WWE News: Hell in a Cell का ऑफिशियल थीम सांग हुआ रिलीज, कंपनी ने आज ही की है घोषणा
WWE News- Hell in a Cell का ऑफिशियल थीम सांग हुआ रिलीज, कंपनी ने आज ही की है घोषणा:डब्ल्यूडब्ल्यूई ई अपने ऩए…

WWE News- Hell in a Cell का ऑफिशियल थीम सांग हुआ रिलीज, कंपनी ने आज ही की है घोषणा:डब्ल्यूडब्ल्यूई ई अपने ऩए पे-पर-व्यू हैल इन ए सैल (Hell in a Cell PPV) की तैयारी में पूरी तरह से जुट गई है और आज डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से हैल इन ए सैल की ऑफिशियल थीम को भी रिलीज कर दिया गया है। जिसकी जानकारी खुद कंपनी के द्वारा दी गई है और सोशल मीडिया पर इसके लिए एक पोस्ट को भी शेयर किया। जिसमें इस ऑफिशियल थीम सांग (Official Theme Song) की पूरी जानकारी है।
हैल इन ए सैल की इस ऑफिशियल थीम का नाम स्ट्रेट टू हैल है और इसे डब्ल्यूडब्ल्यूई ई हॉल ऑफ फेम ओजी ऑजबॉर्न के द्वारा निर्मित किया गया है। जिसे एप्पल म्यूजिक और स्पोटीफाई पर सुना जा सकता है। डब्ल्यूडब्ल्यूई ऩे अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट को शेयर किया है। जिसमें उन्होंने इस ऑफिशियल थीम की एक एक तस्वीर को शेयर किया है और इसके साथ ही लिखा है कि”#HIAC के लिए इस आधिकारिक थीम गीत!”स्ट्रेट टू हेल” by@WWE हॉल ऑफ फेम @OzzyOsbourne
Dig this official theme song for #HIAC!
— WWE (@WWE) June 1, 2021
🎧 "Straight To Hell" by @WWE Hall of Famer @OzzyOsbourne @AppleMusic @Spotify pic.twitter.com/wgkse91fvd
हैल इन ए सैल का यह पीपीवी 20 जून 2021 को होगा। जिसके लिए अभी तक सिर्फ दो ही मैच की घोषणा की गई है। जिसमें से पहला मैच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा। जहां रिया रिप्ले का सामना द क्वीन शार्लेट फ्लेयर से होगा।
वहीं दूसरा मैच डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप के लिए होगा। जिसमें बॉबी लैश्ले का मुकाबला ड्यू मैकइंटायर के साथ होगा।इस बॉबी और ड्रयू के इस मैच की घोषणा आज ही की गई है। जहां आज ड्रयू मैकइंटायर को कोफी किंग्सटन को हराकर नंबर 1 कटेंडर बन गए और उनका मुकाबला अब हैल इन ए सैल में बॉबी लैश्ले के साथ डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप के लिए होगा।वहीं इसके अलावा अभी हैल इन ए सैल के लिए और भी मैचों की घोषणा होना अभी बाकी है।