WWE: डब्ल्यूडब्ल्यूई में फिर से लौटेगी लाइव ऑडियंस,कंपनी ने की 25 शहरों के टूर की घोषणा
WWE- डब्ल्यूडब्ल्यूई में फिर से लौटेगी लाइव ऑडियंस,कंपनी ने की 25 शहरों के टूर की घोषणा:डब्ल्यूडब्ल्यूई ने आधिकारिक तौर पर अपने लाइव…

WWE- डब्ल्यूडब्ल्यूई में फिर से लौटेगी लाइव ऑडियंस,कंपनी ने की 25 शहरों के टूर की घोषणा:डब्ल्यूडब्ल्यूई ने आधिकारिक तौर पर अपने लाइव इवेंट्स की घोषणा कर दी है। जहां पर एक बार फिर से फैंस की वापसी देखी जाएगी। कंपनी ने बताया है कि उनका यह दौरा 25 शहरों का होगा। जो 16 जुलाई को टेक्सास के ह्यूस्टन में टोयोटा सेंटर में लाइव स्मैकडाउन (Smackdown) के साथ शुरू होगा। वहीं इसके अलावा डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अपने हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) पे-पर-व्यू के बाद होने वाले इवेंट मनी इन द बैंक (Money in The Bank) की तारीख का भी ऐलान कर दिया है।
मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू रविवार 18 जुलाई को फोर्ट वर्थ, TX में डिकीज़ एरिना में होगा वहीं 19 जुलाई को डलास, TX में अमेरिकन एयरलाइंस सेंटर से एक लाइव रॉ आयोजित किया जाएगा। इन तीनों शो के टिकट इस बुधवार 26 मई को सुबह 11 बजे ईटी से लिए जा सकेंगे। डब्ल्यूडब्ल्यूई आने वाले हफ्तों में बाकी टूर स्टॉप और ऑन सेल टिकट बिक्री की घोषणा भी करेगा।
WWE Live Events are back! A 25-city tour, including #WWERaw, #SmackDown and #MITB kicks off on July 16. https://t.co/52qKC9iRcV pic.twitter.com/4EAriULXqC
— WWE (@WWE) May 21, 2021
डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इस बात की घोषणा अपनी सोशल मीडिया साइट पर भी की है। जहां उन्होंने एक पोस्ट को शेयर किया है। जिसमें बॉबी लैश्ले,रोमन रैंस और बियांका ब्लेयर दिखाई दे रहे हैं और इसमें उन्होंने लिखा है कि” लाइव इवेंट वापस आ रहा है 25 शहरों के टूर के साथ,जिसमें रॉ,स्मैकडाउन और मनी इन द बैंक शामिल होंगे।
डब्ल्डब्ल्यूई के 25 शहरों इस शहरों के शेड्यूल का रन इस साल के मजदूर दिवस तक चलेगा। जो सोमवार 6 सितंबर को है। पिछले साल कोविड-19 के कारण मार्च 2020 के बाद से डब्ल्यूडब्ल्यूई का यह पहला टिकट वाला इवेंट होगा।
वहीं इसके अलावा हमें लाइव ऑडियंस रेसलमेनिया 37 में देखने को मिली थी। वहीं इसके बाद एक बार फिर से डबल्यू़डब्ल्यूई एरीना में फिर से हमें लाइव दर्शक देखने को मिलेंगे और मनी इन द बैंक रेसलमेनिया 27 के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई का बड़ा पे-पर-व्यू होगा।