WWE Monday Night Raw Predictions: कोफी किंग्सटन और ड्रयू मैकइंटायर का फिर होगा आमना सामना,इंटरजेंडर मैच में रेजिनाल्ड का साथ दे सकती हैं ये सुपरस्टार,जानिए कल रॉ में क्या होगा धमाल
WWE Monday Night Raw Predictions- कोफी किंग्सटन और ड्रयू मैकइंटायर का फिर होगा आमना सामना,इंटरजेंडर मैच में रेजिनाल्ड का साथ दे सकती…

WWE Monday Night Raw Predictions- कोफी किंग्सटन और ड्रयू मैकइंटायर का फिर होगा आमना सामना,इंटरजेंडर मैच में रेजिनाल्ड का साथ दे सकती हैं ये सुपरस्टार,जानिए कल रॉ में क्या होगा धमाल:डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ (WWE RAW) में इस बार तीन बड़े मैचों की घोषणा हो चुकी है। जिसमें कोफी किंग्सटन और ड्रयू मैकइंटायर के मैच का ऐलान पहले ही हो चुका था। वहीं अब रॉ में इंटरजेंडर मैच (Intergender Match) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के मैच का भी ऐलान हो चुका है। लेकिन क्या हो सकता है इन मैचों में इस बार आइए जानते हैं…
WWE Monday Night Raw Predictions Kofi Kingston vs Drew McIntyre
पिछले हफ्ते रॉ में कोफी किंग्स्टन और ड्रयू मैकइंटायर के बीच में मैच देखने को मिला था। जहां जीतने वाले को हैल इन ए सैल में बॉबी लैश्ले के साथ डब्ल्यूडबल्यूई चैंपियनशिप के लिए मौका मिलता। लेकिन इस मैच के बीच में बॉबी लैश्ल ने दखल दे दिया था। जिसके बाद इस रेफरी ने इस मैच को रद्द कर दिया। इस मैच के रद्द होने के बाद कोफी और ड्रयू मैकइंटायर दोनों ही एडम पीयर्स के पास गए।
Who is going to #HIAC to challenge the All Mighty #WWEChampion @fightbobby?@DMcIntyreWWE & @TrueKofi collide in a high-stakes encounter tomorrow night on #WWERaw! pic.twitter.com/ucMEu1783Q
— WWE (@WWE) May 30, 2021
जिसके बाद एडम पीयर्स ने कोफी और मैकइंटायर को इस हफ्ते के लिए मैच दिया और साथ ही यह भी कहा की बॉबी लैश्ले और एमवीपी इस मैच में दखल नहीं देंगे और अगर वो ऐसा करते हैं तो उन्हें बिना सैलरी के 90 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा।
अगर इस मैच की बात की जाए तो इस मैच में हमें बॉबी और एमवीपी के अलावा किसी और रेसलर की दखल अंदाजी देखने को मिल सकती है और इस मैच को कोफी जीतते हुए दिखाई दे सकते हैं।वहीं इस बार हैल इन ए सैल में कोफी और बॉबी का मैच भी डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप के लिए हो सकता है।
WWE Monday Night Raw Predictions Randy Orton will face Xavier Woods
जेवियर वुड्स और रैडी ऑर्टन के बीच में इस मुकाबले की घोषणा हाल ही में कि गई है। पिछले हफ्ते जेवियर ने रिडल के साथ मुकाबला किया था। इस मैच में रिडल ने जेवियर को आरकेओ लगाकर पिन किया था और जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार खुद आरकेओ के फिनिशर रैंडी ऑर्टन जेवियर वुड्स का सामना करेंगे। जेवियर और रैंडी के बीच में फ्यूड उस समय से चल रही है।
Dear RANDY, How are you? I am doing well, I missed you a lot last week on RAW and I can’t wait to see you again tomorrow night and stare into your beautiful eyes once again
— matthew riddle (@SuperKingofBros) May 30, 2021
Sincerely,
Your Little Viper Bro https://t.co/83Y70bXmLr
जब जेवियर ने कोफी और रैंडी के मैच में दखल दिया था। जिसकी वजह से रैंडी को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस हफ्ते रैंडी को जेवियर से बदला लेने का मौका मिलेगा। अगर इस मैच की बात की जाए तो इस मैच में रैंडी ऑर्टन का पलड़ा ज्यादा भारी दिखता है और वह इस मैच को जीतते हुए नजर आ सकते हैं।
WWE Monday Night Raw Predictions AJ Styles & Omos vs Elias & Jaxson Ryker Tag Team Championship
एजे स्टाइल्स और जेक्सन रॉयकर के बीच में पिछले हफ्ते मैच हमें मैच देखने को मिला था।जहां इलायस ने इस मैच में दखल दिया था और जाकर बैरिकेड के पीछे छिप गए थे। जिन्हें रेफरी देख नहीं पाए थे। इस मैच में इलायस के दखल देने की वजह से एजे स्टाइल्स को हार का सामना करना पड़ा था।
#TagTeamWeek kicks off in a huge way on the red brand as @AJStylesOrg & @TheGiantOmos put the #WWERaw #TagTeamTitles on the line against @IAmEliasWWE & @JaxsonRykerWWE tomorrow night!https://t.co/ipGqlDmTxq pic.twitter.com/hxVPhRRueY
— WWE (@WWE) May 30, 2021
इस मैच के बाद ओमोस ने इलायस पर हमला कर दिया था। जिसके बाद इलायस को काफी चोट भी आई थी। इस हफ्ते हमें एक टैग टीम मैच देखने को मिलेगा जहां इलायस और जेक्सन रॉयकर मिलकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और ओमोस का सामना कर सकते हैं। अगर इस मैच की बात की जाए तो इस मैच में ओमोस और एजे स्टाइल्स आसानी से अपने टैग टीम टाइटल्स को बचा लेंगे।
WWE Monday Night Raw Predictions Reginald vs Shayna Baszler
यह एक इंटरजेंडर मैच होगा जहां शायना बास्जलर का मुकाबला रेजिनाल्ड के साथ होगा। रॉ के पिछले एपिसोड में निया जैक्स और शायना बास्जलर का मुकाबला विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टमिना और नताल्या से हुआ था। शायना ने मैच से पहले ही रेजिनाल्ड को इस मैच से दूर रहने के लिए कहा था। लेकिन रेजिनाल्ड ने इस मैच में दखल दिया था। जिसकी वजह से शायना का ध्यान भटक गया था और निया और शायन एक बार फिर से विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को हार गए थे। इसके बाद शायना रेजिनाल्ड को इस हफ्ते मैच के लिए चैलेंज किया था।
TOMORROW NIGHT on #WWERaw@QoSBaszler has the opportunity to take out her frustrations on @ReginaldWWE in a one-on-one encounter! pic.twitter.com/IFFy0kUyi2
— WWE (@WWE) May 30, 2021
जिसके बाद इस मैच की ऑफिशियल घोषणा कर दी गई थी। अगर इस मैच की बात की जाए तो इस मैच से हमें निया जैक्स शायना बास्जलर के बीच में एक नई स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है। क्योंकि इस मैच में निया रेजिनाल्ड की मदद करती हुई नजर आ सकती हैं और शायना इस मैच को हार सकती हैं। जिसकी वजह से निया और शायना के बीच में फ्यूड शुरू हो सकती है और साथ ही इन दोनों का मैच हमें हैल इन ए सैल में भी देखने को मिल सकता है।