WWE Money in the Bank 2021: Tamina होंगी विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच की आखिरी प्रतियोगी, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया ऑफिशियल
WWE Money in the Bank 2021- Tamina होंगी विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच की आखिरी प्रतियोगी, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया ऑफिशियल:स्मैकडाउन…

WWE Money in the Bank 2021- Tamina होंगी विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच की आखिरी प्रतियोगी, डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया ऑफिशियल:स्मैकडाउन विमेंस टैग टीम चैंपियन टमिना (Smackdown Women’s Champion Tamina) स्मैकडाउन की तरफ से डब्ल्यूडब्ल्यूई विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच की आखिरी और अंतिम प्रतियोगी होंगी। इस बात की घोषणा डब्ल्यूडब्ल्यूई के द्वारा आज की गई है। जिसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ (WWE RAW) की तरफ से असुका, निक्की ए.एस.एच, नाओमी, एलेक्सा ब्लिस और डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन (WWE Smackdown) की तरफ से लिव मॉर्गन, ज़ेलिना वेगा और नताल्या के साथ अब टमिना भी इस लैडर मैच का हिस्सा बन गईं हैं।
WWE Money in the Bank 2021: टमिना के लैडर मैच में शामिल होने की खबर डबब्ल्यूडबल्यूई ने ट्वीटर के जरिए दी
डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से आज एक ट्वीट पर एक पोस्ट को शेयर किया गया। जिसमें मनी इन द बैंक लैडर मैच की सभी महिला प्रतियोगियों के साथ टमिना भी नजर आ रही थीं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से लिखा गया कि”#MITB लैडर मैच की फिल्ड अब पूरी तरह से सेट है! डब्ल्यूडब्ल्यूई विमेंस टैग टीम चैंपियन @TaminaSnuka इस रविवार को इस एक्शन में हिस्सा लेंगी!”
The field for the #MITB Ladder Match is now set! WWE Women’s Tag Team Champion @TaminaSnuka will take part in the action this Sunday!
— WWE (@WWE) July 15, 2021
👉 https://t.co/2c4ZQANWpm pic.twitter.com/xsaV4BmUri
WWE Money in the Bank 2021: इस मैच में टमिना की क्या संभावनाएं हैं?
मनी इन द बैंक लैडर मैच में टमिना (Tamina) नई नहीं हैं। वह पहले भी विमेंस लैडर मैच पीपीवी में शामिल हो चुकी हैं और वह इस मैच के बारे में अच्छी तरह से जानती हैं। वह इस मैच में लिव मॉर्गन, निक्की ए.एस.एच, ज़ेलिना वेगा और नाओमी के साथ एक सरप्राइज़ पैकेज हो सकती हैं। इसलिए पहले से ही उनके बारे में कोई भी धारणा बना लेना एक अच्छा विचार बिल्कुल भी नहीं होगा।
WWE Money in the Bank 2021: मनी इन द बैंक का अपडेटेड मैच कार्ड
यहां मनी इन द बैंक पीपीवी यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में 18 जुलाई और भारत में इसका प्रसारण 19 जुलाई को होगा। मनी इन द बैंक का पूरा मैच कार्ड नीचे दिया गया है।
- रॉ विमेंस चैंपियनशिप- शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ले (C)
- यूनिवर्सल चैंपियनशिप- एज vs रोमन रेंस (C)
- डब्ल्यूडब्ल्यूई चैम्पियनशिप- कोफी किंग्स्टन vs बॉबी लैश्ले (C)
- रॉ टैग टीम चैंपियनशिप- द वाइकिंग रेडर्स vs ओमोस vs एजे स्टाइल्स (C)
- विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच- एलेक्सा ब्लिस vs नाओमी vs लिव मॉर्गन vs निक्की क्रॉस vs असुका vs जेलिना वेगा vs नताल्या vs टमिना
- मेन्स मनी इन द बैंक लैडर मैच- ड्रयू मैकइंटायर vs रिडल vs बिग ई vs रिकोशे vs केविन ओवन्स vs जॉन मॉरिसन vs सैथ रोलिंस vs शिंस्के नाकामुरा