकने देंगे।