WWE Money in the Bank 2021: क्या Baron Corbin बनने जा रहे हैं मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा, जानें यहां

WWE Money in the Bank 2021- क्या Baron Corbin बनने जा रहे हैं मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा, जानें…

WWE Money in the Bank 2021: क्या Baron Corbin बनने जा रहे हैं मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा, जानें यहां
WWE Money in the Bank 2021: क्या Baron Corbin बनने जा रहे हैं मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा, जानें यहां

WWE Money in the Bank 2021- क्या Baron Corbin बनने जा रहे हैं मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा, जानें यहां:डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन (WWE Smackdown) में शिंसुके नाकामुरा ( Shinsuke Nakamura) के हाथों अपना ताज गंवाने के बाद से ही बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) का बुरा वक्त शुरू हो गया था। जिसके बाद हर हफ्ते वह अपने लिए किसी न किसी मदद से मांगते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन अब पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के बारे में एक नई खबर सामने निकलकर आ रही है। जिसके अनुसार ड्राफ्टकिंग्स वेबसाइट द्वारा कॉर्बिन को मनी इन द बैंक लैडर मैच के हिस्से के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

लेकिन शिंसुके नाकामुरा पहले ही मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। वहीं नाकामुरा के अलावा मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए क्वालिफाई कर चुके सभी प्रतियोगियों की घोषणा डब्यूडब्ल्यूई के द्वारा पहले ही कर दी गई है। WrestleVotes ने इस ट्वीट को लेकर कहा है कि DraftKings वेबसाइट पर लैडर मैच में कॉर्बिन के शामिल होने को लेकर कई सवाल हैं।

ये भी पढ़ें-  WWE Money in the Bank 2021: ये 4 सुपरस्टार इस पीपीवी इवेंट में होंगे बाकियों से अलग, जानिए क्या है इन सभी में खास

ड्राफ्टकिंग्स वेबसाइट पर नाकामुरा को मैन मनी इन द बैंक लैडर मैच के प्रतियोगियों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया,जिससे यह सवाल उठता है कि क्या वे कुछ ऐसा जानते हैं जिसे सार्वजनिक रूप से जारी नहीं किया गया है।

पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में नाकामुरा से हारने के बाद से बैरन कॉर्बिन लैडर मैच के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए थे। कॉर्बिन ने स्पष्ट किया कि उन्हें कर्जों का भुगतान करने के लिए मैच जीतने की जरूरत है लेकिन वह पिछले हफ्ते नए राजा को नहीं हरा पाए।

क्या यह वेबसाइड के द्वारा की गई एक गलती है या रविवार की रात को मैच में अंतिम समय पर कोई बदलाव होना तय है? क्या बैरन कॉर्बिन को वह मौका मिलेगा जिसकी उन्हें हाल के हफ्तों में तलाश थी और क्या उन्हें मनी इन द बैंक लैडर मैच में जोड़ा जाएगा? यह सब तो रविवार की रात को ही पता चलेगा। लेकिन अगर बैरन कॉर्बिन इस मैच का हिस्सा बनते हैं तो यह डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स के लिए एक बहुत बड़ा सरप्राइज होगा।

WWE Money in the Bank 2021: कल स्मैकडाउन के एपिसोड में दिखाई दिए थे बैरन कॉर्बिन

पूर्व मनी इन द बैंक विजेता स्मैकडाउन के कल रात के एपिसोड में दिखाई दिए, जहां उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने “कॉर्बिनफंड” शुरू किया था जो गोफंडमे के समान था और यह फंड उनके कुछ बिलों का भुगतान करने के लिए उनकी मदद करेगा।

कॉर्बिन द मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा नहीं थे, इसका मतलब था कि उन्हें अतिरिक्त आय की आवश्यकता थी और उम्मीद थी कि डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स उनकी मदद करेगा।

लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी मिनट में डब्ल्यूडब्ल्यूई के द्वारा इस मैच में कोई बदलाव होता है या नहीं और क्या बैरन कॉर्बिन को इस लैडर मैच में शामिल किया जाता है या नहीं।

 

Share This: