WWE: Hell in a Cell की तारीख का हुए ऐलान, इस दिन होगा डबल्यूडब्ल्यूई का ये पे-पर-व्यू
WWE:-Hell in a Cell की तारीख का हुए ऐलान, इस दिन होगा डबल्यूडब्ल्यूई का ये पे-पर-व्यू:डब्ल्यूड्बल्यूई ने आज अपने अगले पे-पर-व्यू (Pay…

WWE:-Hell in a Cell की तारीख का हुए ऐलान, इस दिन होगा डबल्यूडब्ल्यूई का ये पे-पर-व्यू:डब्ल्यूड्बल्यूई ने आज अपने अगले पे-पर-व्यू (Pay Per View) का भी ऐलान कर दिया है। जो अगले महीने की 20 तारीख को होने वाला है और यह पे-पर-व्यू है हैल इन द सैल। जिसकी घोषणा आज रेसलमेनिया बैकलैश (Wrestlemania Backlash) के दौरान की गई है। इतना ही नहीं इसकी जानकारी डब्ल्यूडब्ल्यूई के द्वार ट्वीटर पर भी दी गई है। जहां हैल इन ए सैल की एक तस्वीर को पोस्ट किया गया है और इसके साथ इस पे-पर-व्यू की तारीख 20 जून लिखी हूई है।
हैल इन द सैल डब्ल़्यूडब्ल्यूई का जाना माना पे-पर-व्यू है। जो काफी सालों से होता आ रहा है। जहां रिंग को चारों और से स्टील कैज के द्वारा ढक दिया जाता है और इसमें दो रेसलर लड़ाई करते हैं। हैल इन ए सैल मैच के नियम के अनुसार जो भी रेसलर इस स्टील कैज से बाहर निकल जाता है या फिर अपने प्रतिद्वंदी पर पिन या सब्मिशन कर देता है। वह इस मैच को जीत जाता है।
👇👇 👇 #WMBacklash pic.twitter.com/XFsXhNO8wj
— WWE Network (@WWENetwork) May 17, 2021
इस पे-प-व्यू में रॉ और स्मैकडाउन के सभी टाइटल दांव पर लगते हैं। जहां उनके चैलेंजर्स को इन्हें जीतने का मौका मिलता है। वहीं अपने इस टाइटल को बचाने के लिए चैंपियन्स पर दवाब रहता है।
हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू को दर्शकों के द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। जो एक बार फिर से होने वाला है। जहां डब्ल्यूब्ल्यूई यूनिवर्स अपने पसंदीदा चैंपियन को टाइटल डिफेंड करते हुए देख सकते हैं और इस पे-पर-व्यू का आनंद ले सकते हैं।
रेसलमेेनिया बैकलैश के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई का यह पहला पे-पर-व्यू होगा। जिसमें जल्द ही मैचों का ऐलान भी होगा और एक बार फिर से रॉ और स्मैकडाउन के चैंपियन अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। जिसमें एक स्टील कैज मैच तो अवश्य ही देखने को मिलेगा।